मध्य प्रदेश न्यूज़ के लिए
नोटिफिकेशन ऑन करें  
Oneindia App Download

स्टेनफोर्ड यूनिवर्सिटी अमेरिका ने दुनिया के टॉप साइंटिस्ट की सूची की जारी, सागर विवि के 6 प्रोफेसर शामिल

Google Oneindia News

Dr. Harisingh Gaur Central University के साइंटिस्टों ने एक बार फिर अपनी प्रतिभा व रिसर्च के दम पर दुनिया भर के टॉप वैज्ञानिकों में जगह बनाई है। अंतरराष्ट्रीय स्तर पर वैज्ञानिक रिसर्च के लिए पहचानी जाने वाली अमेरिका की स्टेनफोर्ड यूनिवर्सिटी और एल्सिवियर पब्लिशर्स नीदरलैंड ने एक सूची जारी की है। इसमें विश्व स्तर पर मात्र 2 फीसदी वैज्ञानिकों को शामिल किया जाता है। इसमें सागर विवि के 6 प्रोफेसर्स के नाम शामिल हैं। सबसे अहम बात वनस्पति शास्त्र विभाग के सहायक प्राध्यापक डॉ. अश्विनी कुमार का नाम लगतार तीसरी बार सूची में शामिल हुआ है।

सागर विवि के प्रोफेसर्स

डॉ. हरीसिंह गौर विश्वविद्यालय सागर के 6 शिक्षकों को विश्व के सर्वश्रेष्ठ 2 प्रतिशत वैज्ञानिकों की सूची में स्थान मिला है। स्टेनफोर्ड विश्वविद्यालय, अमेरिका और एल्सिवियर पब्लिशर्स द्वारा दुनियाभर के लगभग 1 करोड़ वैज्ञानिकों की सूची में से 2 प्रतिशत सर्वश्रेष्ठ वैज्ञानिकों की सूची जारी की गई है, जिसमें डॉ. हरीसिंह गौर केंद्रीय विश्वविद्यालय के छह शिक्षक शामिल हैं। इस सूची में फार्मेसी विभाग के सेवानिवृत्त प्रो. एसपी व्यास, प्रो. एनके जैन, माइक्रोबायोलोजी विभाग के प्रो. नवीन कानगो, वनस्पति विज्ञान के प्रो. एमएल खान, डॉ. अश्विनी कुमार, रसायन शास्त्र विभाग के डॉ. विमलेश चंद्रा (वर्तमान में गुजरात केन्द्रीय विश्वविद्यालय में कार्यरत) के नाम हैं।
स्टेनफोर्ड विश्वविद्यालय, अमेरिका और एल्सिवियर पब्लिशर्स द्वारा जारी इस सूची के अनुसार विज्ञान के 22 क्षेत्रों और 176 उपक्षेत्रों से संबंधित वैज्ञानिकों का डाटाबेस तैयार किया गया, जिसमें उन वैज्ञानिकों को शामिल किया गया जिनके साल भार में कम से कम पांच शोध पत्र प्रकाशित हुए हैं। इस रिसर्च में साइटेशन की स्टैण्डर्ड डाईज्ड इन्फोर्मेशन एवं इंडेक्स, को.ऑथरशिप आदि को ध्यान में रखते हुए सूची तैयार की गई है।

Agniveer Bharti Rally में लंबाई बढ़ाने गजब की चीटिंग, आखिरकार पकड़े ही गए, बाहर कियाAgniveer Bharti Rally में लंबाई बढ़ाने गजब की चीटिंग, आखिरकार पकड़े ही गए, बाहर किया

दुनियाभर के साईंटेशन डेटाबेस का रखते हैं, विश्व की मानक संस्था है
एल्सिवियर प्रकाशन एवं स्कोपस विश्व स्तर के साईंटेशन डेटाबेस का रख रखाव करते हैं और यह शोध की गुणवत्ता को प्रमाणित करने वाली विश्व स्तर की मानक संस्थाएं हैं। यह सूची 01 सितंबर 2022 तक के डेटाबेस के आधार पर जारी की गई है।

English summary
Dr. Harisingh Gaur Central University Sagar, world's best scientist, 6 professors of Sagar included
देश-दुनिया की ताज़ा ख़बरों से अपडेट रहने के लिए Oneindia Hindi के फेसबुक पेज को लाइक करें
For Daily Alerts
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X