मिर्जापुर न्यूज़ के लिए
नोटिफिकेशन ऑन करें  
Oneindia App Download

मुंबई से बिहार लौट रहे प्रवासियों को सड़क किनारे डंपर ने कुचला, तीन की गई जान

Google Oneindia News

मिर्जापुर। उत्तर प्रदेश में मिर्जापुर जिले के लालगंज थाना क्षेत्र के बसही स्थित राजमार्ग सात मठ के सामने गुरुवार की भोर में तीन बजे सो रहे बिहार के प्रवासियों को डंपर ने कुचल दिया। हादसे में दो की घटनास्थल पर और तीसरे की मंडलीय अस्पताल में मौत हो गई। चार लोग इनोवा गाड़ी में सो रहे थे। जो हादसे में बाल-बाल बच गए। सूचना पर जिले के आला अधिकारी मौके पर पहुंचे।

मुंबई से घर जा रहे थे वापस

मुंबई से घर जा रहे थे वापस

राजमार्ग सात से बिहार निवासी सात लोग इनोवा गाड़ी रिजर्व कर के मुंबई से घर वापस जा रहे थे। गुरुवार की रात गाड़ी लालगंज पहुंची तो इनोवा के चालक ने बसही स्थित मठ के सामने गाड़ी पटरी से उतारकर मठ से सटाकर खड़ा कर दिया। उसके बाद तीन लोग बाहर चादर फैलाकर और चार सवार गाड़ी में सो गए थे। तीन बजे भोर कंस्ट्रक्शन कंपनी डीवीएल की डंपर गाड़ी पत्थर लेकर कैंपर कार्यालय लालगंज से बसही जा रही थी।

डंपर ने सोते समय रौंदा

डंपर ने सोते समय रौंदा

रास्ते में डंपर अनियंत्रित होकर सड़क के किनारे सो रहे बिहार के निवासियों को रौंद दिया। उनकी चीखें सुनकर मठ लोग की नींद खुली। सूचना पर पहुंची पुलिस ने घटनास्थल पर देखा कि बिहार के गोपालगंज फैजुल्लापुर खोमारी गांव निवासी राजू सिंह 26 वर्ष व सौरभ कुमार 23 वर्ष की घटना स्थल मौत हो गई थी। घायल गोपालगंज खोमारी बैंकुठपुर निवासी अमित सिंह 30 वर्ष गंभीर रूप से घायल है। उसे उपचार के लिए मंडलीय अस्पताल भेजा।

गाड़ी में सोने वाले जिंदा बचे

गाड़ी में सोने वाले जिंदा बचे

मंडलीय अस्पताल से रेफर किए जाने के दौरान रास्ते मे उसकी मौत हो गई। गाड़ी में सो रहे वैशाली बाड़ी बराही राजापार्क गांव के विशाल कुमार 21 वर्ष, रोहित 22 वर्ष,विक्रम कुमार 27 वर्ष व फैजुल्लापुर के मुन्ना सिंह 40 वर्ष बाल बाल बच गए। मठ के महंत प्रमुख नरेंद्र गिरि ने पुलिस को सूचना दी। घटनास्थल पर आईजी पीयूष श्रीवास्तव, जिला अधिकारी सुशील कुमार पटेल, पुलिस अधीक्षक धर्मवीर सिंह मौके पर पहुंचे।

हरियाणा से सीतापुर को चले मजदूर परिवार के साथ इटावा सीमा पर हुआ दर्दनाक हादसाहरियाणा से सीतापुर को चले मजदूर परिवार के साथ इटावा सीमा पर हुआ दर्दनाक हादसा

Effect Of Cyclone Amphan In West Bengal And Odisha
Comments
English summary
Three killed when vehicle hit workers returning home
देश-दुनिया की ताज़ा ख़बरों से अपडेट रहने के लिए Oneindia Hindi के फेसबुक पेज को लाइक करें
For Daily Alerts
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X