यूपी में 6 IPS अफसरों का ट्रांसफर, लखीमपुर खीरी हिंसा केस की SIT के प्रमुख DIG उपेंद्र अग्रवाल का भी तबादला
लखनऊ, 22 अक्टूबर: उत्तर प्रदेश शासन ने राज्य में प्रशासनिक स्तर पर बड़ा फेरबदल किया है। गुरुवार देर रात योगी सरकार ने 6 आईपीएस अधिकारियों के तबादले कर दिए। इसमें लखीमपुर खीरी हिंसा की जांच टीम के अध्यक्ष उपेंद्र अग्रवाल का नाम भी शामिल है। इसके अलावा संजीव गुप्ता, अनिल राय, केपी सिंह, राजेश मोदक और राकेश सिंह का तबादला किया गया है। यूपी के अपर मुख्य सचिव अवनीश कुमार अवस्थी की तरफ से इस संबंध में आदेश जारी किया गया है।

2022 चुनाव से पहले तबादलों का दौर शुरू
बता दें, उत्तर प्रदेश में अगले साल विधानसभा चुनाव होने हैं। आदर्श चुनाव आचार संहिता लागू होने से पहले सरकार ने तबादलों का सिलसिला शुरू कर दिया है। इसी क्रम में छह आईपीएस अधिकारियों का ट्रांसफर किया गया है। बस्ती के आईजी के साथ लखीमपुर खीरी हिंसा कांड की जांच कर रही एसआईटी के मुखिया उपेंद्र कुमार अग्रवाल का भी तबादला किया गया है।
योगी के मंत्री उपेंद्र तिवारी का बेतुका बयान, बोले- 95% लोगों को पेट्रोल की आवश्यकता नहीं होती है
डीआईजी देवीपाटन रेंज बनाए गए उपेंद्र अग्रवाल
लखीमपुर खीरी हिंसा की जांच टीम के अध्यक्ष उपेंद्र अग्रवाल को डीआईजी देवीपाटन रेंज बनाया गया है। डॉक्टर संजीव गुप्ता आईजी लॉ एंड ऑर्डर की जिम्मेदारी सौंपी गई है। वहीं, अनिल कुमार राय आईजी पीएसी सेंट्रल जोन, कविंद्र प्रताप सिंह आईजी अयोध्या रेंज, जबकि राजेश मोदक आईजी बस्ती रेंज और राकेश सिंह आईजी प्रयागराज रेंज बनाए गए हैं।