मेरठ न्यूज़ के लिए
नोटिफिकेशन ऑन करें  
Oneindia App Download

मेरठः ' सिंघम ' के नाम से मशहूर दारोगा ने टेंपो चालक को मारा थप्पड़ तो युवक ने खुद में लगा ली आग

Google Oneindia News

मेरठ। उत्तर प्रदेश के मेरठ जिले से पुलिस विभाग की कार्यशैली पर सवालिया निशान लगाने वाला मामला सामने आया है, जहां टीपी नगर क्षेत्र में पुलिस की उगाही का विरोध करने पर दबंग दारोगा द्वारा तमाचा जड़ने से आहत एक टेंपो चालक ने बीच सड़क पर खुद को आग लगा लिया। जिसके बाद गुस्साई पब्लिक में दरोगा के साथी पुलिसकर्मी को पकड़कर उसकी जमकर पिटाई की। घटना में बुरी तरह से जले हुए टेंपो चालक को दिल्ली के लिए रेफर किया गया है।

दारोगा हुआ निलंबित

दारोगा हुआ निलंबित

उधर, इस घटना के बाद होती पुलिस की फजीहत को देख, जहां कप्तान ने आरोपी दरोगा को निलंबित कर दिया है। वहीं, भाजपा के पूर्व प्रदेश अध्यक्ष ने पूरे मामले में कड़ी कार्रवाई की बात कही है। दरअसल, मलियाना निवासी अश्वनी मलियाना पुल से बागपत अड्डे तक टेंपो चलाता है।

पीड़ित चालक से की उगाही की कोशिश

पीड़ित चालक से की उगाही की कोशिश

अश्वनी के भाई प्रशांत ने बताया कि सोमवार को उसका भाई अश्वनी अपना टेंपो लेकर मलियाना पुल पर खड़ा था। प्रशांत का आरोप है कि इसी दौरान वहां पहुंचे सिंघम के नाम से मशहूर टीपी नगर थाने के दरोगा राजदेव सिंह ने टेंपो चालकों से उगाही शुरू कर दी।

घटना के बाद व्यापारियों का गुस्सा भड़का

घटना के बाद व्यापारियों का गुस्सा भड़का

इसी बीच अश्वनी ने दरोगा का विरोध किया तो दबंग दारोगा ने अश्वनी को मां-बहन की गाली बकते हुए बीच सड़क पर उसे कई तमाचे जड़ दिए। जिससे आहत होकर अश्वनी ने खुद पर तेल छिड़ककर आग लगा ली। आग के बीच घिरे टेंपो चालक को बीच सड़क पर इधर-उधर दौड़ते देख क्षेत्र के व्यापारियों में हड़कंप मच गया। उन्होंने जैसे-तैसे युवक के शरीर में लगी आग बुझाई। सड़क पर तड़पते युवक को देख व्यापारियों का गुस्सा भड़क उठा।

पीड़ित को केएमसी हॉस्पिटल में कराया गया भर्ती

पीड़ित को केएमसी हॉस्पिटल में कराया गया भर्ती

उधर, हंगामे के दौरान आरोपी दरोगा मौके से फरार हो गया। क्षेत्र के व्यापारियों और टेंपो चालकों ने दारोगा के एक अन्य साथी पुलिसकर्मी को दबोच कर उसकी जमकर पिटाई की। उधर मौके पर पहुंची पुलिस ने जैसे-तैसे पुलिसकर्मी को भीड़ के आक्रोश से बचाकर थाने भेजा। वहीं, बुरी तरह से झुलसे अश्वनी को केएमसी हॉस्पिटल में भर्ती कराया गया।

कड़ी कार्रवाई का दिया आश्वासन

कड़ी कार्रवाई का दिया आश्वासन

घटना की जानकारी के बाद जिले के आला अधिकारियों में हड़कंप मच गया। एसपी सिटी अखिलेश नारायण सिंह और सीओ ब्रह्मपुरी चक्रपाणि त्रिपाठी कई थानों की फोर्स के साथ हॉस्पिटल पहुंचे। उन्होंने हंगामे पर उतारू टेंपो चालक के परिजनों को समझा-बुझाकर शांत करते हुए आरोपी दारोगा के खिलाफ कड़ी कार्रवाई का आश्वासन दिया। उधर, घायल के परिजनों ने दरोगा पर अश्वनी को जिंदा जलाकर मारने का प्रयास किए जाने का आरोप लगाया।

भाजपा नेता ने की कार्रवाई की मांग

भाजपा नेता ने की कार्रवाई की मांग

एसपी सिटी अखिलेश नारायण सिंह ने बताया की अश्वनी की गंभीर हालत को देखते हुए चिकित्सकों ने उसे दिल्ली के सफदरजंग अस्पताल के लिए रेफर किया है। इसी के साथ एसएसपी अजय साहनी ने आरोपी दरोगा को सस्पेंड कर दिया है।

उधर, घटना के बाद भाजपा के पूर्व प्रदेश अध्यक्ष डॉक्टर लक्ष्मीकांत वाजपेई भी पीड़ित परिजनों से मिलने पहुंचे। उन्होंने आश्वासन दिया कि यदि घायल अश्वनी मजिस्ट्रेट के समक्ष दरोगा के खिलाफ बयान देता है तो दरोगा के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जाएगी।

Comments
English summary
uttar pradesh meerut man trying to be suicde due to bad behaviour
देश-दुनिया की ताज़ा ख़बरों से अपडेट रहने के लिए Oneindia Hindi के फेसबुक पेज को लाइक करें
For Daily Alerts
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X