जोधपुर न्यूज़ के लिए
नोटिफिकेशन ऑन करें  
Oneindia App Download

राजस्थान में खाप पंचायत ने जबरन करवाया तलाक, पति ने की लव मैरिज

Google Oneindia News

Jodhpur News, जोधपुर। हर किसी को झकझोर देने और अजीब तरह के फैसलों के लिए बदनाम हरियाणा की खाप पंचायातों जैसा मामला राजस्थान में भी सामने आया है। राजस्थान में जयपुर के बाद दूसरे सबसे बड़े शहर जोधपुर की एक विवाहिता का आरोप है कि खाप पंचायत के फैसले ने उसकी जिंदगी नर्क बना दी। उसका न केवल जबरन तलाक करवाया दिया बल्कि उसके प​रिवार पर लाखों रुपए का जुर्माना भी ठोक दिया।

Rajasthan Khap Panchayat Forced For Divorce In Jodhpur

पीड़िता राजश्री प्रजापत के अनुसार वर्ष 2003 में उसकी शादी जोधपुर के गांव खारिया निवासी नितेश के साथ हुई थी। दो बच्चे पैदा होने के बाद वर्ष 2009 में उसे ससुराल वालों ने घर से निकाल दिया। तब राजश्री अपने पीहर में पिता के पास रहने लगी। तीन साल पहले पिता ने भी राजश्री व उसके बच्चों का पेट भरने से हाथ खड़े कर दिए तो वह जोधपुर में किराए का मकान लेकर रहने लगी।

प्रसव के दौरान नर्स ने इतनी जोर से खींचे बच्चे के पैर, सिर्फ धड़ ही आया बाहर, पेट में छूटा सिरप्रसव के दौरान नर्स ने इतनी जोर से खींचे बच्चे के पैर, सिर्फ धड़ ही आया बाहर, पेट में छूटा सिर

राजश्री के आरोप हैं कि वह ससुराल वालों के व्यवहार और खाप पंचायत के फैसले के कारण परेशान हो रही है। जनवरी 2018 में खाप पंचायत साथिन गांव के श्री यादे मंदिर में हुई थी, जिसमें उसके ससुर ने तलाक के लिए दबाव डाला। राजश्री को प्रतिमाह 11 हजार रुपए गुजारा भत्ता दिया जाना तय हुआ था। वो रुपए भी अभी तक नहीं दिए गए।

Rajasthan Khap Panchayat Forced For Divorce In Jodhpur

इसके बाद 17 दिसम्बर 2018 को फिर Khap Panchayat करवाई गई। इसमें खाप पंचायत के पंचों ने नितेश के परिवार वालों से मिलीभगत करके राजश्री के पिता से जबरन स्टाम्प पेपर पर तलाक के लिए हस्ताक्षर करवा लिए। साढ़े बारह लाख रुपए का जुर्माना लगाने के साथ ही खाप पंचायत ने उसे समाज से बहिष्कृत कर भी दिया।

दूसरी शादी से पति के हुए बच्चे

पीड़िता राजश्री का कहना है कि उसके पति ने उसे छोड़कर दूसरी लड़की से प्रेम विवाह कर लिया। उससे उसके बच्चे भी हैं। पीड़िता का आरोप है कि वह प्रतापपुर, ​पीपाड़ पुलिस के पास जाकर गुहार लगाई थी, मगर किसी ने उसे न्याय नहीं दिलवाया। अब वह अपनी पीड़ा लेकर आईजी के पास पहुंची है।

Comments
English summary
Rajasthan Khap Panchayat Forced For Divorce In Jodhpur
देश-दुनिया की ताज़ा ख़बरों से अपडेट रहने के लिए Oneindia Hindi के फेसबुक पेज को लाइक करें
For Daily Alerts
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X