Mirzapur में घर के कोने में बैठा था विशालकाय अजगर, डंडे और रस्सियों की मदद से पकड़ा गया
Mirzapur जिले के जिगना थाना क्षेत्र के मिश्रपुर गांव में एक पुराने घर के कोने में आज अजगर छुप कर बैठा हुआ था। घर में अजगर कैसे आया और कोने तक कैसे पहुंच गया इसके बारे में परिजनों को कोई जानकारी नहीं थी। अजगर देखने के बाद वहां हड़कंप मच गया। कुछ लोग उसका वीडियों और फोटो बनाने लगे, बाद में लोगों ने वन विभाग को सूचना दिया और वन विभाग की टीम वहां पहुंची तो कड़ी मशक्कत कर अजगर को काबू में किया गया।

कूड़ा फेंकने गए तो हुई जानकारी
मिश्रपुर गांव में विजय शंकर सोनकर का मकान है। मकान के बगल में ही एक पुराना मकान है और उसी मकान में विजय शंकर और उनके आसपास के लोग कूड़ा करकट फेंकते हैं। गुरुवार को वहीं पर किसी तरह एक अजगर पहुंच गया। सुबह में जब विजय शंकर के घर की महिलाएं कूड़ा फेंकने गईं तो वहां पर अजगर को देखकर हैरान रह गई। महिलाएं चिल्लाने लगी उसके बाद विजय शंकर और आसपास के लोग एकत्र हुए। लोग लाठी-डंडे से जब कूड़ा करकट हटाए तो वहां विशालकाय अजगर देखकर दंग रह गए। वहां मौजूद कुछ लोग उसका फोटो और वीडियो बनाने लगे।
कड़ी मशक्कत कर टीम ने अजगर को पकड़ा
विजय शंकर और उनके घर वालों द्वारा वन विभाग की टीम को सूचना दिया गया। सूचना मिलने के बाद वन विभाग की टीम मौके पर पहुंची वन कर्मियों ने रस्सी और लाठी डंडे के सहारे उसे काबू में किया। उसके बाद किसी तरह अजगर को प्लास्टिक की बोरी में भरा गया और उसे लेकर वन कर्मी जंगल में छोड़ने के लिए चले गए। अजगर पकड़े जाने के बाद वहां पर मौजूद लोगों ने राहत की सांस ली। ग्रामीणों ने बताया कि अजगर कहां से और कैसे आया था इसके बारे में उन्हें कोई जानकारी नहीं थी।
Mirzapur के बैधा गांव में पहुंचा मगरमच्छ, ट्रैक्टर ट्राली पर लादकर बैराज में छोड़ा गया