मध्य प्रदेश न्यूज़ के लिए
नोटिफिकेशन ऑन करें  
Oneindia App Download

MP निकाय चुनाव: ‘मायानगरी’ का ग्‍लैमर छोड़ सागर की गल‍ियों में हाथ जोड़े घूम रहा ‘जगीरा’, जान‍िए आख‍िर क्‍यों

Google Oneindia News

सागर, 26 जून। फ‍िल्‍म चाइना गेट में 'जगीरा' डाकू और फ‍िल्‍म गोलमाल में 'वसूली भाई' का यादगार क‍िरदार न‍िभाने वाले फ‍िल्‍म अभ‍िनेता मुकेश त‍िवारी इन द‍िनों मायानगरी मुम्‍बई की ग्‍लैमर की दुन‍िया छोडकर सागर की तंग गल‍ियों में पांव-पांव घूम रहे हैं...। मुकेश कभी बुजुर्गों के पैर पडते नजर आते हैं तो कभी क‍िसी व्‍यक्‍त‍ि को गले लगाकर उससे चंद बातें कर लेते हैं, तो कभी क‍िसी का हाथ पकडकर आत्‍मीयता से मुस्‍कराकर बत‍ियाने लगते हैं...! आइए हम बताते हैं क‍ि आख‍िर माजरा क्‍या है।

फ‍िल्‍म अभ‍िनेता मुकेश त‍िवारी वोट की अपील करते हुए

दरअसल मप्र के सागर में मुकेश त‍िवारी का पैतृक घर है, उनका पूरा पर‍िवार सागर के गोपालगंज क्षेत्र में न‍िवास करता है। मुकेश के बडे भाई डॉ. सुशील त‍िवारी की पत्‍नी संगीता त‍िवारी को भाजपा ने सागर नगर न‍िगम चुनाव में महापौर पद का प्रत्‍याशी बनाया है। न‍िकाय चुनाव का प्रचार-प्रसार जोर पकडा तो मुकेश त‍िवारी अपनी भाभी के ल‍िए जनसमर्थन जुटाने सागर की सडकों पर न‍िकल पडे। जाहिर है जब स‍िल्‍वर स्‍क्रीन के सितारे लोगों की चौखट पर पहुंचेंगे तो चुनाव में फ‍िल्‍मी तडका भी जरुर नजर आएगा।
फ‍िल्‍म अभ‍िनेता मुकेश त‍िवारी वोट की अपील करते हुए

युवाओं की टोली, सुबह से शाम तक जनसंपर्क
मुकेश त‍िवारी सुबह करीब 10 बजे से जनसंपर्क करने न‍िकल रहे हैं। उनके साथ गोपालगंज इलाके के उनके सहपाठी, पुराने साथ और युवा मोर्चा के युवाओं की पूरी टोली साथ चल रही है। मुकेश शहर की घनी आबादी वाले वार्डों की तंग और अंदरुनी गल‍ियों में एक-एक घर जाकर लोगों से हाथ जोडकर आत्‍म‍ियता से म‍िलकर भाजपा और अपनी बडी भाभी के ल‍िए वोट और सपोर्ट मांग रहे हैं। कई जगह तो लोग एकदम से उन्‍हें सामने पाकर भौचक्‍के रह जाते हैं।
फ‍िल्‍म अभ‍िनेता मुकेश त‍िवारी वोट की अपील करते हुए

अभ‍िनेता ऋषांक त‍िवारी भी मैदान में उतरे हैं
फ‍िल्‍म अभ‍िनेता ऋषांक त‍िवारी बडी मां के चुनाव प्रचार में जुटे हैं
त‍िवारी पर‍िवार से अकेले मुकेश त‍िवारी ही नहीं, उनके भतीजे व फ‍िल्‍म लव के फंडे में लीड रोल न‍िभाने वाले अभ‍िनेता ऋषांक त‍िवारी भी अपने साथ‍ियों के साथ शहर में घूम-घूमकर अपनी बडी मम्‍मी के ल‍िए वोट मांग रहे हैं। ऋषांक बीते कुछ समय से बुंदेलखंड स‍िनेमा हाउस को स्‍थापित करने के चलते अध‍िकांश समय सागर में गुजार रहे हैं। कुल म‍िलाकर सागर में महापौर के चुनाव प्रचार में मायानगरी का ग्‍लैमर और फ‍िल्‍मी दुन‍िया की खनक देखी जा सकती है।

पहले भाई के ल‍िए पंजे पर तो अब भाभी के ल‍िए कमल पर वोट
सागर में यह पहला मौका नहीं है जब मुकेश त‍िवारी अपने पर‍िवार के ल‍िए वोट मांगने न‍िकले हैं। इसके पहले साल 2013 में वे अपने बडे भाई डॉ सुशील त‍िवारी के व‍िधानसभा चुनाव के दौरान भी वोट मांगने निकले थे। उस समय उनके भाई कांग्रेस में हुआ करते थे और कांग्रेस ने उन्‍हें सागर व‍िधानसभा से व‍िधायक का ट‍िकट द‍िया था। सुशील के सामने भाजपा से व‍िधायक शैलेंद्र जैन चुनाव लड रहे थे, ज‍िसमें उनकी जीत हुई थी। इस चुनाव अब दोनों पर‍िवार फ‍िर आमने सामने हैं, ज‍िसमें व‍िधायक की बहू कांग्रेस से तो डॉ त‍िवारी की पत्‍नी भाजपा से महापौर का चुनाव लड रही हैं।

Comments
English summary
Mukesh Tiwari's ancestral home in Sagar, his entire family resides in the Gopalganj area of ​​Sagar. Sangeeta Tiwari, wife of Mukesh's elder brother Dr. Sushil Tiwari, has been made the BJP's candidate for the post of mayor in the Sagar Nagar Nigam elections. When the election campaign of the civic body got louder, Mukesh Tiwari went out on the streets of Sagar to gather public support for his sister-in-law.
देश-दुनिया की ताज़ा ख़बरों से अपडेट रहने के लिए Oneindia Hindi के फेसबुक पेज को लाइक करें
For Daily Alerts
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X