लड़के से बात करने का हुआ शक तो चाचा ने लड़की के काट दिए बाल फिर उसके कमीज में डाल दिया कटे बाल
अलीराजपुर। वैसे चाहे केंद्र सरकार हो या राज्य सरकार लड़कियों की सुरक्षा और उनके प्रति जागरुकता बढ़ाने के लिए अभियान से लेकर विज्ञापन तक में करोड़ों रुपये खर्च कर देते हैं। लेकिन इन सभी अभियानों पर सवाल उठना लाजिमी है जब लड़की के परिजन ही उसके साथ बदसलूकी करते हुए नजर आएं। ताजा मामला मध्य प्रदेश के आदिवासी बहुल जिला अलीराजपुर में एक शर्मनाक घटना सामने आई है।

मोबाइल फोन पर लड़के से बातचीत करने का था आरोप
जिले में एक नाबालिग लड़की के साथ उसके ही घर वालों ने बर्बरता की है। वैसे तो यह घटना बीते 25 जनवरी की है लेकिन यह घटना लोगों के बीच तब आई जब इस घटना का वीडियो वायरल होने के बाद पीड़िता ने एफआईआर दर्ज करवाया था। जिले के एक गांव में नाबालिग लड़की के परिजनों को शक था कि पीड़िता किसी लड़के से बातचीत करती है।

चीखती-चिल्लाती रही लड़की
इससे घर वाले काफी नाराज हो गए। इस शक के चलते लड़की को परिजनों ने गांव के चौराहे पर जमीन पर बैठाया और फिर उसके सगे चाचा ने बाल काट दिए। इसके बाद पीड़िता के चचेरे भाई ने कटे हुए बाल पीड़िता के कमीज में जबरन डाल दिया। इस दौरान पीड़िता चीखती-चिल्लाती रही लेकिन उसके आंसुओं की किसी ने परवाह नहीं की।

पुलिस ने मामला दर्ज कर आरोपितों को किया गिरफ्तार
बल्कि अपने क्षेत्रीय भाषा में लड़की को धमकाते रहे। पुलिस ने बताया कि मामला दर्ज करने के बाद चार आरोपितों में से तीन आरोपितों को गिरफ्तार कर लिया है। यह गिरफ्तारी छेड़खानी, मारपीट और जान से मारने की धमकी के साथ-साथ पॉक्सो एक्ट के तहत मामला दर्ज किया गया है।