मेरठ न्यूज़ के लिए
नोटिफिकेशन ऑन करें  
Oneindia App Download

मेरठ: कबाड़ी की 3 करोड़ की संपत्ति पुलिस ने की जब्त, 9 वाहन और 5 घर भी मिले

मेरठ: कबाड़ी की 3 करोड़ की संपत्ति पुलिस ने की जब्त, 9 वाहन और 5 घर भी मिले

Google Oneindia News

मेरठ, 13 जनवरी: खबर उत्तर प्रदेश के मेरठ जिले से है। यहां पुलिस ने गैंगस्टर में निरुद्ध शातिर कबाड़ी शाकिब उर्फ गद्दू की तीन करोड़ रुपए की संपत्ति जब्त की है। इस संपत्ति में पांच मकान दो गाड़ी और सात बाइक भी शामिल है। भारी मात्रा में फोर्स के साथ पुलिस ने जब कार्रवाई की तो सोतीगंज में खासी हलचल देखने को मिली। दरअसल, मेरठ पुलिस का चोरी और लूट के वाहनों को काटने और इनका अवैध कारोबार करने वाले के खिलाफ अभियान जारी है। इसी क्रम में 12 जनवरी को पुलिस गंज बाजार पहुंची थी।

Meerut police seized property worth 3 crores of Kabadi Shakib

12 जनवरी को मेरठ पुलिस ने वाहनों के अवैध कारोबार करने वाले कुख्यात कबाड़ी शाकिब उर्फ गद्दू के खिलाफ एक्शन लिया तो हड़कंप मच गया। पुलिस कार्रवाई के दौरान सोतीगंज के कबाड़ियों के परिजनों की महिलाओं ने काफी हंगामा भी किया। महिलाओं ने आरोप लगाया कि पुलिस कार्रवाई के नाम पर उत्पीड़न कर रही है। इसके चलते महिला पुलिस को भी बुलाया गया और विरोध के बीच ही पुलिस ने आगे की कार्रवाई की। बता दें, सोतीगंज में अवैध संपत्ति जुटाने वाले आठ कबाड़ियों में शाकिब भी शामिल था।

बुधवार को एएसपी कैंट, एएसपी ब्रह्मपुरी और एएसपी किठौर के नेतृत्व में 10 थानों की पुलिस फोर्स गंज बाजार पहुंची। इस दौरान पुलिस ने भारी विरोध के बाद भी शाकिब उर्फ गद्दू की संपत्ति जब्त कर ली। इस दौरान घर की महिलाएं कह रहीं थीं कि वो कहां रहेंगी। एएसपी कैंट सूरज राय ने बताया कि फिलहाल राइट टू लाइफ के अंतर्गत एक घर इनके रहने के लिए छोड़ा गया है। संपत्ति खाली करने के लिए एक हफ्ते पहले इनको नोटिस भी दिया जा चुका है। एएसपी ने बताया कि विधिक आदेश का ही अनुपालन किया जा रहा है।

ये भी पढ़ें:- यूपी चुनाव 2022: हूटर हटाने के दौरान कार से मिले 34 लाख रुपए, चुनाव में इस्तेमाल की आशंकाये भी पढ़ें:- यूपी चुनाव 2022: हूटर हटाने के दौरान कार से मिले 34 लाख रुपए, चुनाव में इस्तेमाल की आशंका

एएसपी ने बताया कि शाकिब उर्फ गद्दू के तीन भाई और पिता गाड़ी काटने के धंधे में लंबे समय से लिप्त रहे हैं। शाकिब के ऊपर दस मुकदमे दर्ज हैं। पुलिस के ऊपर फायरिंग का भी एक मुकदमा शाकिब पर दर्ज है। शाकिब उर्फ गद्दे के नाम के पीछे भी लम्बी कहानी है। इसने गाड़ी की सीट काटने का गोरखधंधा सबसे पहले शुरु किया था, इसीलिए इसका नाम गद्दू पड़ गया। तो वहीं, एएसपी विवेक ने बताया कि 14(1) के तहत ये कार्रवाई की गई है। कहा कि शाकिब पर 101/21 के तहत गैंगस्टर एक्ट की मुकदमा थाना ब्रम्हपुरी में दर्ज था।

Comments
English summary
Meerut police seized property worth 3 crores of Kabadi Shakib
देश-दुनिया की ताज़ा ख़बरों से अपडेट रहने के लिए Oneindia Hindi के फेसबुक पेज को लाइक करें
For Daily Alerts
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X