मध्य प्रदेश न्यूज़ के लिए
नोटिफिकेशन ऑन करें  
Oneindia App Download

MP Weather Update: आसमान से बरसी आफत, ओलों से तीन दर्जन गांव में फसलें चौपट

कड़ाके की ठंड से राहत के बाद अब बारिश के साथ गिरे ओलों ने किसानों को मुसीबत में डाल दिया है। बुंदेलखंड इलाके के घुवारा, बिजावर और बड़ामलहरा के दर्जनों गांवों में फसल खेतों में बिछी नजर आ रही है।

Google Oneindia News

माघ में सावन सी बरसात, ओलों ने बिगाड़ा किसानी का गणित
मप्र के बुंदेलखंड इलाके में दो दिन पहले अचानक से बदले मौसम ने जहां किसानों को राहत दी तो दो दिन से झमाझम बारिश का दौर जारी है। छतरपुर-टीकमगढ़ जिलों के बड़ा मलहरा, बिजावर व घुवारा इलाके के दर्जनों गांवों में पानी के बाद बड़े-बड़े ओले गिरने से फसलें चौपट हो गई। किसानों के अनुसार गेहूं, जौ और सरसों की फसलों को सबसे ज्यादा नुकसान हुआ है। छतरपुर जिले में तेज हवाओं के असर से खेत में बिजली के पोल और पेड़ तक धराशाई हो गए। सागर जिले में शुक्रवार को भी बादल छाए है और बारिश का मौसम बना हुआ है।

बुंदेलखंड के इन इलाकों में ओलों ने फसलें बर्बाद कर दीं

बुंदेलखंड के इन इलाकों में ओलों ने फसलें बर्बाद कर दीं

छतरपुर जिले के बड़ामलहरा के कनेरा, कम्मोदपुरा, महाराजगंज, मनकारी, धौर्रा, रजपुरा, करकुआं, भोईं पुरा, पटिया, भगवां, फुटवारी, बछरावनी, पुतरीखेरा, मड़ीखेरा, पुरापट्‌टी, बाजार पट्‌टी, लिधौरा, सिमरिया, हरदौल पट्‌टी, पिपरा कला, बरेठी आदि गांवों में 15 मिनट तक ओले गिरे। ओले गिरने से खेतों पर खड़ी जौ, गेहूं, सरसों की फसल जमीन पर बिछ गई। ग्राम बछरावनी के किसान सरूप सिंह घोषी, मनभरण सिंह, बद्री प्रसाद आदिवासी, बसंती यादव आदि ने बताया कि ओलावृष्टि से गेहूं, चना, सरसों की फसल को नुकसान हुआ है।

बड़ामलहरा में चने के आकार के ओले गिरे

बड़ामलहरा में चने के आकार के ओले गिरे

बड़ामलहरा में बीते शाम से मौसम में बदलाव आया और शाम को घने बादलों के कारण अंधेरा छा गया। तेज हवा के साथ बारिश का दौर शुरू हो गया। बुधवार शाम को शहरी इलाके के वार्ड 9 और 10 में चने के आकार के ओले गिरे थे, वहीं अंदरुनी इलाकों में चैनपुरा, मनकारी, महाराजगंज, समरेठा, पठिया एवं भेजपुर सहित तकरीबन दर्जन भर गांवों में ओलों की काफी देर तक बरसात हुई। बड़ामलहरा के पूर्वी इलाके के चैनपुर में ओलों की साइज काफी बड़ी बताई गई है, जहां ओलों के कारण फसले बिछ गई है। बताया गया है कि गेहूं, मटर, सरसों एवं चना की फसल को काफी नुकसान होने की आशंका है। नगर के एलआईसी ऑफिस के नज़दीक एवं वेयर हाउस के नजदीक स्थित बड़ा पुल के पास बीच सड़क पर पेड़ धराशायी हो जाने के कारण तकरीबन आधा घंटे जाम के हालात निर्मित हो गए।

जनवरी में रिकॉर्ड तोड़ ठंड के बाद अब बारिश और ओलों ने परेशान किया

जनवरी में रिकॉर्ड तोड़ ठंड के बाद अब बारिश और ओलों ने परेशान किया

बुंदेलखंड इलाके में बुधवार को मौसम अचानक बदल गया। सागर, छतरपुर और दमोह इलाके में सुबह से ही हल्की बारिश का दौर शुरु हो गया था। सागर में बुधवार को जोरदार बारिश के बाद माघ महीने में सावन सा नजारा दिख रहा था तो छतरपुर जिले में बुधवार दिन मे हल्की बारिश के बाद शाम से झमाझम बारिश का दौर शुरु हो गया था। इस दौरान बड़ामलहरा और बिजावर तहसील क्षेत्र के कई गांवों में ओलावृष्टि हुई। बिजावर क्षेत्र के कई गांवों में आंवले के आकार के ओले गिरने की सूचना है, वहीं बड़ामलहरा क्षेत्र में चने के आकार के ओले गिरे हैं। ओलावृष्टि से रबी की फसलों को भारी नुकसान हुआ है। ओलावृष्टि से सबसे अधिक नुकसान सरसों को फसल को हुआ है। गांवों में ओलों के कारण फसलें बिछ गई हैं तो बड़ामलहरा के बड़े पुल के नजदीक पेड़ धराशायी हो जाने पर तकरीबन आधा घंटे जाम लगा रहा।

मप्र के कुछ हिस्सों में 30 जनवरी तक बारिश की संभावना

मप्र के कुछ हिस्सों में 30 जनवरी तक बारिश की संभावना

मौसम विज्ञानी शैलेंद्र नायक के अनुसार मध्यप्रदेश के ग्वालियर, चंबल, भोपाल, रीवा एवं सागर संभागों के जिलों में आगामी 24 घंटों के दौरान मध्यम से घना कोहरे एवं भोपाल, नर्मदापुरम, ग्वालियर चम्बल एवं सागर तथा नीमच मंदसौर, इंदौर एवं उज्जैन जिलों में गरज चमक के साथ कहीं-कहीं हल्की वर्षा की संभावना है। शनिवार 28 जनवरी तक मप्र में न्यूनतम तापमान में 2 से 4 डिग्री की गिरावट हो सकती है। 30 जनवरी तक मध्यप्रदेश के कुछ हिस्सों में मौसम नम रहेगा एवं कहीं-कहीं हल्की बारिश हो सकती है।
लकी वर्षा होने की संभावना है।

Recommended Video

Weather Update: इन राज्यों में घना कोहरा करेगा परेशान, Delhi-NCR में सताएगी ठंड | वनइंडिया हिंदी

मौत का लाइव वीडियो: आंखों पर पट्टी बांधकर आया और ट्रेन के सामने लेट गया मौत का लाइव वीडियो: आंखों पर पट्टी बांधकर आया और ट्रेन के सामने लेट गया

Comments
English summary
After respite from the bitter cold, now the hailstorms along with the rains have put the farmers in trouble. Crops are seen lying in the fields in dozens of villages of Ghuwara, Bijawar and Badamalhara in Bundelkhand region.
देश-दुनिया की ताज़ा ख़बरों से अपडेट रहने के लिए Oneindia Hindi के फेसबुक पेज को लाइक करें
For Daily Alerts
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X