जयपुर न्यूज़ के लिए
नोटिफिकेशन ऑन करें  
Oneindia App Download

Rajasthan VIDEO: कांग्रेस MLA इस्‍तीफा केस में विशेषाधिकार हनन का प्रस्‍ताव, स्‍पीकर व राठौड़ के बीच बहस

राजस्‍थान कांग्रेस विधायकों के इस्‍तीफे का मामला हाई कोर्ट ले जाने पर विधानसभा में उपनेता प्रतिपक्ष राजेंद्र राठौड़ के खिलाफ निर्दलीय विधायक संयम लोढ़ा ने विशेषाधिकार हनन प्रस्‍ताव पेश किया

Google Oneindia News
Dr. CP Joshi Rajendra Rathore Viral VIDEO

राजस्‍थान कांग्रेस विधायकों के इस्‍तीफे का मामला हाई कोर्ट ले जाने पर विधानसभा में उपनेता प्रतिपक्ष राजेंद्र राठौड़ के खिलाफ निर्दलीय विधायक संयम लोढ़ा ने विशेषाधिकार हनन प्रस्‍ताव पेश किया, जिस पर स्‍पीकर डॉ. सीपी जोशी व राजेंद्र राठौड़ के बीच भी जमकर बहस हुई। (वीडियो नीचे)

कांग्रेस के 81 विधायकों के इस्‍तीफे दिए जाने का मामला

कांग्रेस के 81 विधायकों के इस्‍तीफे दिए जाने का मामला

राजस्‍थान कांग्रेस के 81 विधायकों के इस्‍तीफे दिए जाने का मामला विधानसभा में उपनेता प्रतिपक्ष राजेंद्र राठौड़ द्वारा राजस्‍थान हाईकोर्ट में ले जाने पर प्रदेश की सबसे बड़ी पंचायत में खूब बहस हुई। राजस्‍थान मुख्‍यमंत्री अशोक गहलोत के सलाहकार व निर्दलीय विधायक संयम लोढ़ा ने मंगलवार को राजेंद्र राठौड़ के खिलाफ विशेषाधिकार हनन का प्रस्‍ताव पेश किया। राजस्‍थान विधानसभा में शून्‍यकाल के दौरान दोपहर 12 बजकर 47 मिनट पर संयम लोढ़ा ने 81 विधायकों का इस्‍तीफा केस हाई कोर्ट में ले जाने पर प्रिविलेज मोशन पर बात की शुरू की तो राजेंद्र राठौड़ ने विरोध शुरू कर दिया।

 भाजपा विधायकों ने वेल में नारेबाजी शुरू कर दी

भाजपा विधायकों ने वेल में नारेबाजी शुरू कर दी

विशेषाधिकार हनन प्रस्‍ताव के विरोध में राजेंद्र राठौड़ ने कहा कि पहले हमें बोलने का मौका दिया जाए। इस पर राजस्‍थान विधानसभा अध्‍यक्ष डॉ. सीपी जोशी अपने आसन से खड़े हो गए। फिर जोशी व राठौड़ के बीच लंबी तकरार हुई। इसी दौरान भाजपा विधायकों ने वेल में नारेबाजी शुरू कर दी। स्‍पीकर ने यहां तक कह दिया कि सेमी लिटरेट होने से काम नहीं चलेगा। लिटरेट होना पड़ेगा। आप तो वकील हो। हाई कोर्ट जाइए और अंत में कहा कि आप सीनियर होने के नाते मुझे डिक्‍टेट नहीं कर सकते कि सदन कैसे चलेगा?

नेता प्रतिपक्ष गुलाब चंद कटारिया ने बीच बचाव किया

राजस्‍थन विधानसभा अध्‍यक्ष डॉ. सीपी जोशी व उपनेता प्रतिपक्ष राजेंद्र राठौड़ के बीच बहस के दौरान नेता प्रतिपक्ष गुलाब चंद कटारिया ने बीच बचाव किया। बीच का रास्‍ता निकालते हुए कहा कि विधायक संयम लोढ़ा भाषण नहीं देंगे। सिर्फ प्रिविलेज मोशन को जैसा लिखा हुआ वैसा पढ़ कर बैठ जाएंगे। उल्‍लेखनीय है कि 80 के दशक में भैरोंसिंह शेखावत सरकार के समय विशेषाधिकार हनन का प्रस्‍ताव लाया गया था।

मेरी इच्‍छा थी, इसलिए प्रिविलेज लाया हूं

मेरी इच्‍छा थी, इसलिए प्रिविलेज लाया हूं

दैनिक भास्‍कर की रिपोर्ट के अनुसार विधानसभा अध्‍यक्ष स्‍पीकर ने सदन में विशेषाधिकार हनन प्रस्‍ताव पढ़वाने का भी खुलासा किया। कहा-मेरी इच्‍छा थी, इसलिए प्रिविलेज लाया हूं। बहुत विधायकों को पता नहीं कि प्रिविलेज मोशन आता कैसे है? मिस्‍टर राठौड़ कहते हैं वैसे प्रिविलेज नहीं आती है। मैं सोच समझकर हाउस में प्रिविलेज लाया हूं। अभी तो प्रिविलेज पढ़वाया है। डिक्‍शन होगा, तब भाजपा को बोलने का मौका मिलेगा।

 सीनियर सदस्‍य के आचरण से व्‍यथित

सीनियर सदस्‍य के आचरण से व्‍यथित

इधर, विधायक संयम लोढ़ा ने कहा कि इस्‍तीफों को लेकर संसदीय नियम प्रिक्रिया के 190 (3) (ख) और विधानसभा नियम 173 (2) में उल्‍लेख है। इस्‍तीफे विधानसभा अध्‍यक्ष के पास विचाराधीन थे, लेकिन हमारे परिवार के एक सीनियर सदस्‍य के आचरण से व्‍यथित होकर विधानसभा में प्रिविलेज का प्रस्‍ताव रखने के लिए मजबूर हूं।

Jodhpur: दादा के मृत्युभोज में बिक गए थे मां के गहने, अब पिता की मौत पर बेटों ने दान किए 18 लाख रुपएJodhpur: दादा के मृत्युभोज में बिक गए थे मां के गहने, अब पिता की मौत पर बेटों ने दान किए 18 लाख रुपए

Comments
English summary
Dr. CP Joshi Rajendra Rathore Viral VIDEO on Proposal of breach of privilege
देश-दुनिया की ताज़ा ख़बरों से अपडेट रहने के लिए Oneindia Hindi के फेसबुक पेज को लाइक करें
For Daily Alerts
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X