मध्य प्रदेश न्यूज़ के लिए
नोटिफिकेशन ऑन करें  
Oneindia App Download

दतिया में चुनावी रंजिश के चलते लाठियों से पीटकर कर दी गई युवक की हत्या

दतिया के सेवढ़ा इलाके में चुनावी रंजिश के चलते एक युवक की लाठियों से पीटकर की गई हत्या

Google Oneindia News

दतिया, 9 जुलाई। दतिया में चुनावी रंजिश के चलते एक युवक की लाठियों से पीट-पीटकर हत्या करने का मामला सामने आया है। इतना ही नहीं रंजिश रखने वाले दोनों पक्षों के बीच सेवढ़ा थाने में भी विवाद हुआ। जिसके बाद थाने के अंदर ही गोलियां भी चलाई गई। इस पूरे घटनाक्रम में पुलिस ने 13 आरोपियों पर एफआईआर दर्ज करते हुए 8 आरोपी गिरफ्तार भी कर लिए है।

भीड़

बीजेपी पार्टी से ही है दोनों पक्ष
पूरा मामला सेवढ़ा नगर का है। यहां पर चुनावी रंजिश में हुई हत्या के मामले में खास बात यह है कि दोनों ही पक्ष बीजेपी पार्टी से ताल्लुक रखते हैं। एक पक्ष का प्रत्याशी सेवड़ा नगर परिषद के वार्ड क्रमांक 5 से पार्षद का चुनाव लड़ रहा है तो दूसरे पक्ष का प्रत्याशी वार्ड क्रमांक 8 से पार्षद पद के चुनाव लड़ रहा है।

पुलिस

निर्दलीय को समर्थन देने को लेकर हुआ विवाद
दरअसल सेवढ़ा नगर परिषद के वार्ड क्रमांक 5 से बीजेपी के वरिष्ठ नेता गोविंद नागिल की पत्नी आशा नागिल बीजेपी के ही टिकट पर पार्षद का चुनाव लड़ रही है। इसी तरह बीजेपी के नेता धीरज महाते की पत्नी रीता महाते वार्ड क्रमांक 8 से बीजेपी की तरफ से पार्षद का चुनाव लड़ रहे हैं लेकिन दुश्मनी तब शुरू हो गई जब बीजेपी नेता गोविंदा नागिल ने वार्ड 8 में निर्दलीय प्रत्याशी सुल्तान खान को समर्थन देना शुरू कर दिया। यही बात धीरज महाते को नागवार गुजरी और इसी को लेकर विवाद इतना बढ़ गया।

धीरज महाते पर लगा हमले का आरोप
जानकारी के अनुसार रंजिश मान बैठे धीरज महाते अपने साथियों के साथ मिलकर गोविंद नागिल के रिश्तेदार कल्लू के घर पहुंच गया और यहां फायरिंग करते हुए धमकी दी। इसके बाद जब गोविंद नागिल का भतीजा अरविंद यादव इस बात की शिकायत करने के लिए थाने जाने लगा तो तो धीरज महाते ने अपने साथियों के साथ मिलकर उसे घेर लिया और लाठी-डंडों से उसकी मारपीट कर दी।

अस्पताल में हो गई अरविंद की मौत
गंभीर रूप से घायल अरविंद को डायल हंड्रेड की मदद से अस्पताल पहुंचाया गया। स्थिति बिगड़ते देख अरविंद को उपचार के लिए ग्वालियर रेफर किया गया जहां उपचार के दौरान अरविंद की मौत हो गई।

अरविंद की मौत के बाद थाने में हुआ हंगामा
अरविंद की मौत की खबर जैसे ही गोविंदा नागिल और उनके परिवार को लगी तो सभी लोग एकजुट होकर थाने पहुंच गए। यह जानकारी मिलते ही धीरज महाते भी अपने साथियों के साथ मिलकर थाने पहुंच गया। थाने में ही दोनों पक्ष आमने-सामने आ गए। दोनों पक्षों के बीच जमकर विवाद हुआ। दोनों पक्षों के बीच गोलियां भी चलीं। हालात इतने बिगड़ गए कि खुद टीआई धीरेंद्र मिश्रा को स्थिति नियंत्रित करने के लिए अपनी सर्विस रिवाल्वर से हवाई फायरिंग करनी पड़ी।

आसपास से अतिरिक्त पुलिस बुलाकर किया मामले को शांत
स्थिति तनावपूर्ण होते देख अतिरिक्त पुलिस बल को सेवढ़ा थाने भेजा गया। इसके बाद पूरी स्थिति को काबू में किया गया। चप्पे-चप्पे पर पुलिस तैनात कर दी गई।

अरविंद की मौत के मामले में पुलिस ने की 13 पर एफआईआर
अरविंद की मौत के मामले में पुलिस ने 13 आरोपियों पर एफआईआर दर्ज करते हुए उनमें से आठ आरोपियों को गिरफ्तार भी कर लिया जबकि फरार चल रहे अन्य आरोपियों को पकड़ने के लिए पुलिस की टीमें लगातार दबिश दे रही हैं। गिरफ्तार हुए आरोपियों में पूर्व नगर परिषद अध्यक्ष रीना महाते के पति धीरज महाते भी शामिल हैं।

English summary
youth was beaten to death with sticks in datiya in an elections rivalry
देश-दुनिया की ताज़ा ख़बरों से अपडेट रहने के लिए Oneindia Hindi के फेसबुक पेज को लाइक करें
For Daily Alerts
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X