लखनऊ न्यूज़ के लिए
नोटिफिकेशन ऑन करें  
Oneindia App Download

COVID-19: यूपी के इन 15 जिलों की ​हालत सबसे ज्यादा खराब, योगी सरकार ने नियुक्त किए ​नोडल अधिकारी

Google Oneindia News

लखनऊ। उत्तर प्रदेश में अबतक कोरोना वायरस के 1555 संक्रमित केस सामने आ चुके हैं।इनमें एक्टिव कुल केस 1299 में 946 एक्टिव तबलीगी जमाती हैं। राज्य के 56 जिलों में संक्रमण के मामले सामने आए हैं, लेकिन 15 जिलों का हाल सबसे ज्यादा खराब है। यहां 20 से अधिक संक्रमण के मामले आए हैं। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के निर्देश पर 20 या 20 से अधिक काेरोना संक्रमित मामलों वाले जिलों के लिए 7 मंडलों के 15 जिलों में नोडल अधिकारी नामित किए गए हैं। अफसर जिले की प्रशासनिक खामियों को दूर करते हुए बेहतर व्यवस्थाएं सुनिश्चित कराएंगे। संबंधित जिले में अपने आकलन के आधार पर शासन को रिपोर्ट सौंपी जाएगी। ये वहां एक हफ्ते कैंप करेंगे।

covid 19 Nodal officer appointed in 15 districts of uttar pradesh

जानें किस जिले में हैं कि कितने मरीज

लॉकडाउन के बावजूद उत्तर प्रदेश में कोरोना का संक्रमण तेजी से अपने पांव पसार रहा है। सबसे ज्यादा केस 342 आगरा में और सबसे कम केस अयोध्या में एक है। इसके अलावा राजधानी लखनऊ में 174, गाजियाबाद में 52, गौतमबुद्धनगर (नोएडा) में 103, लखीमपुर खीरी में 4, कानपुर नगर में 96, पीलीभीत में 2, मुरादाबाद में 97, वाराणसी में 19, शामली में 26, जौनपुर में 5, बागपत में 15, मेरठ में 85, बरेली में 6, बुलन्दशहर में 22, बस्ती में 20, हापुड़ में 18, गाजीपुर में 6, आज़मगढ़ में 7, फिरोजाबाद में 66, हरदोई में 2, प्रतापगढ़ में 6, सहारनपुर में 98 व शाहजहांपुर में 1, बांदा में 3, महराजगंज में 6, हाथरस में 4, मिर्जापुर में 3, रायबरेली में 43, औरैय्या में 10, बाराबंकी में 1, कौशाम्बी में 2, बिजनौर में 29, सीतापुर में 17, प्रयागराज में 1, मथुरा में 7 व बदायूँ में 13, रामपुर में 16, मुजफ्फरनगर में 12, अमरोहा में 23, भदोहीं में 1, कासगंज में 3 व इटावा में 2, संभल में 8, उन्नाव में 1, कन्नौज में 6, संतकबीरनगर में 2, मैनपुरी में 4, गोंडा में 1, मऊ में 1, एटा में 3 व सुल्तानपुर में 2 व अलीगढ़ में 8, श्रावस्ती में 3, बहराइच में 8 और बलरामपुर में 1 मरीज की कोरोना रिपोर्ट पॉजिटिव आई है।

अब तक 206 मरीज हो चुके हैं स्वस्थ

उत्तर प्रदेश के विभिन्न जनपदों से 206 कोरोना संक्रमित मरीज स्वस्थ होने के बाद डिस्चार्ज किए गए हैं। इसमें आगरा से 18, लखनऊ से 9, गाजियाबाद से 14, गौतमबुद्धनगर (नोएडा) से 54, लखीमपुर-खीरी से 4, कानपुर नगर से 7, पीलीभीत से 2, मोरादाबाद से 1, वाराणसी से 6, शामली से 2, जौनपुर से 4, मेरठ से 31, बरेली से 6, बुलन्दशहर से 2, गाजीपुर से 5, आजमगढ़ से 3, फिरोजाबाद से 3, हरदोई से 2, प्रतापगढ़ से 6, शाहजहांपुर से 1, महराजगंज से 6, हाथरस से 4, बाराबंकी से 1, कौशाम्बी से 2, सीतापुर से 8, प्रयागराज से 1 व रामपुर से 4 कोरोना मरीज को स्वस्थ करवाकर डिस्चार्ज किया जा चुका है।

नोएडा के डीएम ने दी गुड न्यूज, पहली बार मरीज की संख्‍या से ज्‍यादा हुए ठीक होने वाले लोगनोएडा के डीएम ने दी गुड न्यूज, पहली बार मरीज की संख्‍या से ज्‍यादा हुए ठीक होने वाले लोग

Comments
English summary
covid 19 Nodal officer appointed in 15 districts of uttar pradesh
देश-दुनिया की ताज़ा ख़बरों से अपडेट रहने के लिए Oneindia Hindi के फेसबुक पेज को लाइक करें
For Daily Alerts
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X