जोधपुर न्यूज़ के लिए
नोटिफिकेशन ऑन करें  
Oneindia App Download

जमीन से निकला खजाना, लोगों में मची चांदी के सिक्के लूटने की होड़

By जितेन्द्र डूडी
Google Oneindia News

Jodhpur News in Hindi, जोधपुर। राजस्थान के जोधपुर जिले के गांव सालावा कलां में खुदाई के दौरान खजाना मिलने का मामला सामने आया है। जब गांव के लोगों को खजाना मिलने की बात पता चली ​तो बड़ी संख्या में मौके पर आ गए और उनमें चांदी के सिक्के लूट ले जाने की होड़ मच गई।

<strong>VIDEO : जमीन में गड़ा सोना निकालने के लिए पुलिस-तहसीलदार ने JCB से खुदवाया खेत, जानिए निकला क्या फिर?</strong>VIDEO : जमीन में गड़ा सोना निकालने के लिए पुलिस-तहसीलदार ने JCB से खुदवाया खेत, जानिए निकला क्या फिर?

जमीन से निकला खजाना, ग्रामीण लूट ले गए चांदी के सिक्के

जोधपुर ​जिले के सालावा कलां गांव में घेवरपूरी महाराज का मठ है, जहां वो साधना करते थे। यहां पर भगवान शिव का एक मंदिर भी है। सोमवार दोपहर को मठ की दीवार का कार्य चल रहा था। इसी दौरान खुदाई की गई तो चांदी के सिक्के निकले। ग्रामीणों का यह भी दावा है कि चांदी के सिक्के से भरा एक घड़ा मिला था, जो एक व्यक्ति लेकर चला गया।

<strong>7 फेरों से पहले अचानक खुली दूल्हों की पोल, दुल्हन बहनें बोलीं-'वापस ले जाओ बारात, नहीं करनी शादी' </strong>7 फेरों से पहले अचानक खुली दूल्हों की पोल, दुल्हन बहनें बोलीं-'वापस ले जाओ बारात, नहीं करनी शादी'

जमीन से निकला खजाना, ग्रामीण लूट ले गए चांदी के सिक्के

घेवरपूरी महाराज का मठ के खुदाई के दौरान सिक्के के मिलने की बात पूरे गांव में आग की तरह फैल गई। बड़ी संख्या में महिला, बच्चे व बुजुर्ग मौके पर पहुंच गए और वहां सिक्के खोजने में जुट गए। कइयों को सिक्के मिले।

इधर, गांव में खुदाई के दौरान चांदी के सिक्के मिलने की भनक पुलिस को भी लग गई। एसएचओ हरिशचंद्र सोलंकी मय जाप्ता मौके पर पहुंचे, मगर ग्रामीणों की मानें तो पुलिस के पहुंचने से पहले ही लोग चांदी के हजारों सिक्के वहां से निकाल ले गए। ग्रामीणों का दावा है कि मठ में खुदाई होने पर खजाना निकल सकता है। यहां निकले सिक्के आकार में छोटे हैं, मगन इन पर क्या लिखा हुआ है। यह स्पष्ट दिखाई नहीं दे रहा।

Comments
English summary
Silver Coins found in salawa kalan Village of Jodhpur
देश-दुनिया की ताज़ा ख़बरों से अपडेट रहने के लिए Oneindia Hindi के फेसबुक पेज को लाइक करें
For Daily Alerts
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X