UP: कोरोना पॉजिटिव मरीजों की संख्या 846, प्रदेश के 49 जिले संक्रमण से प्रभावित
लखनऊ। पूरी दुनिया इस वक्त कोरोना वायरस (कोविड-19) महामारी से जूझ रही है। दुनियाभर में इसके मामलों में लगातार बढ़ोतरी हो रही है। भारत की बात करें तो यहां संक्रमित मामलों की संख्या बढ़कर 13,387 हो गई है। उत्तर प्रदेश में कोरोना वायरस लगातार अपने पैर पसार रहा है। यूपी के 49 जिले इस वक्त संक्रमण से प्रभावित है। प्रदेश में अब तक 846 कोरोना पॉजिटिव केस सामने आ चुके हैं, जिनमें से 74 मरीज स्वस्थ हो चुके हैं। इन लोगों को इलाज के बाद अस्पताल से डिस्चार्ज किया जा चुका है। यह जानकारी प्रमुख सचिव स्वास्थ्य अमित मोहन प्रसाद ने प्रेस कॉन्फ्रेंस में दी।

एक दिन में किए गए 2,962 टेस्ट
प्रमुख सचिव स्वास्थ्य अमित मोहन प्रसाद ने जानकारी देते हुए बताया कि गुरुवार को 2,962 सैंपल टेस्ट किए गए। 993 लोगों को आइसोलेशन वॉर्ड में रखा गया है, जबकि 10,714 लोग क्वारंटाइन किए गए हैं। बता दें, उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने शुक्रवार को प्रदेश के उच्च अधिकारियों के साथ बैठक की। मुख्यमंत्री ने अधिकारियों को निर्देशित किया है कि किसी के पास राशन कार्ड अथवा आधार कार्ड हो या ना हो, वह शहर का नागरिक हो अथवा गांव का, अगर वह जरूरतमंद है तो उसे खाद्यान्न अवश्य मिले।
सीएम योगी अधिकारियों को दिए निर्देश- प्रदेश में कोई भूखा नहीं रहे
प्रदेश में हॉटस्पॉट वाले एरिया में 2.29 फूड पैकेट्स की डिलीवरी की गई है। हमने हर जगह पर कम्युनिटी किचन को लेकर हर जिले में पैसा दिया गया है। यह व्यवस्था बहुत अच्छी चल रही है। इसे आगे बढ़ाना होगा। उन्होंने कहा अब तो प्रदेश में कम्युनिटी किचन का मोहल्ले वार सर्वे किया जाना है। किसी के पास राशन कार्ड या आधार कार्ड हो ना हो, हर गरीब के पास राशन तथा अन्य जरूरी सामग्री जाना चाहिए। योगी सरकार ने 20 अप्रैल से सरकारी ऑफिस को खोले जाने को लेकर एडवाइजरी जारी की है। पुलिस होमगार्ड, सिविल डिफेंस, अग्निशमन, आवश्यक सेवाएं आपदा प्रबंधन, कारागार और नगर निकाय पहले की तरह ही कार्यरत रहेंगे। प्रदेश के सभी विभागाध्यक्ष, कार्यालय अध्यक्ष समूह क और ख के सभी अधिकारी कार्यालयों में मौजूद रहेंगे।
राशन और भोजन के लिए किसी को नहीं दिखाना होगा कोई पहचान पत्र: सीएम योगी