मिर्जापुर न्यूज़ के लिए
नोटिफिकेशन ऑन करें  
Oneindia App Download

मिर्जापुर: 16 अगस्त से लापता तीन बहनों के जंगल में मिले कंकाल, मां अब भी है फरार

मिर्जापुर: 16 अगस्त से लापता तीन बहनों के जंगल में मिले कंकाल, मां अब भी है फरार

Google Oneindia News

मिर्जापुर, 23 सितंबर: सनसनीखेज खबर उत्तर प्रदेश के मिर्जापुर जिले से है। यहां पिछले 16 अगस्त को अपनी मां के साथ निकली तीन बहनों के कंकाल हलिया थाना क्षेत्र के हर्रा जंगल में बरामद हुए है। कंकाल मिलने की सूचना पर पहुंची पुलिस ने जांच पड़ताल शुरू कर दी है। हालांकि, उनकी मां अभी फरार है। वहीं, जंगल में तीन बालिकओं का शव मिलने के बाद से इलाके में सनसनी है।

Mirzapur: Skeletons of three sisters missing since August 16 found in the forest

क्या है पूरा मामला
यह मामला मिर्जापुर जिले के हलिया थाना क्षेत्र का है। प्राप्त समाचार के मुताबिक, बेलाही गांव निवासी देवीदास कोल ने दो शादियां की हैं। पहली पत्नी फगुनी से तीन पुत्र और दूसरी पत्नी सीमा से एक पुत्री हुई थी। सीमा के पहले पति की मौत हो गई थी। सीमा को पहले पति से दो पुत्रियां थीं। देवीदास और सीमा तीन पुत्रों और तीन पुत्रियों के साथ रहते थे। 16 अगस्त को देवीदास किसी काम से घर से निकला था। उस दिन सीमा तीनों पुत्रियों गोलू (12) मुनिया (10) और ममता(8) को साथ लेकर निकल गई।

सीमा ने बताया इंदौर आई हूं मजदूरी करने
देवीदास की मानें तो काफी तलाशने के बाद उनका कुछ पता न चला। जिसके बाद उसने पत्नी सीमा को फोन किया और पूछा तो उसने बताया कि वह मजदूरी करने इंदौर आई है। इसके बाद रक्षाबंधन पर 22 अगस्त को सीमा अपने मायके बेलगवा सुखड़ा पहुंच गई। लड़कियों को साथ न देखकर उसके भाई रमाकांत ने पूछा तो सीमा ने बताया कि इंदौर में एक महिला के घर पर छोड़कर आई है। रमाकांत अपने जीजा देवीदास के साथ इंदौर गया पर लड़कियां नहीं मिलीं। इसके बाद सीमा घर आ गई। मंगलवार को चरवाहों ने सीमा के भाई रमाकांत को हर्रा जंगल में कंकाल मिलने की सूचना दी।

ये भी पढ़ें:- सीएम योगी के 23 हजार करोड़ के ड्रीम प्रोजेक्ट में आई दरार, अखिलेश ने कहा- निर्माण में हुआ भ्रष्टाचारये भी पढ़ें:- सीएम योगी के 23 हजार करोड़ के ड्रीम प्रोजेक्ट में आई दरार, अखिलेश ने कहा- निर्माण में हुआ भ्रष्टाचार

पुलिस ने कब्जे में लिया कंकाल
रमाकांत ने जीजा देवीदास को इसकी जानकारी दी। देवीदास मंगलवार की शाम जंगल में गया तो उसे छाता और कंकाल मिले। कपड़ों से उसने पुत्रियों की शिनाख्त की। छाता लेकर वह पत्नी सीमा के पास गया तो वह साथ नहीं आई। इसके बाद मौका देखकर वह भाग गई। सूचना पर पुलिस ने कंकाल कब्जे में ले लिए। लालगंज के सीओ उमाशंकर सिंह ने बताया कि फॉरेंसिंक टीम के साथ जांच पड़ताल की गई। तीनों कंकाल पोस्टमार्टम के लिए भेज दिए गए है। पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद मौत के कारण की पुष्टि होगी। देवीदास की तहरीर पर पुलिस मुकदमा दर्ज कर पड़ताल में जुटी है। बालिकाओं की मां फरार है। फिलहाल हत्या के कारणों का पता नहीं चल सका है।

Comments
English summary
Mirzapur: Skeletons of three sisters missing since August 16 found in the forest
देश-दुनिया की ताज़ा ख़बरों से अपडेट रहने के लिए Oneindia Hindi के फेसबुक पेज को लाइक करें
For Daily Alerts
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X