जोधपुर के लवली कंडारा एनकाउंटर से जुड़ा एक और वीडियो वायरल, जानिए इसमें क्या है?
जोधपुर, 22 अक्टूबर। राजस्थान में लवली कंडारा एनकाउंटर जोधपुर मामले से जुड़ा एक और वीडियो सामने आया है। वीडियो में लवली अपनी गाड़ी में पड़ा तड़पता दिखाई दे रहा है और उसके पास पिस्टल पड़ी है। पुलिस अधिकारियों का दावा है कि इस वीडियो से यह साबित होता है कि पहले लवली ने पुलिस पर गोलियां चलाई और जवाबी फायरिंग में लवली घायल हो गया था और अस्पताल ले जाते वक्त उसने दम तोड़ दिया।

कैसे हुआ लवली कंडारा का एनकाउंटर?
पुलिस के अनुसार जोधपुर में लवली कंडारा का एनकाउंटर डीगाड़ी रोड पर हुआ था। लवली और पुलिस के बीच जेडीए सर्किल के पास दाना पानी रेस्टोरेंट के बाहर झड़प हुई थी। लवली को पुलिस ने रोकने का प्रयास किया और उसके बाद शुरू हुआ पीछा लवली कंडारा शहरभर में अपनी तेज गाड़ी भगाते हुए बनाड़ रोड पर जाने लगा।
लवली कंडारा एनकाउंटर : कौन हैं SHO लीलाराम बामनिया जो निलबंन के बाद Twitter पर करने लगे ट्रेंड?
इसी दौरान डिगाडी के पास लवली कंडारा की गाड़ी के आगे एक बाइक आ जाती है और उसके लवली कंडारा की गाड़ी रुक जाती है। वीडियो के आधार पर जोधपुर पुलिस का यह भी दावा है कि वीडियो में लवली कंडारा के पास पिस्टल दिखाई दे रही है। इससे स्पष्ट होता है कि एनकाउंटर के वक्त लवली के पास पिस्टल थी और वह गोलियां बरसा रहा था।
वाल्मीकि समाज ने पांच दिन नहीं उठाया था लवली का शव
आपको बताते चलें कि जोधपुर में लवली एनकाउंटर मामले के बाद वाल्मीकि समाज ने बड़ा आंदोलन किया और लगभग 5 दिन शव को नहीं उठाया। रातानाडा एसएचओ लीलाराम और तीन अन्य पुलिस कांस्टेबलों को निलंबित किए जाने के बाद वाल्मीकि समाज में अपना आंदोलन समाप्त किया और एमडीएम की मोर्चरी से शव को उठाया।