मध्य प्रदेश न्यूज़ के लिए
नोटिफिकेशन ऑन करें  
Oneindia App Download

किस्मत हो तो ऐसी! महिला ने पट्टे पर ली खदान और खुदाई में निकल गया लाखों का हीरा

महिला की किस्मत उस वक्त चमक गई, जब खदान में खुदाई के दौरान उसे 2.08 कैरेट का एक हीरा मिल गया।

Google Oneindia News

पन्ना, 26 मई: कहते हैं कि किस्मत की सबसे बड़ी खास बात ये होती है कि वो कब चमक जाए, कहा नहीं जा सकता। अक्सर मीडिया में ऐसी खबरें सामने आती हैं, जब किसी शख्स को अचानक कोई पत्थर मिलता है और बाद में पता चलता है कि वो पत्थर नहीं, बल्किल कोई मूल्यवान रत्न है। अब मध्य प्रदेश की एक महिला के साथ कुछ ऐसा ही मामला सामने आया है। दरअसल इस महिला को एक खदान में खुदाई के दौरान 2.08 कैरेट का एक हीरा मिला, जिसकी कीमत करीब 10 लाख रुपए मानी जा रही है।

लीज पर ली थी खदान

लीज पर ली थी खदान

मामला मध्य प्रदेश के पन्ना जिले का है, जहां इतवाकला गांव में रहने वाली चमेली बाई नाम की इस महिला की किस्मत अचानक चमक गई। चमेली बाई और उनके पति ने जिले के कृष्णा कल्याणपुर पाती इलाके में एक खदान पट्टे पर ली थी, जिसमें खुदाई करते वक्त ये हीरा मिला। दोनों को जब पता चला कि उन्हें पत्थर जैसी जो चीज मिली है, वो एक 2.08 कैरेट का हीरा है तो चमेली बाई ने इसे हीरा कार्यालय में जमा करा दिया।

10 लाख का बिक सकता है हीरा

10 लाख का बिक सकता है हीरा

हीरा कार्यालय के अधिकारियों ने बताया, 'आगे आने वाली नीलामी में इस हीरे को बिक्री के लिए रखा जाएगा और सरकार के दिशानिर्देशों के मुताबिक ही उसकी कीमत तय की जाएगी। बिक्री के बाद सरकार की रॉयल्टी और टैक्स काटकर महिला को हीरे की कीमत दे दी जाएगी।' बताया जा रहा है कि ये हीरा नीलामी में करीब 10 लाख रुपए का बिक सकता है।

'उस पैसे से पन्ना शहर में घर बनाएंगे'

'उस पैसे से पन्ना शहर में घर बनाएंगे'

वहीं, महिला के पति को जब पता चला कि उसकी पत्नी को एक हीरा मिला है, तो उसकी खुशी का ठिकाना नहीं रहा। पेशे से किसान महिला के पति अरविंद सिंह ने बताया, 'अगर नीलामी में उनके हीरे को अच्छी कीमत मिली तो उस पैसे से वो पन्ना शहर में एक घर बनाएंगे। हम लोगों ने इसी साल मार्च में सोचा था कि एक छोटी खदान लीज पर लेते हैं और आज हमारी किस्मत चमक गई।'

ये भी पढ़ें- रातों-रात शख्स के खाते में आए '25 करोड़ रुपए', सुबह सच्चाई खुली तो कहा- धोखा हो गयाये भी पढ़ें- रातों-रात शख्स के खाते में आए '25 करोड़ रुपए', सुबह सच्चाई खुली तो कहा- धोखा हो गया

कैलिफोर्निया में महिला को मिला 4.38 कैरेट का येलो डायमंड

कैलिफोर्निया में महिला को मिला 4.38 कैरेट का येलो डायमंड

आपको बता दें कि ये इस तरह की पहली घटना नहीं है। इससे पहले भी ऐसे कई मामले सामने आए हैं, जब किसी शख्स को अचानक से हीरा मिला और रातोंरात उसकी किस्मत बदल गई। पिछले दिनों सितंबर में कैलिफोर्निया में नोरेन व्रेडबर्ग नाम की महिला को उस वक्त 4.38 कैरेट का येलो डायमंड मिला, जब वो डायमंड स्टेट पार्क में गई। ये पार्क अमेरिका के अर्कांसास में मुर्फ्रीसबोरो में स्थित है। (हीरे की तस्वीरें प्रतीकात्मक)

Comments
English summary
Woman Took Mine On Lease And Found Diamond In Panna Of Madhya Pradesh
देश-दुनिया की ताज़ा ख़बरों से अपडेट रहने के लिए Oneindia Hindi के फेसबुक पेज को लाइक करें
For Daily Alerts
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X