महाराष्ट्र न्यूज़ के लिए
नोटिफिकेशन ऑन करें  
Oneindia App Download

इलेक्ट्रिक व्हीकल की बैटरी फटने की वजह से सात साल के बच्चे की मौत, महाराष्ट्र के वसई की है घटना

Google Oneindia News

मुंबई, अक्टूबर 02। देश में इलेक्ट्रिक व्हीकल का चलन बहुत तेजी से आगे बढ़ रहा है। केंद्र के साथ-साथ तमाम राज्य सरकारें भी अपने-अपने राज्य में ईवी के अधिक इस्तेमाल की बात कह रही हैं, लेकन इलेक्ट्रिक व्हीकल से जुड़ी कई ऐसी घटनाएं पिछले कुछ महीनों में सामने आई हैं, जिसने हम सभी को हैरान कर दिया है। दक्षिण भारत के कई राज्यों में ईवी में आग लगने के मामले सामने आ चुके हैं। इस बीच महाराष्ट्र के वसई से दिल दहला देने वाली घटना सामने आई है।

Electric Scooter blast

रात भर चार्जिंग पर थी बैटरी

दरअसल, यहां एक इलेक्ट्रिक व्हीकल की बैटरी फटने की वजह से एक सात साल के बच्चे की मौत हो गई है। पुलिस ने इस घटना की जानकारी देते हुए बताया है कि वाहन के मालिक ने बैटरी को रातभर चार्जिंग पर लगा दिया था, जिस वजह से बैटरी में ब्लास्ट हुआ और एक सात साल का बच्चा इसकी चपेट में आ गया। मृतक बच्चे की पहचान शब्बीर अंसारी के रूप में हुई है। वहीं पुलिस ने बताया है कि यह घटना 23 सितंबर की है।

कैसे घटी घटना?

जानकारी के मुताबिक, शब्बीर अंसारी घटना के वक्त अपनी दादी के साथ घर के लिविंग रूम में सो रहा था, जबकि उसके पिता सरफराज बेडरूम में सो रहे थे। सरफराज ने रात करीब ढाई बजे बैटरी चार्ज करने के लिए लगा दी थी और करीब सुबह साढ़े पांच बजे बैटरी में जोरदार धमाका हुआ। इस धमाके में शब्बीर और उसकी दादी चपेट में आ गई। गंभीर हालत में दोनों को अस्पताल में भर्ती कराया गया, जहां 30 तारीख को शब्बीर की मौत हो गई।

13 सितंबर को इलेक्ट्रिक स्कूटर शोरूम में लगी थी आग

इस घटना के बाद भारत में इलेक्ट्रिक स्कूटर फिर से जांच के दायरे में आ गए हैं। ईवी से जुड़ी इस तरह की यह कोई पहली घटना नहीं है। इससे पहले 13 सितंबर को सिकंदराबाद में एक इलेक्ट्रिक स्कूटर शोरूम में लगी आग में कम से कम आठ लोगों की मौत हो गई थी। इस हादसे में 11 लोग घायल भी हुए थे।

Tata Tiago EV : आम आदमी की इलेक्ट्रिक कार, जानिए कीमत और फीचर्सTata Tiago EV : आम आदमी की इलेक्ट्रिक कार, जानिए कीमत और फीचर्स

Comments
English summary
Seven year old child died after Electric scooter battery explosion in Maharashtra
देश-दुनिया की ताज़ा ख़बरों से अपडेट रहने के लिए Oneindia Hindi के फेसबुक पेज को लाइक करें
For Daily Alerts
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X