मथुरा न्यूज़ के लिए
नोटिफिकेशन ऑन करें  
Oneindia App Download

पति नहीं प्रेमी के लिए करवा चौथ का व्रत रखेंगी महिला कैदी,मथुरा जेल में बंद प्रेमियों से मिलने की जताई मंशा

पति नहीं प्रेमी के लिए Karwa Chauth का व्रत रखेगी महिला कैदी,मथुरा जेल में बंद प्रेमियों से मिलने की जताई मंशा

Google Oneindia News

करवा चौथ (Karwa Chauth) का व्रत आज 13 अक्टूबर को है। महिलाओं के लिए करवा चौथ (Karwa Chauth) बेहद खासी होती है। इस दिन महिलाएं अपने पति की लंबी उम्र के लिए पूरे दिन भूखी-प्यासी रहकर करवा चौथ को रखती है। करवा चौथ (Karwa Chauth) के इस व्रत को रखने की इच्छा मथुरा जिला कारागार में बंद 32 महिला बंदियों ने भी जाहिर की है। लेकिन, महिला बंदी करवा चौथ के इस व्रत को अपने पति की लंब उम्र के लिए नहीं, बल्कि प्रेमी की लंबी उम्र के लिए रखेंगी।

77 महिला बंदी हैं मथुरा जिला जेल में

77 महिला बंदी हैं मथुरा जिला जेल में

मथुरा जिला कारागार में बंद 32 महिला बंदियों में से 09 महिला बंदी ऐसी हैं, जिन पर अपने पति की हत्या या उसकी साजिश में शामिल होने का आरोप है। ऐसी 09 महिलाओं ने जेल की पुरुष बैरक में बंद अपने प्रेमियों से मिलने की अनुमति भी जेल प्रशासन से मांगी है। वहीं, जिल प्रशासन ने भी महिला कैदियों की भावनाओं का ध्यान रखते हुए जेल में करवा चौथ पर्व मनाने का इंतजाम किया है। मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, इस वक्त मथुरा जिला जेल में 77 महिला बंदी हैं।

32 महिला बंदियों ने Karwa Chauth का व्रत रखने की जाहिर की मंशा

32 महिला बंदियों ने Karwa Chauth का व्रत रखने की जाहिर की मंशा

मथुरा जिला जेल में बंद 32 महिला बंदियों ने जेल प्रशासन के सामने करवा चौथ का व्रत रखने की मंशा जाहिर की है। महिला बंदियों का कहना है कि वो करवा चौथ का व्रत रख अपने प्रेमी की लंबी उम्र के लिए कामना करेंगी। कारागार अधीक्षक बृजेश कुमार ने उनकी इच्छा को देखते हुए और उन्हें कोई परेशानी न हो इसकी जिम्मेदारी डेप्युटी जेलर शिवानी यादव को दी है।

महिला बंदियों ने प्रेमियों से मिलने की इच्छा भी की जाहिर

महिला बंदियों ने प्रेमियों से मिलने की इच्छा भी की जाहिर

जेल में बंद महिलाओं ने पुरुष बैरक में बंद प्रेमियों से मिलने की अनुमति भी जेल प्रशासन से मांगी है। डेप्युटी जेलर शिवानी यादव ने बताया, कई महिलाएं ऐसी हैं, जिनके प्रेमी भी जेल में पुरुष बैरक में बंद हैं। इन महिलाओं ने अपने प्रेमियों से जेल परिसर में मुलाकात कराए जाने की भी इच्छा जाहिर की है।

स्वयं सेवी संस्था कराएंगी सुहाग का सामान उपलब्ध

स्वयं सेवी संस्था कराएंगी सुहाग का सामान उपलब्ध

डेप्युटी जेलर शिवानी यादव ने बताया, जेल में बंद महिला बंदियों के लिए सुहाग का सामान स्वयं सेवी संस्थाओं द्वारा उपलब्ध कराया जाएगा। इतना ही नहीं, उन्होंने बताया कि करवा चौथ का व्रत रखने वाली 32 में से 23 महिलाएं ऐसी हैं, जिनके पति पुरुष बैरक में बंद हैं। करवा चौथ पर्व पर अर्घ्य देते समय इन 23 महिलाओं की उनके पतियों से मुलाकात कराने की सुविधा प्रदान की है।

ये भी पढ़ें:- योगी सरकार का बड़ा फैसला, इलेक्ट्रिक कार खरीदने पर मिलेगी 1 लाख की सब्सिडीये भी पढ़ें:- योगी सरकार का बड़ा फैसला, इलेक्ट्रिक कार खरीदने पर मिलेगी 1 लाख की सब्सिडी

Comments
English summary
Women prisoners in Mathura district jail will keep the fast of Karva Chauth
देश-दुनिया की ताज़ा ख़बरों से अपडेट रहने के लिए Oneindia Hindi के फेसबुक पेज को लाइक करें
For Daily Alerts
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X