मध्य प्रदेश न्यूज़ के लिए
नोटिफिकेशन ऑन करें  
Oneindia App Download

Uma Bharti ने सिंधिया को बताया हीरा, बोलीं कांग्रेस का हीरा अब हमारे पास हैं

Google Oneindia News

Uma Bharti : पूर्व मुख्यमंत्री व भाजपा नेत्री उमा भारती ने केंद्रीय मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया की जमकर तारीफ करते हुए उन्हें हीरा बताया है। उन्होंने बताया कि कांग्रेस के पास एक हीरा था, जिसके कारण मप्र में पिछला विधानसभा चुनाव कांग्रेस जीती थी। अब वह हीरा भाजपा के पास है। कांग्रेस आगामी विधानसभा चुनाव में मात्र 20 सीटों पर सिमट कर रह जाएगी। वहीं सड़कों पर घूमती गायों को लेकर पूछे गए मीडिया के सवाल पर उमा ने कहा कि जो असली हिन्दू होता है वह गाय को सड़क पर नहीं छोड़ता। नकली हिन्दू गाय को सड़क पर छोड़ देते हैं।

Recommended Video

Uma Bharti ने सिंधिया को बताया हीरा, बोलीं कांग्रेस का हीरा अब हमारे पास हैं

उमा भारती ने ज्योतिरादितय सिंधिया हीरा हैं, जो अब हमारे पास हैं

उमा भारती ने ज्योतिरादितय सिंधिया हीरा हैं, जो अब हमारे पास हैं

भाजपा नेत्री उमा भारती मंगलवार को अपने गृह जिला टीकमगढ़ पहुंची थीं। यहां पर मीडिया से रुबरु होते हुए सवालों का जवाब दे रहीं थीं। आगामी विधानसभा चुनाव में चुनाव लड़ने के सवाल को बड़ी सफाई से टालते हुए उन्होंने कहा कि कांग्रेस पार्टी विधानसभा चुनाव में महज 20 सीटों पर सिमट कर रह जाएगी। उन्होंने ज्योतिरादित्य सिंधिया का नाम लेकर कहा कि कांग्रेस के पास एक हीरा था, जिसके कारण वह चुनाव जीती थी और हम चुनाव हार गए थे, यह सच्चाई है कि हम उससे हार गए थे। लेकिन अब वह हीरा हमारे पास है। कांग्रेस की स्थिति चुनाव में खराब रहेगी और वह चंद सीटों पर सिमटकर रह जाएगी, कांग्रेस का सुपड़ा साफ हो जाएगा।

जो असली हिन्दू होगा वह गाय को सड़क पर नहीं छोड़ेगा

जो असली हिन्दू होगा वह गाय को सड़क पर नहीं छोड़ेगा

मीडिया के एक सवाल के जवाब में उमा भारती ने सपाट शब्दों में कहा कि जो असली हिन्दू होगा वह गाय को इस तरह सड़क पर नहीं छोड़ सकता। जो गाय को सड़क पर छोड़ रहे हैं, वे नकली हिन्दू हैं। असली हिन्दू हैं तो गाय को सड़क पर न छोड़ें, गाय की सेवा करें, पॉलीथिन में खाने का सामान रखकर न फैंके, इसको खाकर गाय मर जाती है। नदियां खराब हो जाती हैं। इसलिए असली हिन्दू बने।

गाय बोझ न बने, बाबा रामदेव ने उपाय बताए हैं

गाय बोझ न बने, बाबा रामदेव ने उपाय बताए हैं

उमा भारती ने गाय को लेकर कहा कि कुछ लोगों को लगता है कि गाय बोझ है। लोग ऐसे उपाय तलाशे, ऐसे काम करें ताकि गाय उन पर बोझ न बने। उन्होंने बाबा रामदेव का नाम लेकर कहा कि उन्होंने इसके उपाय बताए हैं कि गाय आप पर बोझ न बने, आप क्या-क्या उपाय करें, वह उपाय भी बाबा ने बताए हैं।

शिवराज जी ने मेरी बात को गंभीरता से लिया है

शिवराज जी ने मेरी बात को गंभीरता से लिया है

मैंने जेपी नड्डाजी को पत्र लिखा था, केंद्र सरकार राज्यों के लिए नीति नहीं बना सकती। यह राज्यों का विषय है। मप्र में शिवराज सिंह ने मेरी बात को गंभीरता से लिया है। अपनी पार्टी के लिए हर पार्टी नीति बना सकती है। हमने नीति बना ली है। हमारी सरकारें जहां हैं वहां शराब मुक्ति के लिए अभियान चलाए जाएंगे। जहां हमारी सरकार नहीं होगी हम वहां भी नशा मुक्ति अभियान चलाएंगे। टीकमगढ़ में कोल्डड्रिंग्स की दुकानों पर शराब बिकने की बात पर उमा भारती ने कहा कि यह सही है कि इन दुकानों पर नशा भी बिकता है, शिवराज सरकार ने इस पर कठोर कार्रवाई करेगी।

MP के मंत्री ने आचार्य विद्यासागर को बताया दुर्लभ संत, कहा भारत रत्न की उपाधि मिलना चाहिए MP के मंत्री ने आचार्य विद्यासागर को बताया दुर्लभ संत, कहा भारत रत्न की उपाधि मिलना चाहिए

English summary
Describing Union Minister Jyotiraditya Scindia as a diamond, Uma Bharti said that Congress won the election because of this diamond and we lost. Now we have this diamond. In the upcoming elections, the Congress will come to less than 20 seats and the mess will be cleared. He called those who left the cow on the road as fake Hindus.
देश-दुनिया की ताज़ा ख़बरों से अपडेट रहने के लिए Oneindia Hindi के फेसबुक पेज को लाइक करें
For Daily Alerts
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X