मध्य प्रदेश न्यूज़ के लिए
नोटिफिकेशन ऑन करें  
Oneindia App Download

Dr. Harisingh Gour Central University: स्थापना दिवस पर 'मेगा एल्युमिनी', देश-विदेश से पूर्व छात्र आएंगे

Google Oneindia News

सागर, 21 अगस्त। डाॅ. हरीसिंह गौर शिक्षा कुल के हजारों रत्न आगामी जनवरी में एक साथ सागर में जुटेंगे। देश-विदेश में अपने विश्वविद्यालय व देश-प्रदेश का नाम रोशन कर रहे इन रत्नों को सागर बुलाने और सबके साथ उनके जीवन और शिक्षा के संस्मरण साझा करने का मौका विवि परिवार देने जा रहा है। केंद्रीय विश्वविद्यालय के स्थापना दिवस 15 जनवरी 2023 को विवि ने मेगा एलयुमिनी सम्मेलन आयोजित किया है। इसमें अधिक से अधिक पूर्व छात्रों को शामिल करने के प्रयास किए जा रहे हैं।

Sagar: केंद्रीय विवि के स्थापना दिवस पर मेगा एल्युमिनी

देश के सबसे पुराने ओर समृद्धशाली व गौरवशाली विश्वविद्यालयों में शुमार सागर का डाॅ. हीरसिंह गौर विवि अपनी स्थापना के 75 वर्ष पूरे करने जा रहा है। वहीं 15 जनवरी को इसके केंद्रीय विवि बनने का स्थापना दिवस मनाया जाता है। इस मौके पर विवि प्रशासन ने मेगा एल्युमिनी सम्मेलन आयोजित करने का निर्णय लिया है। इस विवि के पूर्व छात्र देश-विदेश में सरकारी और निजी संस्थानों में बडे़-बडे़ ओहदे पर हैं। इनकी एक लंबी सूची है। यहां से निकले छात्र साहित्य, कला, आर्थिक, राजनीतिक, सामाजिक, ब्यूरोक्रेट्स, साइंटिस्ट सहित अन्य विधाओं में उच्च शिखर पर हैं और सागर, विवि सहित अपने परिवार व जन्मभूमि का नाम रोशन किया हैं।

Sagar: केंद्रीय विवि के स्थापना दिवस पर मेगा एल्युमिनी

एल्युमिनाई एसोसिएशन का गठन
डाॅ. हरीसिंह गौर केंद्रीय विवि की कुलपति प्रो. नीलिमा गुप्ता ने विवि में एल्युमिनाई एसोसिएशन का गठन कराया है। इसके माध्यम से एसे सभी पूर्व छात्रों को केंद्रीय विवि स्थापना दिवस 15 जनवरी 2023 को आमंत्रित किया जाएगा। इसके लिए मेगा एल्युमिनी सम्मेलन आयोजित किया जाएगा। विवि प्रशासन ने इसके लिए तैयारियां शुरु कर दी हैं। सम्मेलन के लिए अलग-अलग समितियां गठित की जा रही हैं। हालांकि अगले महीने इसके लिए बैठक कर कार्यक्रम का पूरा खाका तैयार किया जाएगा।

पंजीयन फाॅर्म के माध्यम से रजिस्ट्रेशन कराना होगा, आॅनलाइन व्यवस्था
विवि प्रशासन के संपर्क में जितने पुराने छात्र हैं, जिनके संपर्क सूत्र हैं, जो बडे़ ओहदों पर हैं, उनसे विवि प्रशासन सीधे संपर्क साधेगा। इसके अलावा देश-दुनिया में फैले ऐसे सभी छात्र जिनका विवि से सीधा कोई संपर्क नहीं हैं, उनसे संपर्क के लिए आॅनलाइन पंजीयन व्यवस्था की जा रही है। इस पर जाकर पुरा छात्र अपने पंजीयन कर सकेंगे। इसके लिए पंजीयन शुल्क भी तय किया जा रहा है। विवि की बेवसाइड पर ही एसोसिएशन की सारी गतिविधियों की जानकारी उपलब्ध कराई जाएगी। इसी पर बैठक का कार्यक्रम आयोजित किया जाएगा। इसमें विवि के पढ़कर निकले व सागर के पूर्व छात्रों को एसोसिएशन से जोड़ने के लिए अपील भी जारी की है।

ग्वालियर, नागुपर, बनारस, दिल्ली में रीजनल सेंटर
पूर्व छात्रों की सुविधा के लिए विवि प्रशासन एसोसिएशन का विस्तार किया जा रहा है। इसके लिए ग्वालियर, नागपुर, बनारस और दिल्ली में रीजनल सेंटर बनाए जाने का विचार चल रहा है। यहां मौजूद पूर्व छात्रों से संपर्क कर इनको पंजीयन फाॅर्म भी उपलब्ध कराए गए हैं। सागर में इसके लिए मोबाइल नंबर 9425425964 भी जारी किया गया है, जिस पर संपर्क किया जा सकता है।

Comments
English summary
Dr. Harisingh Gour Central University: 'Mega Alumni' on Foundation Day, Alumni from India and abroad will come
देश-दुनिया की ताज़ा ख़बरों से अपडेट रहने के लिए Oneindia Hindi के फेसबुक पेज को लाइक करें
For Daily Alerts
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X