मध्य प्रदेश न्यूज़ के लिए
नोटिफिकेशन ऑन करें  
Oneindia App Download

MP के सागर में देश के सबसे ऊंचे ‘अटल’, अष्टधातु की 30 फीट प्रतिमा सागर पहुंची

Google Oneindia News

भारत रत्न, पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी की देश में अब तक की सबसे ऊंची प्रतिमा सागर में लगने जा रही हैं। अष्टधातु से बनी और 30 फीट ऊंची यह प्रतिमा सागर पहुंच गई है। इसका वजन करीब 7 टन है। केंद्र सरकार की अमृत योजना के तहत बने अटल पार्क में यह प्रतिमा स्थापित होना है। आगामी 26 नवंबर को गौर जयंती व सागर गौरव दिवस के अवसर प्रतिमा का अनावरण किया जाएगा।

झील किनारे चारों तरफ से नजर आएगी प्रतिमा

झील किनारे चारों तरफ से नजर आएगी प्रतिमा

अटल पार्क में झील किनारे प्रतिमा को स्थापित किया जाएगा। प्रतिमा की ऊंचाई और इन पर चारों तरफ से लाइटिंग की जाएगी। रात के अंधेरे में भी यह प्रतिमा झील किनारे से शहर में सभी तरफ से स्पष्ट देखी जा सकेगी।

सागर गौरव दिवस पर प्रतिमा अनावरण करेंगे सीएम

सागर गौरव दिवस पर प्रतिमा अनावरण करेंगे सीएम

महान दानवीर डॉ. हरीसिंह गौर जयंती 26 नवंबर के मौके पर सागर के अटल पार्क में स्व. अटल बिहारी वाजपेयी की प्रतिमा का अनावरण किया जाएगा। इसी दिन भारतीय जनता पार्टी ने सागर गौरव दिवस मनाने की घोषणा की है। जिसके विभिन्न आयोजन होंगे। आयोजन में शामिल होने के लिए मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान सागर आ रहे हैं। वे ही सागर में अटल प्रतिमा का अनावरण करेंगे।

66 लाख रुपए की लागत से तैयार हुई है प्रतिमा

66 लाख रुपए की लागत से तैयार हुई है प्रतिमा

पूर्व पीएम स्व. अटल बिहारी वाजपेयी की प्रतिमा का निर्माण स्मार्ट सिटी व नगर निगम की अमृत योजना के तहत कराया गया है। प्रतिमा का निर्माण ग्वालियर के मूर्तिकार प्रभात राय ने किया है। 30 फीट ऊंची व 7 टन वजनी इस प्रतिमा की लागत करीब 66 लाख रुपए आई है। प्रतिमा को ग्वालियर से वाया सड़क 18 चक्के वाले बड़े ट्राले में लाया गया है। प्रतिमा हो क्रेनों व हाईड्रोलिक मशीनों के माध्यम से पार्क के अंदर लगाया जाएगा।

लख्खी शाह (लाख बंजारा) प्रतिमा भी बनकर तैयार है

लख्खी शाह (लाख बंजारा) प्रतिमा भी बनकर तैयार है

कभी दिल्ली के रायसीना हिल्स के मालिक रहे लख्खी शाह जिन्हें सागर में लाखा बंजारे के नाम से जाना जाता है, उनकी भी प्रतिमा सागर की झील में लगाई जा रही है। बस स्टेंड के पास पुरानी डफरिन अस्पताल के सामने पानी के अंदर प्रतिमा की स्थापना के लिए सीसी का प्लेटफॉर्म बनाया गया है। उनकी प्रतिमा भी ग्वालियर में ही तैयार की गई है। जल्द ही यह प्रतिमा भी सागर आने वाली है।

वृंदावन के एक्सपर्ट शाहनगर में पकड़ रहे लंगूर, बंदरों के आतंक से गांव वाले हैं परेशान वृंदावन के एक्सपर्ट शाहनगर में पकड़ रहे लंगूर, बंदरों के आतंक से गांव वाले हैं परेशान

Comments
English summary
The 30 feet high Ashtadhatu statue of Atal Bihari Vajpayee has reached Sagar from Gwalior. The statue will be installed in the Atal Park built on the banks of the lake in Atal Park. So far, there is no such big statue of Atalji anywhere in the country.
देश-दुनिया की ताज़ा ख़बरों से अपडेट रहने के लिए Oneindia Hindi के फेसबुक पेज को लाइक करें
For Daily Alerts
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X