मध्य प्रदेश न्यूज़ के लिए
नोटिफिकेशन ऑन करें  
Oneindia App Download

शहीद चन्द्रशेखर आजाद की 112वीं जयंती पर भोपाल में विशेष कार्यक्रम

By Rizwan
Google Oneindia News

भोपाल। आजाद भारत संघ 'आभास' ने क्रांतिकारी चन्द्रशेखर आजाद की 112वीं जयंती पर पत्रकार भवन में 'अमर शहीद चन्द्रशेखर आजाद' विशेषांक का विमोचन और 'स्मृति-प्रतिभा' सम्मान का आयोजन किया गया। संस्था के संयोजक धनराज गिरी ने कहा कि हम विगत कई वर्षों से चन्द्रशेखर आजाद जी की जयंती मनाते आ रहें है, लेकिन इस जयंती पर यह आयोजन भोपाल में किया गया, क्योंकि मध्यप्रदेश की धरती पर ही चंद्रशेखर आजाद का जन्म हुआ था। उन्होंने कहा कि प्रदेश के युवाओं में चन्द्रशेखर आजाद जी के व्यक्तित्व की प्रेरणा जगाने के लिए हमने इस कार्यक्रम को आयोजित किया।

Chandra Shekhar Azad 112th Birth Anniversary in bhopal

कार्यक्रम में कलाकारों के ग्रुप ने चन्द्रशेखर आजाद नाटक का मंचन किया गया। आयोजन स्थल पर आजाद के संपूर्ण जीवन को दर्शाने वाले चित्रों की प्रदर्शनी लगाई गई और रक्तदान शिविर का आयोजन किया गया जिसमें युवाओं ने रक्तदान किया।

Chandra Shekhar Azad 112th Birth Anniversary in bhopal

<strong>Chandra Shekhar Azad: चंद्रशेखर का नाम 'आजाद' कैसे पड़ा ?</strong>Chandra Shekhar Azad: चंद्रशेखर का नाम 'आजाद' कैसे पड़ा ?

स्मृति प्रतिभा सम्मान हेतु सम्मानित जनों में श्री भरत चंद्र नायक, गिरिराज किशोर, शंभू दयाल, घनश्याम सक्सेना, दिनेश चंद्र वर्मा, विजय दत्त श्रीधर, विजय पाठक, सुदेश अरोरा, ललित जैन, दीपक वर्मा, राकेश विदुआ, गोपाल जैन, लक्ष्मण सिंह बघेल, वंदना अरोरा, शशि सेठ, डॉ एम के माथुर, राम बाबू शर्मा, ओमप्रकाश नादान को सम्मानित किया गया।

bhopal

इस अवसर पर सम्मानित कवि पहलाद भट्ट मुरैना, एम.ए. खान फरियाद इंदौर, इंद्रजीत सिंह ठाकुर, कौशलेंद्र सिघोरौया, उपेंद्र पांडे दिल्ली, राधा कांत पांडे अमीना नकवी, स्वागत समिति रामेश्वर शर्मा गुट्टू भैया गोपाल जैन प्रकाश खंडेलवाल चेतन सिंह जी आशीष पुरोहित संजय सक्सेना रामेश्वर प्राय परीक्षित किरण पटेल जी, सम्मानित सहयोगी रमेश चैहान पूर्व सरपंच बाबूलाल जी वीरेंद्र राजपूत ओम प्रकाश केवट रजत अरोरा अर्जुन कुमार बृजेश पवार मनोज कटारिया नवकांत ठाकुर नसीम रजा मंसूरी नीरज सिंह हेमंत माशूक अली राजू खेत्री गगन श्रीवास्तव संजय सिंह गौरव डॉ रजनीश झा संदीप ठाकुर सहित बड़ी संख्या में नगर के युवा कार्यक्रम में उपस्थित थे।

पीएम मोदी लखनऊ में 28-29 जुलाई को करेंगे 60000 करोड़ की योजनाओं का शिलान्यास, सीएम योगी ने ली समीक्षा बैठकपीएम मोदी लखनऊ में 28-29 जुलाई को करेंगे 60000 करोड़ की योजनाओं का शिलान्यास, सीएम योगी ने ली समीक्षा बैठक

Comments
English summary
Chandra Shekhar Azad 112th Birth Anniversary in bhopal
देश-दुनिया की ताज़ा ख़बरों से अपडेट रहने के लिए Oneindia Hindi के फेसबुक पेज को लाइक करें
For Daily Alerts
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X