मेरठ न्यूज़ के लिए
नोटिफिकेशन ऑन करें  
Oneindia App Download

मच्छर मारने की दवाई छिड़कने के बहाने घर में घुसे, अकेली महिला को बंधक बना लाखों लूटे

Google Oneindia News

मेरठ। उत्तर प्रदेश में हस्तिनापुर थाना क्षेत्र में 6 लोग एक घर में मच्छर मारने की दवाई छिड़कने के बहाने लाखों के गहने और कैश लूट ले गए। बुधवार सुबह उन्होंने एक व्यापारी के घर को निशाना बनाया। वहां उस वक्त एक महिला ही थी। उन्होंने महिला से कहा कि मच्छर मारने की दवा छिड़कने आए हैं। घर में घुसने के बाद उन्होंने वहां मौजूद किराएदार की पत्नी को बांध दिया। उसके बाद दो घरों से हजारों की नगदी और लाखों की ज्वेलरी पर हाथ साफ कर दिया। वारदात के बाद कस्बे में हड़कंप मच गया।

Six armed robbers loot a house on gunpoint, flee away with cash and jewelry

पीड़ित महिला ने बताया कि वे 6 लोग थे। उनके पास बंदूक भी थी। यह घटना कस्बे की है, जहां मोहल्ला बी प्लॉट निवासी राजेश शर्मा की मवाना में किताबों की दुकान है। राजेश ने बताया कि आज सुबह मैं अपनी दुकान पर गया था। इसी दौरान छह बदमाश पीछे से मेरे घर पहुंच गए। उस समय घर में उनके किराएदार की पत्नी रानी अकेली थी। बदमाशों ने खुद को पालिका कर्मचारी बताते हुए घर में मच्छर मारने की दवाई छिड़कने की बात कही। जिसके बाद अंदर घुसे बदमाशों ने रानी को गन प्वाइंट पर बंधक बना लिया और एक कमरे में बंद कर दिया।

बदमाश लगभग एक घंटे तक घर में रहे और पूरे घर को जमकर खंगाला। बदमाश उनके किराएदार के घर से लगभग 50 हजार की ज्वेलरी और राजेश के घर से 50 हजार कैश और लगभग तीन लाख के सोने चांदी के जेवरात पर हाथ साफ कर गए। बदमाशों के जाने के बाद रानी के शोर मचाने पर क्षेत्रवासियों को घटना की जानकारी हुई क्षेत्र में हड़कंप मच गया। पीड़ित परिवारों ने अज्ञात बदमाशों के खिलाफ घटना की तहरीर दी है। घटना की तहरीर दी।

पढ़ें: भाई के साथ मायके जा रही बहन का टैक्सी सवार दूसरी महिला ने तोड़ लिया मंगलसूत्र, फिर यूं पकड़ी गईपढ़ें: भाई के साथ मायके जा रही बहन का टैक्सी सवार दूसरी महिला ने तोड़ लिया मंगलसूत्र, फिर यूं पकड़ी गई

Comments
English summary
Six armed robbers loot a house on gunpoint, flee away with cash and jewelry
देश-दुनिया की ताज़ा ख़बरों से अपडेट रहने के लिए Oneindia Hindi के फेसबुक पेज को लाइक करें
For Daily Alerts
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X