जयपुर न्यूज़ के लिए
नोटिफिकेशन ऑन करें  
Oneindia App Download

Heavy rain in Rajasthan : 30 सैकंड में पानी में डूबे 1700 करोड़, सीकर-झुंझुनूं में बरपा कहर, 5 की मौत

Google Oneindia News

जयपुर। इन दिनों सावन के बदरा राजस्थान पर मेहरबान हैं। पूरे सूबे में जबरदस्त बारिश का दौर जारी है। भारी बारिश से नुकसान भी काफी हुआ है। पांच लोगों की जान चली गई है। कई गांव-ढाणियों की राह पानी ने रोक रखी है। शेखावाटी के सीकर, चूरू और झुंझुनूं में कई जगहों पर बाढ़ जैसे हालात हैं। वन इंडिया की खास रिपोर्ट में जानिए राजस्थान की बारिश का रिपोर्ट कार्ड।

झुंझुनूं में 102 फीसदी बारिश

राजस्थान के सभी 33 जिलों में जमकर बारिश हो रही है। इस मामले में शेखावाटी ने बाजी मारी है। बारिश के मामले में यहां के झुंझुनूं और सीकर जिले टॉपर हैं। झुंझुनूं में 102, सीकर में 100 और चूरू में 35 फीसदी बारिश अधिक है। मतलब कि झुंझुनूं में 27 जुलाई तक 189 एममए, सीकर में 195 एमएम और चूरू में 155 एमएम बारिश होने का अनुमान रहता है जबकि अब तक झुंझुनूं में 382 एममए, सीकर में 392 एमएम और चूरू में 209 एमएम बारिश हो चुकी है।

राजस्थान बारिश अपडेट : कई जिलों में भारी बारिश, सीकर में बाढ़ जैसे हालात, इन चार जगहों पर अलर्टराजस्थान बारिश अपडेट : कई जिलों में भारी बारिश, सीकर में बाढ़ जैसे हालात, इन चार जगहों पर अलर्ट

...तो इसलिए हो रही राजस्थान में जबरदस्त बारिश

...तो इसलिए हो रही राजस्थान में जबरदस्त बारिश

चूरू के मौसम ​विज्ञानी जिलेसिंह राव के अनुसार इस समय राजस्थान को बंगाल की खाड़ी से उठा मानसून भीगो रहा है। अमूमन राजस्थान में मानसून का दूसरा दौर कमजोर रहता है, मगर वर्ष 2019 में दूसरा चरण पहले चरण की तुलना में अधिक सक्रिय रहा है। इसकी वजह से पूरे राजस्थान में सावन के बदरा झूमकर बरसे हैं। हवाओं की दिशा अनुकूल होने का भी फायदा मिला है।

SIKAR Rain : भारी बारिश से सीकर रेलवे स्टेशन भी डूबा, एनीकट टूटने से बच्चे की मौत, देखें VIDEOSIKAR Rain : भारी बारिश से सीकर रेलवे स्टेशन भी डूबा, एनीकट टूटने से बच्चे की मौत, देखें VIDEO

अभी भी 8 एमएम बारिश कम

अभी भी 8 एमएम बारिश कम

वर्ष 2019 को मानसून दूसरे दौर में राजस्थान में एक बार फिर सक्रिय हुआ है और जमकर बरसा है, मगर अभी भी पूरे राजस्थान में अब तक की औसत बारिश से 7 एमएम बारिश कम है। जयपुर मौसम विभाग के अनुसार राजस्थान में 27 जुलाई तक 184 एमएम बारिश का अनुमान रहता है। इस बार अभी तक 172 एमएम बारिश दर्ज हुई है। ऐसे में 8 एममए बारिश कम है।

<strong>आंगन में सोते हुए व्यक्ति को पैंथर 100 गज घसीटकर ले गया और पैर काटकर खा गया, पूरा गांव दहशत में </strong>आंगन में सोते हुए व्यक्ति को पैंथर 100 गज घसीटकर ले गया और पैर काटकर खा गया, पूरा गांव दहशत में

शेखावाटी की लाइफ लाइन काटली नदी बही

शेखावाटी की लाइफ लाइन काटली नदी बही

मानसून सबसे अधिक शेखावाटी में सक्रिय है और पहाड़ी इलाके उदयपुरवाटी, नीमकाथाना, शाकम्भरी आदि में जमकर बरस रहा है। यही वजह है कि शेखावाटी के अधिकांश नदी नाले उफान पर हैं। शेखावाटी की लाइफ लाइन कही जाने वाली काटली नदी में भी कई दशक बाद पानी आया है। कोट बांध में चादर चली है और परसरामपुरा नदी भी बह निकली है। वर्षों बाद लोगों को पानी के ये नजारे देखने को मिले हैं।

PM मोदी के नाम सऊदी अरब से आया यह VIDEO, युवक की गुहार- 'प्लीज मुझे बचा लो, यहां से निकालो'PM मोदी के नाम सऊदी अरब से आया यह VIDEO, युवक की गुहार- 'प्लीज मुझे बचा लो, यहां से निकालो'

तेज बारिश में बह गया ड्रीम प्रोजेक्ट

तेज बारिश में बह गया ड्रीम प्रोजेक्ट

राजधानी जयपुर में भी जबरदस्त बारिश हो रही है। शुक्रवार को बारिश के चलते प्रताप नगर में दहलावास के समीप द्रव्यती नदी के खूसर में पानी के बहाव के साथ कटाव आ गया। इससे नदी किनारे लगी दीवार भरभराकर ढह गई। इससे दीवार पर लगी रेलिंग, सड़क और इस पर लगे बिजली के पोल भी टूटकर नदी में गिर गए और तेज बहाव में बह गए। शहर का ड्रिम प्रोजेक्ट 1700 करोड़ रुपए का है, जिसे पानी में बहने में 30 सैंकड भी नहीं लगे।

अविवाहित बेटी बनी मां तो परिवार ने दोनों को अपनाने से किया इनकार, फिर हुआ यह हाल

सीकर में पांच लोगों की मौत

सीकर में पांच लोगों की मौत

भारी बारिश के कारण सीकर जिले में बाढ़ जैसे हालात हैं। राज्य आपदा राहत प्रबंधन टीम को जयपुर से सीकर भेजना पड़ा है। पूरे जिले में बारिश के कारण 5 लोगों की मौत के समाचार हैं। इनमें से 4 की डूबने से जबकि एक अन्य की दीवार गिरने से मौत हुई। इसके अलावा नाले में बहे एक युवक का अभी तक पता नहीं चला है। इधर, जयपुर के जेडीए कच्ची बस्ती व विद्याधर नगर में एक मकान गिर गया। सिविल डिफेंस की टीम ने राहत कार्य चलाकर दो महिलाओं को बाहर निकाला।

Heavy Rain In Rajasthan : सीकर में JCB डूबी तो झुंझुनूं कार समा गई पानी में, दो लोगों की मौतHeavy Rain In Rajasthan : सीकर में JCB डूबी तो झुंझुनूं कार समा गई पानी में, दो लोगों की मौत

इन 28 जिलों में भारी बारिश की चेतावनी

इन 28 जिलों में भारी बारिश की चेतावनी

मौसम विभाग जयपुर के अनुसार राजस्थान में 30 जुलाई तक मानसून सक्रिय रह सकता है। इस दौरान प्रदेश के 28 जिलों में भारी बारिश हो सकती है। जिन जिलों के लिए बारिश की चेतावनी जारी की गई है उनमें उदयपुर, सिरोही, सवाईमाधोपुर और सीकर में भारी बारिश, पश्चिमी राजस्थान के चूरू, अजमेर, अलवर, बारां बांसवाड़ा, भरतपुर, भीलवाड़ा, बूंदी, चित्तौडग़ढ़, दौसा, धौलपुर, डूंगरपुर, जयपुर, झुंझुनूं, झालावाड़, करौली, कोटा, प्रतापगढ़, राजसमंद, टोंक, श्रीगंगानगर, हनुमानगढ़, नागौर और बीकानेर शामिल है।

सीकर-झुंझुनूं में अत्यधिक बारिश का अलर्ट

सीकर-झुंझुनूं में अत्यधिक बारिश का अलर्ट

- मौसम विभाग जयपुर ने प्रदेश के 28 जिलों में भारी बारिश के अनुमान के साथ-साथ बारां, झुंझुनूं और सीकर में अत्यधिक भारी बारिश होने के संकेत दिए है।
- बारां के शाहबाद में सुबह आठ बजे तक 580 मिमी, भंवरगढ़ में 315 मिमी, किशनगंज में 314 तथा अटरू में 335 मिमी बरसात रिकॉर्ड की गई। यहां कुनू, परवन, रेपी व सिरसा नदियों में पानी की अच्छी आवक हो रही है।

- बारां के शाहबाद में शुक्रवार सुबह आठ बजे तक 580 मिमी, भंवरगढ़ में 315, किशनगंज में 314, अटरू में 335 तथा उम्मेदसागर में 286 मिमी बारिश हुई है।
-बारां में नदी-नाले उफान पर हैं। अच्छी बारिश से नेशनल हाईवे 27 पर शाहाबाद घाटी के पास पहाड़ से मलबा गिर गया। इसके चलते कुछ दूरी तक हाईवे को वनवे कर दिया गया।
- झुंझुनूं जिले में मलसीसर, शीतसर, गोखरी गांव में पानी भर गया जहां सिविल डिफेंस व एसडीआरएफ की टीमों द्वारा प्रभावित क्षेत्रों में राहत व बचाव कार्य चलाया। वहां किसी भी तरह की जनहानि की सूचना नहीं है।
-टोंक के निवाई इलाके में तेज बारिश हुई। बरसात से दतवास कस्बा टापू बन गया। गांव में हर तरफ पानी भर गया।

12 ट्रेन रद्द, हजारों यात्री परेशान

12 ट्रेन रद्द, हजारों यात्री परेशान

पटरियों पर पानी भरने के कारण सीकर रेलवे स्टेशन तक आने वाली 12 ट्रेन पिछले दो दिन में रद्द करनी पड़ी। जिससे हजारो यात्रियों की आवाजाही प्रभावित हो गई है। रेलवे स्टेशन लबालब होने के कारण टे्रन को आउटर सिग्नल पर रोकनी पड़ रही है। दिल्ली से रींगस के बीच चलने वाली सैनिक एक्सप्रेस को ठीकरिया से पहले ही रोका गया। ट्रेन को वापस पलसाना स्टेशन लाया गया। खाटूश्यामजी में भी दूसरे दिन बरसात का दौर जारी रहा। बाबा श्याम के दर्शन करने आए भक्तों को काफी परेशानी हुई।

Comments
English summary
heavy in Sikar Jhunjhunu Churu of rajasthan, 12 trains canceled in Sikar
देश-दुनिया की ताज़ा ख़बरों से अपडेट रहने के लिए Oneindia Hindi के फेसबुक पेज को लाइक करें
For Daily Alerts
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X