लखनऊ न्यूज़ के लिए
नोटिफिकेशन ऑन करें  
Oneindia App Download

लखनऊ: Zomato के दलित डिलिवरी ब्वॉय को कस्टमर ने 'अछूत' कहकर पीटा, मुंह पर थूका

Google Oneindia News

लखनऊ, 20 जून: यूपी की राजधानी लखनऊ से बेहद हैरान करने वाला मामला सामने आया है। यहां एक परिवार ने Zomato के डिलिवरी ब्वॉय को दलित होने की वजह से खाना लेने से इनकार कर दिया। यही नहीं डिलिवरी ब्वॉय का आरोप है कि उसे जातिसूचक गालियां दीं, पिटाई की और उसके चेहरे पर थूका भी। हालांकि, पुलिस ने डिलिवरी ब्वॉय के आरोपों को इनकार किया है। पुलिस का कहना है कि दो पक्षों में गाली देने को लेकर सिर्फ झगड़ा हुआ था। इसे बेवजह पीड़ित द्वारा दलित एंगल दिया जा रहा है। फिलहाल, मुकदमा दर्ज कर लिया गया है और जांच की जा रही है।

Recommended Video

Lucknow Zomato Case: Delivery Boy की जाति जानकर खाना लेने से किया मना और थूका | वनइंडिया हिंदी *News
पहले नाम पूछा, फिर मुंह पर थूक दिया

पहले नाम पूछा, फिर मुंह पर थूक दिया

मामला राजधानी के आशियाना क्षेत्र का है। जोमाटो डिलिवरी ब्वॉय विनीत रावत का आरोप है कि वह शनिवार रात आशियाना में ही एक डिलिवरी देने के लिए गया था। एड्रेस पर पहुंचा तो अजय सिंह अपने घर से बाहर निकले। उन्होंने डिलिवरी ब्वॉय का नाम पूछा। जैसे ही उन्हें ये पता चला कि डिलिवरी ब्वॉय दलित है तो उन्होंने खाने का पैकेट यह कहकर फेंक दिया कि दलित का छुआ नहीं खाएंगे। विनीत का आरोप है कि अजय सिंह ने उसके ऊपर पान मसाला थूक दिया। जब उसने इसका विरोध किया तो अजय और उनके परिवार के अन्य सदस्यों ने मिलकर उसकी पिटाई कर दी। हालांकि, पुलिस ने दलित वाले एंगल को नकार दिया है।

पुलिस ने बताई झगड़े की ये वजह

पुलिस ने बताई झगड़े की ये वजह

पुलिस कमिश्नर डीके ठाकुर ने मीडिया को बताया कि शनिवार रात विपिन रावत ऑर्डर लेकर कस्टमर के घर पहुंचा तो अजय सिंह अपने रिश्तेदार को घर छोड़ने जा रहे थे। डिलिवरी ब्वॉय को अजय सिंह घर के बाहर ही मिले और उन्हीं से उसने उनके घर का पता पूछा। अजय सिंह ने घर का पता बताने के लिए मसाला थूका तो उसकी छींटें विनीत के कपड़े पर पड़ गई। इस पर विनीत ने उन्हें गाली दे दी। इसी बात पर अजय और उनके घरवालों ने मिलकर विनीत की पिटाई कर दी।

मामले की जांच कर रही पुलिस

मामले की जांच कर रही पुलिस

कमिश्नर ने कहा कि विनीत रावत ने मारपीट के बाद डॉयल 112 को सूचना दी। 112 की टीम मौके पर पहुंची और दोनों को थाने चलने के लिए कहा। विनीत ने जाने से इनकार कर दिया और रविवार को वकील के साथ थाने पहुंचा। विनीत ने दलित का मामला बताते हुए तहरीर दी है। फिलहाल तहरीर के आधार पर एफआईआर दर्ज कर जांच की जा रही है।

Delhi : नशे में धुत कॉन्स्टेबल ने Zomoto डिलीवरी ब्वॉय को कार से कुचला, परिवार में अकेला कमाने वाला था सलिलDelhi : नशे में धुत कॉन्स्टेबल ने Zomoto डिलीवरी ब्वॉय को कार से कुचला, परिवार में अकेला कमाने वाला था सलिल

Comments
English summary
Zomato food delivery man allegedly thrashed and abused by customer in lucknow
देश-दुनिया की ताज़ा ख़बरों से अपडेट रहने के लिए Oneindia Hindi के फेसबुक पेज को लाइक करें
For Daily Alerts
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X