लखनऊ न्यूज़ के लिए
नोटिफिकेशन ऑन करें  
Oneindia App Download

कानपुर विवि के VC पर कमीशनखोरी के आरोप में FIR दर्ज, एक गिरफ्तार, STF को सौंपी गई जांच

Google Oneindia News

कानपुर विश्वविद्यालय के कुलपति विनय पाठक के खिलाफ लखनऊ के इंदिरानगर थाने में मुकदमा दर्ज हुआ है। निजी कंपनी के एमडी ने बिल पास कराने के नाम पर जबरन वसूली करने, धमकी और गाली गलौज करने का आरोप लगाते हुए कुलपति समेत 2 लोगों के खिलाफ एफआईआर दर्ज कराई है। इस मामले की जांच यूपीएसटीएफ को सौंप दी गई है। इस मामले में देर रात एसटीएफ ने XLICT कंपनी के मालिक अजय मिश्रा को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है।

kanpur university Vice chancellor prof vinay pathak UP STF

बिलों के भुगतान के एवज में 1.41 करोड़ रुपए कमीशन लेने का आरोप

डिजिटेक्स टेक्नॉलाजीज इंडिया प्राइवेट लिमिटेड कंपनी के मैनेजिंग डायरेक्टर डेविड मारियो डेनिस ने विनय पाठक के अलावा XLICT कंपनी के मालिक अजय मिश्रा को भी नामजद किया है। कंपनी के निदेशक का आरोप है कि प्रो. विनय ने डॉ. भीमराव अंबेडकर विश्वविद्यालय, आगरा का कुलपति रहते हुए बिलों का भुगतान करने के एवज में 1.41 करोड़ रुपए का कमीशन लिया। पाठक समेत दो लोगों के खिलाफ लखनऊ के इंदिरानगर थाने में शनिवार को एफआईआर दर्ज करवाई गई है।

फरवरी 2022 में विनय पाठक से किया संपर्क

डेविड मारियो डेनिस द्वारा लिखवाई गई एफआईआर के मुताबिक, उनकी कंपनी डिजिटेक्स टेक्नॉलजी इंडिया प्राइवेट लिमिटेड ने साल 2014-15, 2019-20, 2020-21 और 2021-22 में आगरा विश्वविद्यालय की प्री और पोस्ट परीक्षा से संबंधित काम किया था। डेविड का कहना है कि 2020-21 और 2021-22 के बिलों का भुगतान बकाया था। भुगतान के लिए उन्होंने फरवरी में प्रो. विनय पाठक से संपर्क किया। प्रो. विनय के पास उस समय आगरा विवि के कुलपति का अतिरिक्त प्रभार था।

आरोप है कि प्रो. विनय ने डेविड को कानपुर विवि स्थित अपने आवास पर बुलाया और भुगतान के एवज में 15 फीसदी कमीशन देने की मांग की। कमिशन न देने पर कंपनी का कॉन्ट्रैक्ट समाप्त करवाने की धमकी भी दी। डेविड का दावा है कि प्रो. विनय ने खुर्रम नगर निवासी एक्सएल आईसीटी कंपनी के मालिक अजय मिश्रा के जरिए कमीशन की रकम पहुंचाने की बात कही। इसके बाद से वह अब तक अजय मिश्रा को 1.41 करोड़ रुपए दे चुके हैं।

Puja Special Train: पंजाब,यूपी व बिहार के यात्रियों के लिए चलेगी कटिहार-अमृतसर पूजा स्पेशल ट्रेनPuja Special Train: पंजाब,यूपी व बिहार के यात्रियों के लिए चलेगी कटिहार-अमृतसर पूजा स्पेशल ट्रेन

एफआईआर के मुताबिक, साल 2022-23 का काम देने के नाम पर डेविड से कमीशन मांगा गया। कमीशन देने के लिए मना करने पर पाठक ने UPDESCO के जरिए अजय मिश्रा की कंपनी को काम दिलवा दिया। डेविड ने एफआईआर में जान का खतरा होने और कुछ भी दुर्घटना होने पर विनय पाठक को जिम्मेदार ठहराया है। डेविड की शिकायत पर यूपी एसटीएफ ने अजय मिश्रा को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है।

Comments
English summary
kanpur university Vice chancellor prof vinay pathak UP STF
देश-दुनिया की ताज़ा ख़बरों से अपडेट रहने के लिए Oneindia Hindi के फेसबुक पेज को लाइक करें
For Daily Alerts
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X