कानपुर न्यूज़ के लिए
नोटिफिकेशन ऑन करें  
Oneindia App Download

99.83% प्योर है पीयूष जैन के घर से मिला 23 किलो गोल्ड, सोने की इन ईंटों पर लगी थी विदेशी मुहर

99.83% प्योर है पीयूष जैन के घर से मिला 23 किलो गोल्ड, सोने की इन ईंटों पर लगी थी विदेशी मुहर

Google Oneindia News

कानपुर, 13 मई: इत्र कारोबारी पीयूष जैन का नाम तो आप सब ने सुना ही होगा। ये वहीं, पीयूष जैन है जिनके कानपुर और कन्नौज स्थित घर से डायरेक्ट्रेट ऑफ रेवेन्यू इंटेलिजेंस (डीआरआई) को 'अकूत दौलत' मिली थीं। इस मामले में डीआरआई ने गुरुवार 12 मई को 430 पन्नों की चार्जशीट फाइल कर दी है। स्पेशल सीजेएम कोर्ट में फाइल किए गए आरोप पत्र में बताया गया है कि पीयूष जैन के घर से मिला 23 किलो सोना 99.83 प्रतिशत शुद्ध है।

DRI ने कराया था प्योरिटी टेस्ट

DRI ने कराया था प्योरिटी टेस्ट

दरअसल, डीआरआई पीयूष जैन के कन्नौज स्थित घर से मिले 23 किलो सोने के मामले की जांच कर रहा है। डीआरआई ने पीयूष जैन के घर से मिले 23 किलो सोने की कीमत आंकने के लिए उसका प्योरिटी टेस्ट कराया था। इसके लिए डीआरआई ने सोने को जांच के लिए नई दिल्ली स्थित सेंट्रल रेवेन्यू कंट्रोल लेबोरेटरी भेजा था, जिसकी रिपोर्ट अब आ गई है। नई दिल्ली स्थित सेंट्रल रेवेन्यू कंट्रोल लेबोरेटरी की रिपोर्ट में दावा किया गया है कि पीयूष जैन के घर से जब्त किया गया सोने में 99.83 फीसदी शुद्धत पाई गई है।

पीयूष जैन से पहले भी हो चुकी है पूछताछ

पीयूष जैन से पहले भी हो चुकी है पूछताछ

डीआरआई के वकील अंबरीष टंडन ने बताया कि जांच में पीयूष के आयकर रिटर्न में भी इस सोने का कोई जिक्र नहीं मिला था। दरअसल, पीयूष ने जिलाधिकारी की अदालत में जमानत अर्जी दाखिल की थी। इस मामले की अगली सुनवाई 28 मई को होगी। इससे पहले 04 जनवरी को सोने के मामले में डीआरआई की टीम ने पीयूष जैन से पूछताछ भी की थी। पूछताछ के दौरान पीयूष जैन गोल-मटोल जवाब देता रहा। डीआरआई की टीम ने दो घंटे तक लगातार सवाल दागे। लेकिन टीम को पीयूष जैन की ओर से संतोषजनक जवाब नहीं मिल सका था।

सोने की तस्करी का शक

सोने की तस्करी का शक

गौरतलब है कि बीते दिनों डीजीजीआई और आईटी की संयुक्त टीम ने पीयूष जैन के कन्नौज स्थित फर्म पर छापा मारकर सोने की 23 ईंटें बरामद की थीं। प्रत्येक ईंट का वजन एक किलो था। सोने की इन ईंटों पर विदेशी मुहर लगी थी। जिसकी वजह से इस सोने का इंटरनेशनल कनेक्शन भी सामने आ रहा है। जी हां..जांच एजेंसी को ऐसा शक है कि इस सोने की तस्करी की गई है। क्योंकि पीयूष के घर से बरामद सोने पर स्विट्जरलैंड की दो कंपनियों का होने की आशंका जताई जा रही थी।

छापेमारी में ये हुआ था बरामद

छापेमारी में ये हुआ था बरामद

छापेमारी के बाद पीयूष जैन के घर से डीजीजीआई ने 196.45 करोड़ रुपये नकद और 23 किलो सोना बरामद किया था। इसके अलवा 600 किलो चंदन का तेल मिला था। बता दें कि मार्च में डीजीजीआई ने 334 पन्नों की चार्जशीट कोर्ट में दाखिल की थी, जिसके मुताबिक, पीयूष जैन का घर किसी भूल-भुलैय्या से कम नहीं था। छापेमारी के दौरान डीजीजीआई और इनकम टैक्स विभाग की टीम को पीयूष के घर में कई रहस्यमस कमरे, बेसमेंट और अलमारियों के पीछे छोटे-छोटे गुप्त दरवाजे मिले थे।

जानें कौन हैं पीयूष जैन

जानें कौन हैं पीयूष जैन

पीयूष जैन मूलरूप से कन्नौज के छिपत्ती के रहने वाले हैं और वर्तमान में कानपुर जिले के जूही थानाक्षेत्र के आनंदपुरी में रहते हैं। पीयूष इत्र कारोबारी है और इनकी फैक्ट्री कन्नौज की इत्र वाली गली में स्थिति हैं। वहीं से पीयूष जैन अपना कारोबार चलाते थे। इनके कन्नौज, कानपुर के साथ मुंबई में भी ऑफिस हैं। कन्नौज स्थित फैक्ट्री से इत्र मुंबई जाता था। यहां से इत्र पूरे देश और विदेश में बेचा जाता है। इनकम टैक्स विभाग को पीयूष जैन की करीब 40 कंपनियां की जानकारी मिली है, जिनके माध्यम से पीयूष अपना इत्र कारोबार चला रहे थे। आज भी कानपुर की ज्यादातर पान मसाला यूनिट, पान मसाला कम्पाउंड पीयूष जैन से ही खरीदता था।

ये भी पढ़ें:-Devendra Singh Chauhan बने यूपी के नए कार्यवाहक डीजीपी, जानिए उनके बारे मेंये भी पढ़ें:-Devendra Singh Chauhan बने यूपी के नए कार्यवाहक डीजीपी, जानिए उनके बारे में

Comments
English summary
Piyush Jain business piyush jain latest news piyush jain kanpur gold
देश-दुनिया की ताज़ा ख़बरों से अपडेट रहने के लिए Oneindia Hindi के फेसबुक पेज को लाइक करें
For Daily Alerts
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X