लखनऊ न्यूज़ के लिए
नोटिफिकेशन ऑन करें  
Oneindia App Download

कुरान पर बयान के बाद वसीम रिजवी का जबरदस्‍त विरोध, सिर कलम करने वाले को 11 लाख रुपए के इनाम का ऐलान

Google Oneindia News

लखनऊ। कुरान से 26 आयतें हटाने को लेकर शिया वक्फ बोर्ड के पूर्व चेयरमैन वसीम रिजवी की ओर से सुप्रीम कोर्ट में दाखिल याचिका को लेकर मुस्लिम समुदाय में आक्रोश फैल गया है। शिया और सुन्नी दोनों ही समुदाय के लोग वसीम रिजवी का विरोध कर रहे हैं। शनिवार को रिजवी के खिलाफ लखनऊ की चौक कोतवाली में तहरीर देकर एफआईआर की मांग की गई। वहीं, कई मौलानाओं में अपने समर्थकों संग रिजवी के घर के बाहर कुरान की तिलावत भी की। यही नहीं रिजवी का सिर को कलम करने वाले को 11 लाख रुपए का इनाम देने का ऐलान किया गया है। शिया-सुन्नी उलेमाओं ने वसीम रिजवी की निंदा की और संयुक्त प्रेस कांफ्रेंस कर वसीम को इस्लाम से खारिज करने का फतवा जारी किया।

muslims outraged in uttar pradesh over waseem rizvi statement on quran

रिजवी ने कहा- 26 आयतें आतंकवाद को बढ़ावा देती हैं

वसीम रिजवी ने याचिका दायर कर कहा है कि ये 26 आयतें आतंकवाद को बढ़ावा देती हैं। ऐसे में इन्हें हटाया जाए। इस याचिका को लेकर शिया वक्फ बोर्ड के पूर्व चेयरमैन वसीम रिजवी का लखनऊ में विरोध तेज हो गया है। बीजेपी अल्पसंख्यक प्रकोष्ठ के प्रदेश प्रवक्ता अमील शमसी ने रिजवी के खिलाफ तहरीर दी है। चौक एसएचओ विश्वजीत सिंह का कहना है कि शिकायत की जांच की जा रही है। पड़ताल के बाद वैधानिक कार्रवाई की जाएगी। उधर, बीजेपी अल्पसंख्यक प्रकोष्ठ के नगर अध्यक्ष जीशान खान समेत कई मौलानाओं ने कश्मीरी मोहल्ला स्थित रिजवी के घर के बाहर कुरान की उन 26 आयतों की तिलावत की, जिन्हें वायरस बताकर हटाने की अपील की गई है। यही नहीं, लखनऊ में देर शाम महिलाओं ने रिजवी के पोस्टर भी फूंके।

रिजवी पर कड़ी कार्रवाई की मांग

शिया और सुन्नी धर्म गुरुओं ने करोड़ों मुसलमानों के मजहबी जज्बातों से खिलवाड़ का आरोप लगाते हुए वसीम रिजवी के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की मांग की है। धर्मगुरुओं ने कहा कि इस याचिका के जरिए देश-दुनिया के मुसलमानों के जज्बात को भड़काया गया है। उन्होंने सुप्रीम कोर्ट से याचिका को खारिज करने की अपील की है। ऐशबाग ईदगाह के इमाम मौलाना खालिद रशीद फरंगी महली ने कहा कि कुरान-ए-पाक अल्लाह की सबसे पवित्र किताब है। कुरान किसी इंसान पर नहीं, बल्कि पैगंबर मोहम्मद साहब पर नाजिल (अवतरित) किया गया था। 26 आयतों को तो छोड़ दीजिए, कुरान-ए-पाक से एक हर्फ, जेर, जबर की भी तब्दीली नहीं कर सकता। इससे देश-दुनिया के मुसलमानों के जज्बात को भड़काया गया है। मौलाना ने उम्मीद जताई है कि यह याचिका खारिज कर दी जाएगी। शिया धर्मगुरु मौलाना कल्बे जवाद नकवी ने वसीम रिजवी को इस्लाम का दुश्मन करार देते हुए कहा कि रिजवी का इस्लाम और शिया समुदाय से कोई लेना-देना नहीं है। वह चरमपंथी और मुस्लिम विरोधी संगठनों के एजेंट हैं। कल्‍बे जवाद ने सरकार से वसीम रिजवी की गिरफ्तारी की मांग की है। उन्होंने कहा कि वक्फ बोर्ड की सीबीआई जांच चल रही है। ऐसे में वसीम ऐसे बयान देकर अपनी बेईमानी और भ्रष्टाचार पर पर्दा डाल रहे हैं।

र‍िजवी का सिर कलम करने वाले को 11 लाख रुपए के इनाम का ऐलान

मुरादाबाद बार एसोसिएशन के अध्यक्ष अमीरुल हसन जाफरी ने वसीम रिजवी के सिर को कलम करने वाले को 11 लाख रुपए का इनाम देने का ऐलान किया है। उन्‍होंने कहा कि हम रिजवी के रिट याचिका का विरोध करते हैं। उन्‍होंने कहा कि सिर कलम करने वाले के लिए इनाम की राशि की व्यवस्था वह चंदा लेकर करेंगे। जरूरत पड़ी तो अपनी संतान तक को बेच देंगे।

वसीम रिजवी के खिलाफ CBI ने दर्ज की दो एफआईआर, धोखाधड़ी का है आरोपवसीम रिजवी के खिलाफ CBI ने दर्ज की दो एफआईआर, धोखाधड़ी का है आरोप

Comments
English summary
muslims outraged in uttar pradesh over waseem rizvi statement on quran
देश-दुनिया की ताज़ा ख़बरों से अपडेट रहने के लिए Oneindia Hindi के फेसबुक पेज को लाइक करें
For Daily Alerts
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X