कोटा न्यूज़ के लिए
नोटिफिकेशन ऑन करें  
Oneindia App Download

5 दिन बाद मोनू पठान के साथ इस हाल में मिली किडनैप की गई दुल्हन, पिता ने तोड़ दिया था दम

Google Oneindia News

कोटा। राजस्थान के कोटा दुल्हन अपहरण मामले में पुलिस को पांचवें दिन सफलता हाथ लगी है। पुलिस ने अपहरण करने के आरोपी मोनू पठान के साथ दुल्हन को भीलवाड़ा से दस्तयाब किया है। इधर, शादी के चार दिन बाद ही अपहरण के बाद सदमे के कारण दुल्हन के पिता ने दम तोड़ दिया, जिनका शनिवार शाम को दाह संस्कार किया गया।

Kidnapped Bride from Kota found in Bhilwara With Monu Pathan

कोटा एसपी दीपक भार्गव ने बताया की 5 दिन पहले दुल्हन के अपहरण के मामले में टीमों का गठन कर अलग-अलग जगहों पर दबिश दी गई। इस दौरान उनके भीलवाड़ा में होने की जानकारी मिली। कोटा पुलिस ने भीलवाड़ा पुलिस की मदद से टोल नाके के पास से आरोपी मानू पठान को पकड़ा और उसके कब्जे से दुल्हन को भी दस्तयाब कर लिया।

<strong>Bride Kidnap : कोटा दुल्हन अपहरण मामले ने पकड़ा तूल, बेटी की वापसी के बाद ही उठाएंगे पिता की अर्थी</strong>Bride Kidnap : कोटा दुल्हन अपहरण मामले ने पकड़ा तूल, बेटी की वापसी के बाद ही उठाएंगे पिता की अर्थी

डरा-धमका कर अपने साथ ले गया

डरा-धमका कर अपने साथ ले गया


पूछताछ में सामने आया की आरोपी माेनू पठान दुल्हन को बहला-फुसला और डरा-धमका कर अपने साथ ले गया था। वहीं पुलिस ने बताया कि आरोपी के खिलाफ शहर मे कई अपराधिक प्रकरण दर्ज हैं। ऐसे में पुलिस ने आरोपी बदमाश मोनू पठान को गिरफ्तार कर लिया है। दुल्हन को नारी शाला भेज दिया है।

<strong>बाबा ने कहा-'सुबह 10.15 बजे छोडूंगा शरीर', दोपहर तक नहीं मरे तो बेकाबू भीड़ ने जान लेने के लिए किया पथराव </strong>बाबा ने कहा-'सुबह 10.15 बजे छोडूंगा शरीर', दोपहर तक नहीं मरे तो बेकाबू भीड़ ने जान लेने के लिए किया पथराव

जानिए क्या है कोटा दुल्हन अपहरण केस

जानिए क्या है कोटा दुल्हन अपहरण केस

कोटा के किशोरपुरा थाना इलाके की एक युवती की 21 जून को शादी हुई थी। शादी के चार दिन बाद वह पग फेरे की रस्म निभाने घर आई तब मोनू पठान उसका किडनैप करके ले गया था। 25 जून को पिता ने पुलिस थाने में शिकायत दी। इसके बाद से पिता की तबीयत खराब हो गई थी और बेटी के अपहरण के सदमे में शुक्रवार रात को पिता ने दम तोड़ दिया। परिजनों ने पुलिस पर दुल्हन अपहरण मामले में ठोस कदम नहीं उठाने का आरोप लगाते हुए शव नहीं उठाया। शनिवार देर शाम पुलिस की समझाइश पर शव उठाया गया और दाह संस्कार किया गया।

प्रेम विवाह हुआ खूनी खेल में तब्दील, गुस्साए भाई ने बहन के जेठ को उतारा मौत के घाटप्रेम विवाह हुआ खूनी खेल में तब्दील, गुस्साए भाई ने बहन के जेठ को उतारा मौत के घाट

सीकर व उदयपुर में भी हुआ दुल्हनों का अपहरण

सीकर व उदयपुर में भी हुआ दुल्हनों का अपहरण

कोटा की तरह दुल्हन अपहरण के मामले में सीकर और उदयपुर में भी सामने आ चुके हैं। इन दोनों जिलों में दुल्हन का अपहरण विदाई के समय किया गया था। सीकर में छह मई धोद थाना इलाके गांव रामबक्सपुरा के बस स्टैण्ड के पास दूल्हे से मारपीट कर दुल्हन का अपहरण कर लिया गया था। इसी तरह से उदयपुर में 16 मई को विदाई के बाद घर लौट रही दुल्हन का किडनैप किया गया।

Comments
English summary
Kidnapped Bride from Kota found in Bhilwara With Monu Pathan
देश-दुनिया की ताज़ा ख़बरों से अपडेट रहने के लिए Oneindia Hindi के फेसबुक पेज को लाइक करें
For Daily Alerts
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X