लखनऊ न्यूज़ के लिए
नोटिफिकेशन ऑन करें  
Oneindia App Download

यूपी में कल से Beer हो जाएगी सस्ती, जानें क‍ितने घटेंगे दाम?

Google Oneindia News

लखनऊ। उत्तर प्रदेश में एक अप्रैल से बीयर सस्ती हो जाएगी। बीयर की केन और बोतल दोनों के ही दाम घट जाएंगे। बीयर के दामों में प्रति केन या बोतल करीब 20 रुपए की कमी आएगी। प्रदेश में आगामी पहली अप्रैल से नया वित्तीय वर्ष शुरू होने के साथ नया आबकारी सत्र भी शुरू होगा। इस नए आबकारी सत्र में राज्य में बीयर, देसी व अंग्रेजी शराब के नए दाम भी लागू होंगे। आबकारी विभाग से मिली जानकारी के मुताबिक, पहली अप्रैल से प्रदेश में बीयर सस्ती हो जाएगी, जबकि देसी व अंग्रेजी शराब के दामों में थोड़ा इजाफा होगा।

beer price to get cheaper in uttar pradesh from 1st april

130 वाली बीयर कल से 110 रुपए में मिलेगी

शराब विक्रेता वेलफेयर एसोसिएशन के महामंत्री कन्हैया लाल मौर्य ने बताया कि बीयर का एक केन या बोतल इस वक्त औसतन 130 रुपए का है, जोकि पहली अप्रैल से 110 रुपए की हो जाएगी। इस तरह से बीयर के दामों में प्रति केन या बोतल करीब 20 रुपए की कमी आएगी। उन्‍होंने बताया कि देसी शराब का 200 मिलीलीटर का 42 डिग्री तीव्रता वाला पउवा 80 रुपए के बजाए 85 रुपए में मिलेगा, जबकि अंग्रेजी शराब के अलग-अलग ब्रांड के क्वाटर में 15 से 20 प्रतिशत की बढ़ोत्तरी होगी।

राज्य में बीयर की खपत बढ़ाने के लिए कम क‍िए जा रहे दाम

कन्हैया लाल मौर्य के मुताबिक, देसी व अंग्रेजी शराब के दामों में पहली अप्रैल से होने वाली इस बढ़ोत्तरी के पीछे लाइसेंस फीस में साढ़े सात प्रतिशत की वृद्धि मुख्य कारण है। हालांकि, बीयर की एक्साईज ड्यूटी व लाइसेंस शुल्क में कोई कमी या बढ़ोत्तरी नहीं हुई, लेकिन राज्य में बीयर की खपत बढ़ाने के लिए इसके दाम कम किए जा रहे हैं। बता दें, उत्तर प्रदेश सरकार ने 1 अप्रैल से विदेशी शराब, स्कॉच वाइन और वोदका के लिए परमिट फीस में इजाफा कर दिया है। इसके बाद 600 रुपए से ज्यादा के एक्स कस्टम बॉन्ड कीमत वाली शराब की परमिट में बढ़ोतरी की गई है। यूपी सरकार की इस नई पॉलिसी के बाद एक्साइज विभाग का कहना है कि एक अप्रैल से यूपी में बीयर के दाम घट जाएंगे और देसी और अंग्रेजी शराब के दाम में बढ़ोतरी देखने को मिलेगी।

यूपी पंचायत चुनाव 2021: भाजपा की अहम बैठक कल, जारी हो सकती है पहले-दूसरे चरण के प्रत्याशियों की लिस्टयूपी पंचायत चुनाव 2021: भाजपा की अहम बैठक कल, जारी हो सकती है पहले-दूसरे चरण के प्रत्याशियों की लिस्ट

Comments
English summary
beer price to get cheaper in uttar pradesh from 1st april
देश-दुनिया की ताज़ा ख़बरों से अपडेट रहने के लिए Oneindia Hindi के फेसबुक पेज को लाइक करें
For Daily Alerts
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X