जमीन नामांतरण के बदले रिश्वत ले रहे पटवारी को लोकायुक्त ने पकड़ा
मुरैना, 14 जून। मुरैना में एक किसान से जमीन के नामांतरण के बदले रिश्वत लेना पटवारी को भारी पड़ गया। किसान ने रिश्वत की शिकायत ग्वालियर लोकायुक्त में कर दी। इसके बाद ग्वालियर लोकायुक्त की टीम ने योजना बनाते हुए मंगलवार को पटवारी को ₹20000 की रिश्वत लेते हुए रंगे हाथों पकड़ लिया।

ग्वालियर लोकायुक्त को रघुवीर जाटव नाम के किसान ने शिकायत की थी। रघुवीर जाटव ने लोकायुक्त को बताया कि उसकी जमीन के नामांतरण के बदले उसके हल्के का पटवारी प्रदीप यादव ₹50000 की रिश्वत मांग रहा है।
लोकायुक्त की टीम ने पहले करवाई वॉइस रिकॉर्डिंग
किसान रघुवीर जाटव की शिकायत मिलने के बाद लोकायुक्त की टीम ने पहले पूरे मामले की जांच करवाई। लोकायुक्त की टीम ने किसान रघुवीर जाटव को एक वॉइस रिकॉर्डर दिया और इस वॉइस रिकॉर्डर में किसान और पटवारी के बीच हुई रिश्वत की बातचीत को रिकॉर्ड करवाया। इसके बाद लोकायुक्त की टीम ने पटवारी पर एफआईआर दर्ज कर ली।
योजना बनाते हुए रिश्वतखोर पटवारी को किया गिरफ्तार
एफआईआर दर्ज करने के बाद लोकायुक्त की टीम ने रिश्वतखोर पटवारी को गिरफ्तार करने की योजना बना ली। योजना के तहत किसान रघुनाथ जाटव रिश्वत की रकम ₹20000 लेकर मंगलवार को मुरैना पहुंच गया और यहां पटवारी के निवास स्थल पर पहुंचकर पटवारी को रिश्वत के ₹20000 थमा दिए।
रिश्वत लेते ही लोकायुक्त की टीम ने पटवारी को पकड़ा
जैसे ही पटवारी प्रदीप यादव ने रिश्वत के ₹20000 लिए तो तुरंत लोकायुक्त की टीम ने प्रदीप यादव को रंगे हाथों पकड़ लिया। लोकायुक्त की टीम का कहना है कि उन्होंने प्रदीप यादव को रिश्वतखोरी के मामले में पकड़ लिया है और अब मामले की जांच जारी है।
चंबल अंचल में लगातार सामने आ रहे हैं रिश्वतखोरी के मामले
पिछले कुछ समय से चंबल के भिंड और मुरैना में लगातार रिश्वतखोरी के मामले सामने आ रहे हैं। ग्वालियर लोकायुक्त की टीम द्वारा लगातार रिश्वतखोर अधिकारी और कर्मचारियों को पकड़ने की कार्यवाही की जा रही है। भिंड और मुरैना में सरकारी बाबू से लेकर पुलिसकर्मी तक रिश्वत लेते हुए लोकायुक्त की टीम द्वारा पकड़े जा चुके है
Comments
मुरैना चंबल रिश्वत लोकायुक्त किसान मध्यप्रदेश morena chambal bribe lokayukta farmer madhya pradesh madhya pradesh news
English summary
gwalior lokayukta cuaght patwari taking bribe for conversion in morena
Story first published: Tuesday, June 14, 2022, 16:24 [IST]
देश-दुनिया की ताज़ा ख़बरों से अपडेट रहने के लिए Oneindia Hindi के फेसबुक पेज को लाइक करें