मध्य प्रदेश न्यूज़ के लिए
नोटिफिकेशन ऑन करें  
Oneindia App Download

मध्यप्रदेश: खत्म होने का नाम नहीं ले रहा वीडियों वॉर, अब कांग्रेस विधायक को बताया जुआरी और शराबी

Google Oneindia News

भोपाल। मध्यप्रदेश विधानसभा चुनाव में सोशल मीडिया का कांग्रेस और भाजपा जमकर उपयोग कर रही है। रोज नए-नए वीडियो वायरल हो रहे हैं। अब कांग्रेस विधायक जीतू पटवारी का वीडियो वायरल हुआ है। इसमें जीतू पटवारी को शोले फिल्म का वीरू और ज्योतिरादित्य सिंधिया को जय बताया गया है। वीडियो के जरिए जीतू पटवारी को शराबी और जुआरी तक बताया गया है। यह वीडियो अब सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है।

ये भी पढ़ें- हिमाचल प्रदेश: एससी-एसटी एक्टिविस्ट की गाड़ी से कुचलकर हत्या, पहिए ने खोला राज

वीडियो मेरा नाम खराब करने की है साजिश: जीतू पटवारी

वीडियो मेरा नाम खराब करने की है साजिश: जीतू पटवारी

दरअसल, ये वीडियों ज्यौतिरादित्य सिंधिया के एक हिंदी चैनल को दिए गए इंटरव्यू को एडिट कर बनाया गया है। इसमें सिंधिया फिल्म शोले के जय की तरह बसंती की मौसी के सामने वीरू की शादी के लिए प्रस्ताव लेकर जाते है। इस पूरे वीडियों में सिंधिया जीतू की बुराई करते नजर आते है। ये वीडियों तेजी से वायरल हो रहा है। पार्टी के कार्यकारी अध्यक्ष जीतू पटवारी ने इसे भाजपा की साजिश करार दिया है। पटवारी के मुताबिक भाजपा उनकी छवी को खराब करना चाहती है। इस वजह से इस तरह के वीडियों बनाकर वायरल किए जा रहे है। जनता जानती है, कि मैने कभी शराब नहीं पी और ना ही काई गलत काम किया है। लेकिन इस वीडियों को कांग्रेस की गुटबाजी के तौर पर भी देखा जा रहा है। क्योंकि जीतू पटवारी हमेशा से दिग्विजय सिंह के गुट से रहे हैं। उनकी सिंधिया समर्थकों से दूरी रही है। चूंकि दोनों ही नेता एक ही पार्टी में तो लाख बुराईयों के बाद भी सिंधिया जीतू पटवारी के पास है।

 भाजपा ने नहीं दी अब तक कोई सफाई

भाजपा ने नहीं दी अब तक कोई सफाई

वीडियो जारी होने के बाद भाजपा और कांग्रेस ने अब तक अपनी ओर से कोई प्रतिक्रिया नहीं दी है। सोशल मीडिया पर जारी यह वीडियो 2 मिनट 10 सेकंड का है। इस वीडियो में मौसी के किरदार में एक टीवी एंकर को दिखाया जा रहा है। इससे पहले मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान को बाहुबली और ज्योतिरादित्य सिंधिया को भल्लाल देव बताए जाने वाला वीडियो भी जमकर वायरल हुआ था। इस वीडियो में शिवराज सिंह चौहान को जनता का नायक बताया गया था। इसके बाद सोशल मीडिया पर कमलनाथ को सिंघम अवतार में दिखाया गया था, जिसमें वे मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान को हटाने के लिए घेराबंदी करते हुए दिख रहे हैं। इस वीडियो में कमलनाथ के साथ दिग्विजय सिंह, ज्योतिरादित्य सिंधिया सहित कई नेता भी नजर आए। यह वीडियो भी जमकर वायरल हुआ है।

 नेताओं के बिगड़े बोल भी चर्चा में

नेताओं के बिगड़े बोल भी चर्चा में

चुनाव के मद्देनजर कांग्रेस और भाजपा के नेताओं की बयानबाजी भी सामने आ रही है। पहले कांग्रेस विधायक सुंदरलाल तिवारी का मुख्यमंत्री को वैश्या बताने वाला बयान चर्चाओं में रहा। हाल ही में भाजपा के पूर्व अध्यक्ष नंदकुमार सिंह चौहान ने सीएम पर पत्थर फेंकने वालों को कमीना कह दिया है।

भाजपा हर हाल में जीतना चाहती है चुनाव

भाजपा हर हाल में जीतना चाहती है चुनाव

बीजेपी मप्र के चुनाव किसी भी तरह से जीतना चाहती है। इसके लिए पार्टी संगठन ने अपनी कमर अभी से कसनी शुरू कर दी है। इस महीने के आखिरी में अमित शाह भी भोपाल पहुंच रहे हैं। पार्टी चुनाव किस अंदाज में लड़ेगी इसका मसौदा इस बैठक से ही निकलेगा। राजधानी में 25 सितंबर को होने वाले कार्यकर्ता महाकुंभ में शामिल होने के लिए मप्र भाजपा की ओर से प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, भाजपा अध्यक्ष अमित शाह एवं अन्य केंद्रीय पदाधिकारी व केंद्रीय मंत्रियों को बुलाया गया है। प्रदेश भाजपा के अनुसार पार्टी अध्यक्ष एवं प्रधानमंत्री के आने की पूरी संभावना है।

कांग्रेस ने ज्योतिरादित्य सिंधिया और कमल नाथ को दी है अहम जिम्मेदारी

कांग्रेस ने ज्योतिरादित्य सिंधिया और कमल नाथ को दी है अहम जिम्मेदारी

जाहिर है शिवराज के निशाने पर दिग्विजय सिंह ही हैं जिन्हें पंद्रह साल पहले उमा भारती ने मिस्टर बंटाधार का तमगा देकर मध्यप्रदेश की सत्ता से उखाड़ फेंका था। अब भाजपा एकबार फिर दिग्विजय सिंह के दस वर्षीय कार्यकाल को सामने रखकर मध्यप्रदेश में चौथी बार सत्ता हासिल करना चाहती है, इसी रणनीति के तहत भाजपा द्वारा दिग्विजय सिंह सरकार और शिवराज सरकार के कार्यकाल की तुलना करते हुए विज्ञापन तैयार छपवाए जा रहे हैं। मुख्यमंत्री शिवराजसिंह चौहान पूरे प्रदेश में घूम-घूम कर कह रहे हैं कि "दिग्विजय ने अपने 10 सालों के शासन में प्रदेश को बदहाल कर दिया था। अब हमने उसे विकासशील और विकसित बनाया है, अब हम प्रदेश को समृद्ध बनाएंगे"।

Comments
English summary
video war not getting end in madhya pradesh, now video release against jeetu patvari in bhopal
देश-दुनिया की ताज़ा ख़बरों से अपडेट रहने के लिए Oneindia Hindi के फेसबुक पेज को लाइक करें
For Daily Alerts
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X