मध्य प्रदेश न्यूज़ के लिए
नोटिफिकेशन ऑन करें  
Oneindia App Download

तेंदुए के चार नन्हे शावक ग्रामीणों के लिए बने खिलौना, सेल्फी के साथ ज्यादती का वीडियो भी वायरल

मप्र के धार जिले के बोरी गांव में तेंदुए ने चार शावकों को जन्म दिया है। यहाँ चर्चित मिया की पहाड़ी की गुफा में ये चार शावक बैठे थे। जिसकी खबर, पास में खेत में काम करने वाले मेहर सिंह नाम के व्यक्ति ने गांव वालों को दी।

Google Oneindia News

धार, 24 जुलाई: एमपी के धार जिले के बोरी गांव में 4 नन्हे शावक ग्रामीणों के लिए उस वक्त खिलौना बन गए, जब उन्हें मालूम चला कि गांव की एक पहाड़ी की गुफा में तेंदुए ने जन्म दिया है। कुछ युवक वहां पहुंचे और शावकों को गोद में लेकर उनका वीडियो बनाने लगे। यह वीडियो सोशल मीडिया पर भी जमकर वायरल हो रहा है। वीडियो में कुछ लड़के एक शावक का सिर मरोड़ते और उसकी मूंछ खींचते हुए भी नजर आ रहा है, जो ज्यादती की श्रेणी में आता है।

धार जिले के बोरी गांव की पहाड़ी पर जन्मे शावक

धार जिले के बोरी गांव की पहाड़ी पर जन्मे शावक

मप्र के धार जिले के बोरी गांव में तेंदुए ने चार शावकों को जन्म दिया है। यहाँ चर्चित मिया की पहाड़ी की गुफा में ये चार शावक बैठे थे। जिसकी खबर, पास में खेत में काम करने वाले मेहर सिंह नाम के व्यक्ति ने गांव वालों को दी। खबर लगते ही गांव के कुछ युवकों की टोली शावकों को देखने वहां पहुँच गए। उनमें से कुछ युवकों ने अपने तरीके से शावकों को गोद में उठा लिया। इस बात का पता नहीं चल सका कि तेंदुए ने इन शावकों को जन्म कब दिया ?

युवकों ने शावकों के बनाया वीडियो

युवकों ने शावकों के बनाया वीडियो

गांव के युवक शावकों को देखने गुफा वाले स्थान पहुंचे थे। जहाँ मादा तेंदुआ तो वहां नदारद थी लेकिन उसके बच्चे शावक गुफा की छांव में बैठे थे। गांव के लड़कों द्वारा बनाया गया जो वीडियो वायरल हो रहा है, उसमें शावकों को डंडे से अलग-अलग करने की कोशिश की जा रही है। इसी दौरान कुछ युवक एक शावकों को गोद में उठा लेते है, उनका दूसरे युवक मोबाइल पर वीडियो बनाने लगते है। वीडियो में जब एक शावक के मुहं के पास डंडा ले जाया गया तो दूसरा शावक गुर्राते दिखा।

कोई शावक का सिर मरोड़ते तो कोई मूंछ खींचते दिखा

कोई शावक का सिर मरोड़ते तो कोई मूंछ खींचते दिखा

करीब दो मिनिट चार सेकेण्ड के वायरल वीडियो में किसी खिलौने की तरह युवक शावकों से खेलते नजर आए। अपने तरीके से शावकों को जब युवकों ने अपनी गोद में उठा लिया, तो उनमें से एक युवक एक शावक के सिर को मरोड़ने की कोशिश कर रहा है। वही एक युवक जिस शावक को गोद में लिया है, वह उसकी मूंछ खींच रहा है। जबकि यह कृत्य वन्य प्राणियों से ज्यादती की श्रेणी में आता है। काफी देर पहाड़ी पर ही शावकों से खेल करने के बाद युवक उन्हें गांव लेकर पहुँच गए। जहाँ अन्य ग्रामीणों का हुजूम भी लग गया।

कई घंटों बाद पहुंचा वन-विभाग का अमला

कई घंटों बाद पहुंचा वन-विभाग का अमला

जहाँ पर शावक मिले है, वहां रुक-रूककर बारिश भी हो रही है। शावकों के मिलने की सूचना वन विभाग को भी की गई, लेकिन कई घंटों बाद वन विभाग की टीम उस गांव पहुंची। वन कर्मियों ने ग्रामीणों को शावक वापस गुफा में ही छोड़ने की सलाह दी। वन विभाग का कहना है कि शावकों को जन्म देने वाली मादा तेंदुआ वापस उसी जगह पहुंचेगी और वह अपने बच्चों को साथ ले जाएगी।

बारिश में भटकने का सता रहा डर

बारिश में भटकने का सता रहा डर

गांव की गुफा में शावकों के मिलने के इस मामले में वन्य प्राणी विशेषज्ञों का कहना है कि शावकों की निगरानी जरुरी है। क्योकि इंसानी बसाहट इलाके के लोगों के द्वारा उन्हें देख लिया गया। ऐसे में उनमें भय व्याप्त होने पर वह भी अपनी मादा तेंदुए की तलाश में यहाँ-वहां जा सकते है। इसके अलावा यदि दोबारा ग्रामीणों द्वारा उनके पास जाने का प्रयास किया गया और उनकों गोद में लेने की कोशिश की गई तो, शावक पंजों से किसी व्यक्ति पर हमला भी कर सकते है।

ये भी पढ़े-जान बचाने खेत में भागा तेंदुआ, वन विभाग ने किया रेस्क्यू, टूट गए उसके दांत

Comments
English summary
Four little leopard cubs in mp dhar district Villagers adopted selfie video viral
देश-दुनिया की ताज़ा ख़बरों से अपडेट रहने के लिए Oneindia Hindi के फेसबुक पेज को लाइक करें
For Daily Alerts
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X