लखनऊ न्यूज़ के लिए
नोटिफिकेशन ऑन करें  
Oneindia App Download

सोमनाथ भारती का विवादित बयान: योगी के मंत्री ने कहा- केजरीवाल मांगें माफी, संजय सिंह का हमला

Google Oneindia News

Aap MLA Somnath Bharti Controversial Statement: लखनऊ। आम आदमी पार्टी के विधायक और दिल्‍ली के पूर्व कैबिनेट मंत्री सोमनाथ भारती (Somnath Bharti) के विवादित बयान को लेकर बवाल मचा हुआ है। इस मामले में केस दर्ज होने के बाद सोमवार को गिरफ्तार हुए सोमनाथ भारती फिलहाल 14 दिन की न्‍यायिक हिरासत में जेल में हैं। इस बीच यूपी के कैबिनेट मंत्री सुरेश खन्‍ना (Suresh Khanna) ने दिल्‍ली के सीएम अरविंद केजरीवाल (Arvind Kejriwal) को सोमनाथ भारती के बयान के लिए सार्वजनिक माफी मांगने की मांग की है। उधर, मंगलवार को अपने गृह जनपद सुल्‍तानपुर पहुंचे आप के राज्यसभा सांसद संजय सिंह (Sanjay Singh) ने मीडिया से बातचीत में कहा, 'मैं बहुत स्पष्ट तौर पर कहना चाहता हूं योगी जी आप एक नहीं एक हजार मुकदमे लिखाइए, एक नहीं एक हजार बार जेल भेजिए लेकिन स्कूल का, अस्पताल का, पटरी-गुमटी दुकानदारों का, बिजली का, पानी का मुद्दा हम लोग पहले भी उठाते रहे हैं आगे भी उठाते रहेंगे।'

Recommended Video

AAP नेता Somnath Bharti पर फेंकी गई Ink, Police से हुई नोकझोंक, अब हुए Arrest | वनइंडिया हिंदी
Somnath Bharti case yogi minister suresh khanna and aap MP sanjay singh statement

'यूपी के अस्पतालों में कुत्तों के बच्चे पैदा हो रहे हैं'

आम आदमी पार्टी के विधायक सोमनाथ भारती ने अमेठी में शनिवार को योगी सरकार पर तंज कसते हुए कहा, 'हम उत्तर प्रदेश में आए हैं। हम यहां के स्कूलों को देख रहे हैं। यहां के अस्पताल को देख रहे हैं। ऐसी बदतर हालत में हैं कि अस्पतालों में बच्चे तो पैदा हो रहे हैं, लेकिन कुत्तों के बच्चे पैदा हो रहे हैं।' सोमनाथ भारती के इस बयान के बवाल मच गया। सोमवार को पुलिस ने सोमनाथ भारती को गिरफ्तार कर लिया। पुलिस ने भारती को सुल्तानपुर कोर्ट में पेश किया, जहां एमपी-एमएलए कोर्ट में सुनवाई करते हुए कोर्ट ने उन्‍हें 14 दिनों के लिए जेल भेज दिया है। सोमनाथ भारती के खि‍लाफ जगदीशपुर कोतवाली में धारा 505 और 153A के तहत मुकदमा दर्ज किया गया था।

केजरीवाल को सार्वजनिक तौर पर मांगनी चाहिए माफी

यूपी के कैबिनेट मंत्री सुरेश खन्‍ना ने कहा कि सोमनाथ भारती ने प्रदेश की मातृशक्ति और बच्चों के लिए ऐसी अभद्र भाषा का प्रयोग किया है, जिसे सार्वजनिक तौर पर भी नहीं बताया जा सकता। उनके बयान की देश में हर कोई भर्त्‍सना कर रहा है। लोग हैरान हैं कि ऐसी गाली-गलौच करने वाले दिल्ली में बच्चों को कैसी शिक्षा देते होंगे। उन्‍होंने सीएम योगी आदित्‍यनाथ के लिए अभद्र भाषा का प्रयोग किया। उन्‍हें जान से मारने की धमकी दी। पुलिसकर्मियों पर वर्दी उतरवाने की धौंस जमाई। सुरेश खन्‍ना ने कहा कि अरविंद केजरीवाल खुद दिल्‍ली के सीएम हैं। उन्‍हें अपने पद की गरिमा का ख्‍याल करते हुए सोमनाथ भारती के इस कृत्‍य की जिम्‍मेदारी लेनी चाहिए और सार्वजनिक तौर पर माफी मांगनी चाहिए।

आप सांसद संजय स‍िंह का योगी सरकार पर हमला

उधर, आप सांसद संजय सिंह मंगलवार को अपने गृह जनपद पहुंचे। इस दौरान उन्‍होंने मीडिया से बातचीत में कहा कि योगी आदित्‍यनाथ एक हजार मुकदमे लिखवा दें, हजार बार जेल भेज दें, लेकिन वह स्कूल का, अस्पताल का, पटरी-गुमटी दुकानदारों का, बिजली का, पानी का मुद्दा आगे भी उठाते रहेंगे। संजय सिंह ने आगे कहा कि उत्तर प्रदेश के अंदर विपक्ष के लोगों को आवाज उठाना मुश्किल हो गया है। विधायक सोमनाथ भारती का समर्थन करते हुए संजय सिंह ने कहा कि ये एक घोर अन्याय योगी सरकार कर रही है। स्कूल देखने की सजा यहां जेल है स्कूल देखने की सजा मुकदमा है। यही काम कल सोमनाथ भारती के साथ रायबरेली में हुआ। वो स्कूल देखने जा रहे थे उन पर पुलिस के द्वारा प्रायोजित हमला कराया गया। पुलिस के साथ हमलावर आता है और पुलिस उसको भगा देती है। आज उसको उसका संगठन 51 हजार देकर सम्मानित कर रहा है।

आप MLA सोमनाथ भारती पर स्याही फेंकने वाले शख्‍स को कांग्रेस के बागी विधायक ने किया सम्‍मानितआप MLA सोमनाथ भारती पर स्याही फेंकने वाले शख्‍स को कांग्रेस के बागी विधायक ने किया सम्‍मानित

Comments
English summary
Somnath Bharti case yogi minister suresh khanna and aap MP sanjay singh statement
देश-दुनिया की ताज़ा ख़बरों से अपडेट रहने के लिए Oneindia Hindi के फेसबुक पेज को लाइक करें
For Daily Alerts
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X