जयपुर न्यूज़ के लिए
नोटिफिकेशन ऑन करें  
Oneindia App Download

PAK की तरफ से विमान राजस्थान में घुसते ही IAF ने पीछे लगा दिए दो सुखोई-30, जयपुर में आपात लैडिंग

Google Oneindia News

Jaipur News in Hindi, जयपुर। वायुसेना ने पाकिस्तान की सीमा से भारत में आए एक बड़े कार्गो प्लेन की जयपुर एयरपोर्ट पर फोर्स और आपात लैंडिंग कराई। यह विमान जॉर्जिया का एंटोनोव एएन-12 हैवी कार्गो प्लेन था। इसे कराची से दिल्ली की तरफ जाना था, लेकिन रास्ता भटककर इसने अचानक अपना रूट बदला। गुजरात की तरफ से पाकिस्तान के वायुक्षेत्र से भारत में घुसा और राजस्थान की तरफ बढ़ा।

georgian Cargo plane emergency landing in jaipur airport

शुक्रवार शाम करीब पांच बजे जैसे ही जॉर्जिया का विमान भारतीय वायुक्षेत्र में प्रवेश किया तो राजस्थान में तैनात भारतीय वायुसेना के रडार पर आ गया और वायुसेना के सुखोई-30 विमानों ने इसे घेर लिया। इसके बाद जयपुर के सांगानेर एयरपोर्ट पर इसकी फोर्स लैंडिंग करवाई। दोनों पायलटों से करीब छह घंटे तक पूछताछ की गई। फिर प्लेन को रवाना कर दिया गया।

<strong>आर्मी में मेजर है यह राजपूत बहू, दादा-नाना को वर्दी में देख बन गई उनसे भी बड़ी अफसर, प्रेरणादायक है इनकी स्टोरी </strong>आर्मी में मेजर है यह राजपूत बहू, दादा-नाना को वर्दी में देख बन गई उनसे भी बड़ी अफसर, प्रेरणादायक है इनकी स्टोरी

एडिशनल कमिश्नर ऑफ पुलिस अजयपाल लाम्बा ने बताया कि यह रूट के उल्लंघन का मामला था। सुरक्षा कारणों से इस प्लेन को जयपुर में लैंड करवाया गया। यह कोई गंभीर उल्लंघन नहीं था। प्लेन को रवाना कर दिया गया है। इस कार्गो प्लेन एएन-12 ने कच्छ के रण में वायुसेना के महत्वपूर्ण एयरबेस से उत्तर में करीब 70 किमी दूर भारतीय एयरस्पेस में प्रवेश किया। यह प्लेन जिस एयर स्पेस से घुसा, वह सिविलियन एयर ट्रैफिक के लिए बंद है।

<strong>अलवर कांड : पाउडर से भरे ट्रक में यह काम करता मिला मुख्य आरोपी, गुजरात भागने की फिराक में था </strong>अलवर कांड : पाउडर से भरे ट्रक में यह काम करता मिला मुख्य आरोपी, गुजरात भागने की फिराक में था

जैसे ही रडार सिस्टम ने इस एयरक्राफ्ट को डिटेक्ट किया। वैसे ही भारतीय वायुसेना ने दो सुखोई-30 भेज दिए। एयरफोर्स के सूत्रों ने बताया कि यह विमान एटीसी द्वारा बताए गए रास्ते को छोड़कर ऐसे रूट पर आगे बढ़ रहा था, जो विशेष रूप से वायुसेना के लिए तय है। इस पर एटीसी ने कार्गो पायलट को चेतावनी दी, जिसे उसने नहीं माना। करीब चार बजे दो सुखोई विमानों ने जोधपुर एयरबेस से उड़ान भरी और कार्गो विमान को घेरकर जयपुर एयरपोर्ट पर लैंडिंग के लिए उसे मजबूर किया।

Comments
English summary
georgian Cargo plane emergency landing in jaipur airport
देश-दुनिया की ताज़ा ख़बरों से अपडेट रहने के लिए Oneindia Hindi के फेसबुक पेज को लाइक करें
For Daily Alerts
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X