मध्य प्रदेश न्यूज़ के लिए
नोटिफिकेशन ऑन करें  
Oneindia App Download

महिला कांस्टेबल का WhatsApp हुआ डिलीट तो दुकानदार पर यूं उतारा गुस्सा, देखें CCTV फुटेज

महिला कांस्टेबल का WhatsApp हुआ डिलीट तो दुकानदार पर यूं उतारा गुस्सा, देखें CCTV फुटेज

Google Oneindia News


Jhabua News, झाबुआ। एक महिला पुलिसकर्मी को इस कदर गुस्सा आया कि उसने दुकानदार से उसी की दुकान में घुसकर हाथा-पाई कर डाली। पुलिसिया रौब की यह पूरी घटना सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई है, जिसके फुटेज सोशल मीडिया में वायरल भी हो रहे हैं। मामला मध्यप्रदेश के झाबुआ का है।

Jhabua lady constable angry on mobile shopkeeper See CCTV footage

दुकानदार अतिश्य ने बताया कि उसकी झाबुआ के बाजार में मोबाइलों की दुकान है। मंगलवार देर शाम को उसकी दुकान पर झाबुआ पुलिस की महिला कांस्टेबल दुर्गेश कुमारी आई थी। उसने एक मोबाइल खरीदा। फिर दूसरे दिन बुधवार सुबह वह फिर आई और उसने शिकायत की कि मोबाइल सही काम नहीं कर रहा है। उसमें व्हाट्सप्प अपने आप डि​लीट हो जाता है।

छात्रा को शिक्षक ने दी 168 थप्पड़ों की सजा, 14 स्टूडेंट से 6 दिन तक रोज लगवाए 28 थप्पड़छात्रा को शिक्षक ने दी 168 थप्पड़ों की सजा, 14 स्टूडेंट से 6 दिन तक रोज लगवाए 28 थप्पड़

शाम को आकर दिखाई दबंगई

शाम को आकर दिखाई दबंगई

इस पर दुकानदार अतिश्य ने मोबाइल चैक किया तो उसमें ऐसी कोई खराबी नहीं थी। मोबाइल की बजाय दुर्गेश कुमारी की सिम में दिक्कत थी। सुबह महिला कांस्टेबल मोबाइल दुकान पर ही छोड़कर चली गई। रात आठ बजे वह फिर आई और मोबाइल के रुपए लौटाने की मांग करने लगी, जिस पर दुकानदार ने उसे रुपए लौटाने से मना किया तो वह हाथा- पाई पर उतर आई। दुकानदार की कॉलर पकड़ ली। दुकान को कांच तोड़ने की धमकी तक दे डाली।

दुकानदार को बुलाया थाने

दुकानदार को बुलाया थाने

दुकानदार अतिश्य के अनुसार दुर्गेश कुमारी दोनों समय आई तब वर्दी में थी और रात को रुपए मांगने के दौरान उसने पुलिसिया रौब दिखाया कि रुपए वापस नहीं दिए तो वह दुकान में तोड़फोड़ कर डालेगी। इस पर अतिश्य ने पुलिस थाने में सूचना दी। आधे घंटे बाद पुलिस आई तब दुर्गेश कुमार भी वहां से चली गई। पुलिस ने दुकानदार ​अति​श्य को थाने बुलाया।

फिर भी नहीं मानी पुलिसकर्मी

फिर भी नहीं मानी पुलिसकर्मी

पुलिस थाने में बुलाए जाने पर दुर्गेश कुमारी व दुकानदार अतिश्य की टीआई के कार्यालय में समझाइश हुई। जिसमें दुकानदान ने कहा कि उसने मोबाइल बेचा है। उसमें उसकी कोई गलती नहीं है। पुलिसक​र्मी को लगता है कि मोबाइल में कोई तकनीकी खराबी है तो वह उसे कम्पनी से ठीक करवा देगा, मगर पुलिसकर्मी रुपए वापस लेने पर अड़ी रही।

Comments
English summary
Jhabua lady constable angry on mobile shopkeeper See CCTV footage
देश-दुनिया की ताज़ा ख़बरों से अपडेट रहने के लिए Oneindia Hindi के फेसबुक पेज को लाइक करें
For Daily Alerts
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X