मध्य प्रदेश न्यूज़ के लिए
नोटिफिकेशन ऑन करें  
Oneindia App Download

मध्य प्रदेश: सागर में हवाई पट्टी के पास ट्रेनी विमान हुआ क्रैश, महिला पायलट सुरक्षित

Google Oneindia News

सागर, जुलाई 17: मध्य प्रदेश के सागर में एक बड़ा हादसा होने से टल गया। सागर जिले के ढाना में स्थित हवाई पट्टी के निकट चाइम्स एवीएशन का एक प्रशिक्षु विमान रनवे से फिसलकर दुर्घटनाग्रस्त हो गया। हादसे में विमान उड़ा रही महिला पायलट सुरक्षित है। मौके पर पहुंचे चाइम्स के अधिकारियों कर्मचारियों ने विमान को पॉलीथिन व ग्रीन नेट से ढंक दिया है। प्रशासन हादसे के जांच कर रहा है।

Recommended Video

Madhya Pradesh: Sagar में Plane क्रैश, जानिए कैसे हुआ हादसा? | वनइंडिया हिंदी
Trainee aircraft strayed off the runway at Chimes Aviation Academy situated in Sagar Madhya Pradesh

ढाना इलाके में स्थित चाइम्स एविएशन अकादमी में दोपहर करीब 3 बजे एक सेसना विमान रनवे से भटक गया। जानकारी के मुताबिक विमान को एक महिला प्रशिक्षु लैंडिग कर रही थी। संभवत: ट्रेनी पायलेट ने ब्रेक पर पैर रखे दिए। जिससे विमान रनवे छोड़कर सागर- रहली मार्ग पर आ गया। विमान में अधिक नुकसान नहीं हुआ है। ढाना हवाई पट्टी के सूत्रों के अनुसार दुर्घटनाग्रस्त ट्रेनी पायलट विमान की महिला पायलट सुरक्षित हैं। विमान दुर्घटना के बाद हवाई पट्‌टी पर सुरक्षा बढ़ा दी गई है।

हादसे पर केंद्रीय नागरिक उड्डयन मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया ने कहा कि सागर में चाइम्स एविएशन अकादमी से संबंधित एक सेसना विमान (सोलो फ्लाइट) के दुर्घटनाग्रस्त होने की खबर मिली। सौभाग्य से ट्रेनी सुरक्षित है। हम एक जांच दल को घटनास्थल पर भेज रहे हैं। बता दें कि, करीब दो साल पहले यहां पर एक प्रशिक्षु विमान कोहरे के कारण लेंडिंग के समय दुर्घटनाग्रस्त होकर खेत में गिर गया था, जिसमें प्रशिक्षक व प्रशिक्षु पायलट की मौत हो गई थी।

खुशखबरी! 1 लाख कॉलेज फ्रेशर्स को हायर करेंगी TCS, Wipro और इंफोसिस जैसी कंपनियांखुशखबरी! 1 लाख कॉलेज फ्रेशर्स को हायर करेंगी TCS, Wipro और इंफोसिस जैसी कंपनियां

इससे पहले महाराष्ट्र के जलगांव जिले के वडरी तालुका चोपड़ा में शुक्रवार को एक ट्रेनी चार्टर एयरक्राफ्ट दुर्घटनाग्रस्त हो गया था। ट्रेनिंग एयरक्राफ्ट दुर्घटनाग्रस्त होने के चलते फ्लाइट इंस्ट्रक्टर की मौत हो गई थी जबकि एक अन्य महिला ट्रेनी गंभीर रूप से घायल हो गई थी। यह एयरक्राफ्ट एनएएमआईएमएस एकेडमी का था। हादसे में मारे गए फ्लाइट इंस्ट्रक्टर का नाम नरुल अमीन था और घायल महिला पायलट का नाम अंकिता गुर्जर है।

English summary
Trainee aircraft strayed off the runway at Chimes Aviation Academy situated in Sagar Madhya Pradesh
देश-दुनिया की ताज़ा ख़बरों से अपडेट रहने के लिए Oneindia Hindi के फेसबुक पेज को लाइक करें
For Daily Alerts
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X