लखनऊ न्यूज़ के लिए
नोटिफिकेशन ऑन करें  
Oneindia App Download

महागठबंधन को लालू प्रसाद ने दिया ग्रीन सिग्नल, बोले ऐसी ही बैठकों से होगा गठबंधन

लालू प्रसाद यादव ने महागठबंधन को दिया ग्रीन सिग्लन, बोले ऐसी ही बैठकों से महागठबंधन का रास्ता होगा साफ

By Ankur
Google Oneindia News

लखनऊ। चाचा-भतीजे के बीच की तल्खी को खत्म करने के लिए लालू प्रसाद यादव ने अपना खास अंदाज अपनाया। उन्होंने मंच पर अखिलेश यादव को बुलाकर कहा कि हम इसी लिए साथ आए हैं कि देखे कौन लड़ रहा है, आप मजबूती से रथ लेकर घूमिए और फिर से सरकार बनाइए।

lalu prasad yadav

सपा के कार्यक्रम में मंच पर चाचा-भतीजे ने लहराई तलवार

शिवपाल को अखिलेश का जवाब, अपनी मेहनत से यहां पहुंचे हैं

लालू के भाषण के मुख्य अंश

  • ऐसे ही ना बैठते-बैठते गठबंधन बनता है, मुलायम सिंह को कोई ठग नहीं देगा, वह सब आदमी को पहचानते रहते हैं धीरे-धीरे फिर उसका इलाज करते हैं।
  • मुलायम सिंह की जम्मेदारी है कि समान विचारधारा वाले लोगों को साथ लाने की जरूरत है। मुलायम सिंह की जिम्मेदारी है कि ऐसे लोगो को साथ लाए और बातचीत शुरु करे।
  • हम सब एक हैं, गलतफहमी में ना रहना दूसरी पार्टी के लोग सपा में कोई लड़ाई नहीं है।
  • ये जो सियार है ये काटेगा, ये सब सियार को भगाना ह, निकाल बाहर करो इन सब को
  • यूपी में चुनाव है इसलिए श्रीराम याद आने लगे हैं, उसी रथ को हमने समस्तीपुर में पकड़ा था, दुबारा चुनाव में हमने इन्हें पकड़ा था और तीसरी बार इन्हे श्रीराम की याद आ रही है।
  • कश्मीर हमारा अभिन्न अंग है, देश सुरक्षित नहीं है, नरेंद्र मोदी से देश संभल नहीं रहा है।
  • जब हमने पूछा कि 15 लाख का क्या हुआ, तो बोला कि ये तो जुमला था।
  • हम सैकड़ो सभा करेंगे, और क्या हालत है, 56 इंच का सीना दिखाने वाला, काला धन लाने वाले को बेनकाब करेंगे।
  • हम यूपी में लड़ने वाले नहीं है, एक भी वोट काटने वाले नहीं हैं हम, एक-एक वोट समाजवादी पार्टी को दिलाना है।
  • आज लोकतंत्र पर हमला हुआ है, एनडीटीवी को बैन किया गया है। ये देश तानाशाही और इमरजेंसी की ओर जा रहा है। हम लोगों को झुकना नहीं चाहिए।
  • जब हम छोटे थे तो समाजवादी पार्टी का कोई कार्यक्रम होता था तो मंच पर ही मारामारी हो जाती थी, लेकिन फिर लोग एकजुट हो जाते थे। कभी-कभी लोग अपना उल्लू साधने के लिए ये सब करते है।
  • हमने सबूत दिया कि कोई लड़ाई-झगड़ा नहीं है। जब हमसे पूछा गया कि परिवार में लड़ाई है तो मैने कहा कि परिवार में हम नहीं लड़ते हैं, सरकार के खिलाफ लड़ते हैं।
  • कल के होने वाले चुनाव में पुन: मुख्यमंत्री बनने वाले अखिलेश यादव
Comments
English summary
Lalu Prasad gives his green signal for grand alliance in Uttar Pradesh He says such meeting will take toward the alliance.
देश-दुनिया की ताज़ा ख़बरों से अपडेट रहने के लिए Oneindia Hindi के फेसबुक पेज को लाइक करें
For Daily Alerts
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X