जोधपुर न्यूज़ के लिए
नोटिफिकेशन ऑन करें  
Oneindia App Download

राजस्थान हाईकोर्ट के नए भवन में शुरू होगा ई-कोर्ट, फरवरी तक पेपरलेस हो जाएगा हाईकोर्ट

Google Oneindia News

जोधपुर। राजस्थान हाईकोर्ट के नए भवन में सोमवार से सुनवाई शुरू प्रक्रिया हुई। इस मौके पर राजस्थान हाई कोर्ट के मुख्य न्यायाधीश इंद्रजीत महांति ने पत्रकारों से बात करते हुए कहा कि राजस्थान हाईकोर्ट का नया भवन फरवरी 2020 तक पेपरलेस हो जाएगा। इसके साथ ही जनवरी 2020 तक ई-कोर्ट शुरू कर दिए जाएंगे। जिसमें लिटिगेंट्स को फैसलों की सत्यापित कॉपी हिंदी भाषा में उपलब्ध होगी।

Rajasthan high court will paperless from february 2020

सीजे ने कहा कि राष्ट्रपति महोदय ने हाईकोर्ट के उद्घाटन के दौरान सुझाव दिया था कि सुप्रीम कोर्ट की तर्ज पर राजस्थान हाईकोर्ट को भी ई-कोर्ट बनाया जाए और पेपरलेस काम की ओर कदम बढ़ाया जाए। जिस पर हाईकोर्ट प्रशासन ने काम शुरू कर दिया है। वर्ष 2020 के जनवरी माह तक ई-कोर्ट शुरू कर दिए जाएंगे। साथ ही फरवरी तक पेपरलेस कार्य शुरू कर दिया जाएगा। सीजे ने कहा कि इससे समय और धन की बचत होगी। वहींं, पेपरलेस होने से प्रकृति संरक्षण में भी योगदान दे पाएंगे।

Rajasthan high court will paperless from february 2020

बता दें कि राजस्थान की न्यायिक राजधानी जोधपुर में झालामंड पाली बाईपास पर बने नवनिर्मित राजस्थान हाईकोर्ट भवन का शनिवार को राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद ने उद्घाटन किया। जोधपुर स्थित राजस्थान हाईकोर्ट का नया भवन देश के सबसे आधुनिकतम और भव्य न्याय का मंदिर है। राजस्थान हाईकोर्ट के नए भवन में जोधपुर का छितर का पत्थर काम में लिया गया है। जोधपुर हाईकोर्ट की यह नई इमारत बेहतरीन कारीगरी का नमूना है।

राजस्थान हाईकोर्ट भवन 167 बीघा में 330 करोड़ से बना, 1659 पिलरों पर खड़े न्याय के इस मंदिर में लगी हैं 14 लिफ्टराजस्थान हाईकोर्ट भवन 167 बीघा में 330 करोड़ से बना, 1659 पिलरों पर खड़े न्याय के इस मंदिर में लगी हैं 14 लिफ्ट

राजस्थान हाईकोर्ट भवन 167 बीघा जमीन पर 330 करोड़ रुपए की लागत से बना है। इस इमारत में 14 लिफ्ट लगाई हैं। इसमें 1659 पिलर हैं। इमारत के मध्य भाग में एक डोम (गुम्बंद) बना है। इसका एरिया वृत्ताकार है। इसे 36 मीटर क्षेत्र में बनाया गया है। भवन में 24 जजों के बैठने के लिए अलग-अलग कोर्ट बनाए गए हैं। यहां 21 नार्मल कोर्ट बनाए गए हैं। 1 सीजीए कोर्ट है। वहीं 2 लोक अदालतें इसमें शामिल हैं। इमारत में भव्य लाइब्रेरी बनाई गई है।

Comments
English summary
Rajasthan high court will paperless from february 2020
देश-दुनिया की ताज़ा ख़बरों से अपडेट रहने के लिए Oneindia Hindi के फेसबुक पेज को लाइक करें
For Daily Alerts
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X