पेट्रोल-डीजल के दामों में हुई बढ़ोत्तरी पर Priyanka Gandhi ने किया ट्वीट, कही ये बात
Priyanka Gandhi Vadra News, लखनऊ। उत्तर प्रदेश प्रभारी व कांग्रेस महासचिव प्रियंका गांधी ने देश में पेट्रोल और डीजल की कीमतों में लगातार हो रही बढ़ोत्तरी को लेकर भाजपा सरकार पर तंज कसा है। प्रियंका गांधी ने तंस कसते हुए लिखा, 'भाजपा सरकार को सप्ताह के उस दिन का नाम 'अच्छा दिन' कर देना चाहिए, जिस दिन डीजल-पेट्रोल के दामों में बढ़ोत्तरी न हो।' इसके साथ एक तस्वीर भी साझा की है, जिसमें लिखा है, 'फिर से आसमान छूती तेल की कीमतें।'

बाकी दिन तो आमजनों के लिए 'महंगे दिन' है: Priyanka Gandhi
पेट्रोल और डीजल की कीमतों में लगातार हो रही बढ़ोत्तरी को लेकर उत्तर प्रदेश प्रभारी व कांग्रेस महासचिव प्रियंका गांधी ने शनिवार को ट्वीट करते हुए भाजपा सरकार पर तंज कसा है। प्रियंका गांधी ने ट्वीट करते हुए लिखा, 'भाजपा सरकार को सप्ताह के उस दिन का नाम 'अच्छा दिन' कर देना चाहिए जिस दिन डीजल-पेट्रोल के दामों में बढ़ोत्तरी न हो। क्योंकि महंगाई की मार के चलते बाकी दिन तो आमजनों के लिए 'महंगे दिन' हैं।' इसके साथ ही प्रियंका गांधी ने एक तस्वीर भी साझा की है, जिसमें लिखा है, 'फिर से आसमान छूती तेल की कीमतें।'
12वें दिन बढ़े पेट्रोल और डीजल के दाम
दरअसल, वैश्विक स्तर पर कच्चे तेल के दाम स्थिर रहने के बावजूद देश में आज 12वें दिन पेट्रोल और डीजल में भारी बढ़ोतरी हुई है। शनिवार को दिल्ली में पेट्रोल 39 पैसे प्रति लीटर महंगा हुआ है। जिसके बाद दिल्ली में आज पेट्रोल 90.58 रुपए प्रति लीटर बिक रहा है। वहीं, डीजल में भी 37 पैसे की बढ़ोतरी हई है, जिसके बाद डीजल की कीमत 80.97 रुपये प्रति लीटर पर पहुंच गया है। देश में पिछले 12 दिनों में पेट्रोल 3.28 रुपये महंगा हो चुका है और डीजल पिछले 12 दिनों में 3.49 रुपये महंगा हो चुका है। दिल्ली में इससे पहले पेट्रोल कभी भी 90 के पार नहीं गया और डीजल भी। इस समय लगभग हर शहरों में दोनों ईधन पेट्रोल डीजल के दाम ऑल टाइम हाई पर चल रहे हैं।