मिर्जापुर न्यूज़ के लिए
नोटिफिकेशन ऑन करें  
Oneindia App Download

डिप्टी चीफ प्रॉक्टर ने बीएचयू में लगी शाखा में उखाड़ा संघ का झंडा, छात्रों के विरोध पर माफी के बाद देना पड़ा इस्तीफा

Google Oneindia News

मिर्जापुर। बीएचयू के बरकछा स्थित राजीव गांधी दक्षिणी परिसर में मंगलवार की सुबह लगी संघ की शाखा का झंडा उखाड़े जाने से संघ के कार्यकर्ता और छात्र आक्रोशित हो गए। आक्रोशित छात्र प्रशासनिक भवन के सामने चीफ प्रॉक्टर के इस्तीफे की मांग को लेकर धरने पर बैठ गए। डिप्टी चीफ प्रॉक्टर ने इस्तीफा देते हुए झंडा उखाड़ने की गलती स्वीकार की। मौके पर पहुंची देहात कोतवाली पुलिस ने दोनों पक्षों से बात कर मामला शांत कराया।

bhu chief deputy proctor force resigned after students protest over rss flag removal

छात्रों का आरोप जानबूझ कर उखाड़ा झंडा

छात्रों ने बताया कि वह रोज की तरह दक्षिणी परिसर के खेल मैदान में झंडा लगाकर संघ की शाखा लगाए थे। सभी लोग भ्रामरी प्राणायाम कर रहे थे। प्राणायाम कर रहे छात्रों की आंख बंद थी। इस दौरान डिप्टी चीफ प्रॉक्टर किरण दामले ने संघ के झंडे को उखाड़ दिया। इसका विरोध जताया गया तो डिप्टी चीफ प्रॉक्टर ने कहा कि कोई भी झंडा नहीं लगेगा। डिप्टी चीफ प्रॉक्टर ने झंडे का अपमान किया है। उन्होंने छात्रों के साथ दुर्व्यवहार भी किया। छात्रों की सूचना पर प्रांत कार्यवाहक सोहन भी मौके पर पहुंचे। उन्होंने कहा कि बीएचयू साउथ कैंपस और मेन कैंपस में सालों से संघ की शाखा लग रही है। संघ के झंडे को उखाड़ना संघ का अपमान है। कार्रवाई की मांग के लिए एसपी से मिलेंगे। कोर्ट भी जाएंगे।

मैदान के रास्ते में लगा था झंडा तो हटाया

डिप्टी चीफ प्रॉक्टर किरण दांबले ने बताया कि खेल मैदान के रास्ते में झंडा लगा था। इस पर छात्रों से झंडा हटाने हटाने के लिए कहा गया। छात्रों को योगा करने से नहीं रोका गया। माहौल को देखते हुए झंडा निकाला गया। बिना झंडे के योग करने को कहा गया। छात्र इस्तीफे को लेकर अड़े थे तो इस्तीफा लिखकर चीफ प्रॉक्टर को भेजा गया है। मौके पर पहुंचे देहात कोतवाल अभय सिंह ने दोनों पक्षों से बात कर धरना समाप्त कराया। बताया कि झंडा हटाने को लेकर विवाद हुआ था। डिप्टी चीफ प्रॉक्टर ने झंडा निकाले जाने पर माफी मांग ली है। उन्होंने बताया कि उनको झंडे के विषय में जानकारी नहीं थी। फिलहाल, मामला शांत हो गया।

चिन्मयानंद ने 75 लाख का फ्लैट और कार नहीं दी, इसलिए बना वीडियो: SIT की चार्जशीट में खुलासेचिन्मयानंद ने 75 लाख का फ्लैट और कार नहीं दी, इसलिए बना वीडियो: SIT की चार्जशीट में खुलासे

Comments
English summary
bhu chief deputy proctor force resigned after students protest over rss flag removal
देश-दुनिया की ताज़ा ख़बरों से अपडेट रहने के लिए Oneindia Hindi के फेसबुक पेज को लाइक करें
For Daily Alerts
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X