महाराष्ट्र न्यूज़ के लिए
नोटिफिकेशन ऑन करें  
Oneindia App Download

चुनाव आयोग शिवसेना के दोनों गुटों की 12 दिसंबर को करेगा पहली व्‍यक्तिगत सुनवाई

महाराष्‍ट्र में शिवसेना के दोनों धड़ो एकनाथ शिंदे गुट और उद्धव ठाकरे गुट की चुनाव आयोग 12 दिसंबर को सुनवाई कि लिए बुलाया है। जिसमें पार्टी का चुनाव चिह्न विवाद पर ठोस सुनवाई होगी।

Google Oneindia News

महाराट्र में कुछ माह पहले एकनाथ शिंदे ने शिवसेना में बगावत कर उद्धव ठाकरे की सरकार गिराकर भाजपा से हाथ मिलाकर सरकार बना ली थी। जिसके साथ ही उन्‍होंने अपने गुट की शिवसेना को असली शिवसेना होने का दावा ठोक दिया था जिसके बाद उद्धव ठाकरे गुट से उनकी जंग छिड़ी हुई है। चुनाव आयोग इस मामले की सुनवाई कर रहा है। सूत्रों के अनुसार 12 दिसंबर को उद्धव ठाकरे और एकनाथ शिंदे के नेतृत्व वाले शिवसेना की पहली बार चुनाव आयोग व्‍यक्तिगत सुनवाई करेगा।

eknathuddhav

बता दें चुनाव आयोग ने शिवसेना के मूल चुनाव चिन्‍ह किसी को नहीं दिया बल्कि दोनों गुटों की पार्टियों को नया नाम आवंटित कर दिया था। जिसमें ठाकरे गुट के लिए पार्टी के नाम 'शिवसेना - उद्धव बालासाहेब ठाकरे' और एकनाथ शिंदे गुट की पार्टी को 'बालासाहेबंची शिवसेना'(बालासाहेब की शिवसेना) नाम आवंटित किया था।

सूत्रों के अनुसार पार्टी का चुनाव चिह्न विवाद ''ठोस सुनवाई'' के चरण में पहुंच चुकी है। दोनों गुटों की पहली व्यक्तिगत सुनवाई के लिए 12 दिसंबर की तारीख निर्धारित की गई है और आवश्यक आदेश जारी किया जा चुका है। याद रहे पोल पैनल ने दोनों समूहों को 9 दिसंबर शाम 5 बजे तक कोई और बयान या दस्तावेज जमा करने का भी निर्देश दिया है।

इस महीने की शुरुआत में, आयोग ने शिवसेना गुटों को 23 नवंबर तक पार्टी के नाम और उसके प्रतीक पर अपने दावे को वापस लेने के लिए नए दस्तावेज जमा करने का आदेश दिया था। पोल पैनल ने उन्हें एक दूसरे के साथ पोल पैनल को सौंपे गए दस्तावेजों का आदान-प्रदान करने के लिए भी कहा था।अक्टूबर में एक अंतरिम आदेश में, आयोग ने दोनों गुटों को पार्टी के नाम या उसके 'धनुष और तीर' चिन्ह का उपयोग करने से रोक दिया था।

फर्जी दस्‍तावेज बनाकर संपत्ति हड़पने वाले दाऊद गिरोह का सलीम फ्रूट गिरफ्तार, छोटा शकील है रिश्‍तेदारफर्जी दस्‍तावेज बनाकर संपत्ति हड़पने वाले दाऊद गिरोह का सलीम फ्रूट गिरफ्तार, छोटा शकील है रिश्‍तेदार

English summary
election Commission will hold the hearing of both Shiv Sena factions on December 12.
देश-दुनिया की ताज़ा ख़बरों से अपडेट रहने के लिए Oneindia Hindi के फेसबुक पेज को लाइक करें
For Daily Alerts
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X