मध्य प्रदेश न्यूज़ के लिए
नोटिफिकेशन ऑन करें  
Oneindia App Download

MP सरकार फिर से शुरू करेगी 'रुस्तम जी' अवॉर्ड, पुलिस कर्मियों को मिलेगा 5 लाख तक का इनाम

Google Oneindia News

भोपाल, 07 जुलाई। मध्य प्रदेश के पुलिस अधिकारियों और कर्मचारियों के लिए बड़ी खबर है। राज्य सरकार की तरफ से फिर से रुस्तम जी पुरस्कार की शुरुआत की जा रही है। इस बात की पुष्टि गृहमंत्री नरोत्तम मिश्रा ने की है। गृहमंत्री ने बताया कि इस अवॉर्ड को दो वर्ष पहले बंद कर दिया गया था। लेकिन इसकी शुरुआत फिर से की जा रही है।

Narottam mishra

गृहमंत्री नरोत्तम मिश्रा ने कहा कि इस बार यह अवॉर्ड नक्सल विरोधी, आतंकवादी विरोधी, सांप्रदायिक दंगा और कानून व्यवस्था की गंभीर परिस्थितियों में उत्कृष्ट कार्य करने वाले 61 पुलिसकर्मियों को दिया जाएगा। 50 हजार रुपए से लेकर 5 लाख रुपए तक की राशि वाले इस पुरस्कार को तीन श्रेणियों में दिया जाएगा। जिन तीन कैटेगरी में अवॉर्ड दिए जाएंगे उनके नाम क्रमश: परम विशिष्ट श्रेणी, विशिष्ट श्रेणी और अतिविशिष्ट श्रेणी है।

रुस्तम जी पुरस्कार की शुरुआत तीन साल पहले हुई थी। लेकिन शुरू होने के एक साल बाद ही इस अवॉर्ड को बंद कर दिया गया था। वर्ष 2015 यानि कि पहले साल इस अवॉर्ड को 40 पुलिस अफसरों-कर्मचारियों को दिया गया था। इस अवॉर्ड के दोबारा शुरू होने की खबर से पुलिस अधिकारियों और कर्मचारियों में खुशी की लहर है। अधिकारियों और कर्मचारियों ने गृहमंत्री के इस फैसले का स्वागत किया है।

वहीं, गृहमंत्री ने फिल्म मेकर लीना मणिमेकलाई के बयान पर भी नाराजगी जताई है। उन्होंने कहा कि लीना मणिमेकला जैसे विकृत मानसिकता वाले लोग धार्मिक भावनाओं को आहत करने के लिए ट्वीटर को एक टूल के रूप में उपयोग कर रहे हैं। मध्य प्रदेश सरकार ट्वीटर को पत्र लिखकर अपने स्तर पर स्क्रीनिंग करके ऐसी पोस्ट को रोकने को कहेगी। साथ ही लीना मणिमेकला के खिलाफ लुकआउट नोटिस जारी हो सके, इसके लिए मध्य प्रदेश सरकार केंद्र सरकार को भी पत्र लिखेगी।

ये भी पढ़ें- Mp: 14 जिलों के उम्मीदवारों के लिए आयोजित होगी अग्निवीर भर्ती रैली; ये प्रमाण पत्र हैं जरूरी'ये भी पढ़ें- Mp: 14 जिलों के उम्मीदवारों के लिए आयोजित होगी अग्निवीर भर्ती रैली; ये प्रमाण पत्र हैं जरूरी'

Comments
English summary
MP government will start 'Rustom ji' award again Police personnel will get reward up to 5 lakhs
देश-दुनिया की ताज़ा ख़बरों से अपडेट रहने के लिए Oneindia Hindi के फेसबुक पेज को लाइक करें
For Daily Alerts
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X