क्विक अलर्ट के लिए
नोटिफिकेशन ऑन करें  
For Daily Alerts
Oneindia App Download

मध्य प्रदेश चुनाव: भाजपा ने जारी किया चुनावी घोषणा पत्र, शिवराज सिंंह चौहान ने किए ये बड़े वादे

Google Oneindia News

भोपाल। मध्य प्रदेश विधान चुनाव 2018 के लिए भारतीय जनता पार्टी ने आज भोपाल में पार्टी का घोषणा पत्र जारी किया। बीजेपी ने इस घोषणा पत्र को 'दृष्टि पत्र' का नाम दिया गया है। घोषणा पत्र जारी होने के अवसर पर मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष राकेश सिंह, वित्त मंत्री अरुण जेटली और केंद्रीय मंत्री धर्मेंद्र प्रधान सहित कई वरिष्ठ नेता मौजूद रहे।

भाजपा ने जारी किया घोषणा पत्र

भाजपा ने जारी किया घोषणा पत्र

इस मौके पर मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने कहा कि किसानों से लेकर नौजवानों तक के साथ सरकार खड़ी है।

  • उन्होंने कहा कि मध्य प्रदेश को विकासशील से विकसित बनाना है।
  • मूल्य स्थिरीकरण को बढ़ाकर 2000 करोड़ किया गया है।
  • कृषि समृद्धि योजना के तहत छोटे किसानों के खाते में बोनस का पैसे सीधे जाएगा।
  • कृषि सिंचाई व्यवस्था 80 हेक्टेयर तक होगी।
  • नर्मदा-मालवा के सारे प्रोजेक्ट पूरे होंगे।

ये भी पढ़ें: तेलंगाना विधानसभा चुनाव: कांग्रेस ने जारी की 13 उम्मीदवारों की तीसरी सूची ये भी पढ़ें: तेलंगाना विधानसभा चुनाव: कांग्रेस ने जारी की 13 उम्मीदवारों की तीसरी सूची

'75 फीसदी से ज्यादा अंक लाने वाली छात्राओं को स्कूटी'

'75 फीसदी से ज्यादा अंक लाने वाली छात्राओं को स्कूटी'

  • शिवराज सिंह चौहान ने कहा कि नर्मदा और चंबल एक्सप्रेस बनाएंगे।
  • उन्होंने कहा कि सभी को रोटी, कपड़ा और मकान मिले, सरकार इस लक्ष्य के साथ आगे बढ़ रही है।
  • हर गरीब को मकान दिलाने का संकल्प लेकर सरकार चल रही है। एमपी में कृषि विकास दर 20 फीसदी है।
  • 12वीं में 75 फीसदी से ज्यादा अंक लाने वाली छात्राओं को मुफ्त में स्कूटी दी जाएगी।
  • स्कूली छात्राओं के लिए फ्री में सफर करने की सुविधा दी जाएगी।
  • 'ग्वालियर और जबलपुर मेट्रो लाएगी सरकार'

    'ग्वालियर और जबलपुर मेट्रो लाएगी सरकार'

    • शिवराज सिंह चौहान ने कहा कि प्रदेश को आईटी और मेडिकल के क्षेत्र में और आगे ले जाने का काम करेंगे।
    • हर साल 10 लाख स्वरोजगार के अवसर पैदा करेगी सरकार।
    • युवा उद्यमियों को स्टार्ट अप की सुविधाएं उपलब्ध कराएगी सरकार।
    • नए वेतन आयोग की स्थापनी की जाएगी।
    • कृषि के जरिए किसानों की आय दोगुनी करने का काम सरकार करेगी।
    • ग्वालियर और जबलपुर में सरकार मेट्रो लाएगी।
    • नए इंडस्ट्रियल टाउनशिप स्थापित करेंगे।
    • व्यापारी कल्याण कोष की स्थापना करने का लक्ष्य रखा।
    '10 लाख स्वरोजगार के अवसर पैदा करेगी सरकार'

    '10 लाख स्वरोजगार के अवसर पैदा करेगी सरकार'

    • सीएम शिवराज ने कहा कि पार्टी ने 'नारी शक्ति संकल्प पत्र' प्रस्तुत किया है जिसमें महिला सशक्तिकरण के लिए स्वसहायता समूहों, तेजस्विनी द्वारा स्वरोजगार को अभियान बनाया जाएगा।
    • ग्रामीण क्षेत्रों में पेयजल के लिए नलजल योजना।
    • बिजली की क्षमता को 14000 मेगावाट तक ले जाने का काम करेगी सरकार
    इस मौके पर वित्त मंत्री अरुण जेटली ने भी शिवराज सिंह चौहान के काम को सराहा और कांग्रेस पर हमला बोला। उन्होंने कहा कि कांग्रेस के शासनकाल में मध्यप्रदेश में जनता के जीवनस्तर को ऊंचा ऊठाने के लिए चर्चा नहीं होती थी। कांग्रेस के जाल से बाहर निकालने का प्रयास यदि किसी राज्य ने किया तो मध्यप्रदेश ने। आज की स्थिति में 10% आर्थिक विकास अकल्पनीय है।

Comments
English summary
madhya pradesh bjp releases it manifesto as vision document for assembly elections 2018
देश-दुनिया की ताज़ा ख़बरों से अपडेट रहने के लिए Oneindia Hindi के फेसबुक पेज को लाइक करें
For Daily Alerts
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X