जयपुर न्यूज़ के लिए
नोटिफिकेशन ऑन करें  
Oneindia App Download

राजस्थान मौसम : टोंक में चक्रवाती तूफान ने मचाई तबाही, दादी-पौते समेत चार की मौत

Google Oneindia News

टोंक। 4 मई 2020 की शाम को राजस्थान में मौसम ने कहर बरपाया। पूरा प्रदेश आंधी-तूफान की चपेट में रहा। अकेले टोंक जिले में दादी-पोते समेत चार लोगों की मौत हो गई है। राजस्थान की अशोक गहलोत सरकार ने मृतकों की परिजनों को चार-चार लाख रुपए की आर्थिक सहायता राशि प्रदान की घोषणा की है।

टोंक में यहां मची तबाही

टोंक में यहां मची तबाही

सोमवार शाम को आए तेज अंधड़ व तूफान की वजह से टोंक जिले के टोडारायसिंह, बनेठा, कीरो की ढाणी, सुरेली, ईसरदा बांध व इनके आस-पास के क्षेत्र में जमकर तबाही मची है। कीरो की झौपडिया गांव में दादी-पोते की जान चली गई। वहीं, टाटी थली गांव में एक युवक और देवली भांची गांव में महिला की मौत हुई है।

राजस्थान में कांग्रेस नेता की घर में घुसकर हत्या, बेटे ने जेल से आकर किया अंतिम संस्कारराजस्थान में कांग्रेस नेता की घर में घुसकर हत्या, बेटे ने जेल से आकर किया अंतिम संस्कार

 तूफान के बाद बिजली गुल

तूफान के बाद बिजली गुल

क्षेत्र में आंधी-तूफान के बाद बिजली गुल हो गई। सूचना पाकर एसडीएम प्रकाश चंद रैगर, तहसीलदार हनुमान मीना मौके पर पहुंचे और जनरेटर का इंतजाम करवाकर राहत कार्य शुरू करवाया। कीरो की ढाणी सहित अन्य इलाकों में दो दर्जन से ज्यादा घायल लोगों को अस्पताल पहुंचाया। लोगों ने बताया कि वर्षों बाद ऐसा भयंकर चक्रवाती तूफान देखा है।

 घायलों को पहुंचाया बनेठा पीएचसी

घायलों को पहुंचाया बनेठा पीएचसी

थाना प्रभारी हनुमान चौधरी ने बताया कि सोमवार शाम लगभग 6 बजे तेज अंधड के कारण मकान की दीवार गिरने से मथुरा देवी (55) पत्नि गोपी लाल कीर व पौते नरेश (7) पुत्र रामकिशन कीर की मौके पर ही मौत हो गई। गांव में दीवार ढहने से कई लोगों के घायल होने से चारों ओर हाहाकार मच गया। तूफान व बारिश रुकने के बाद सभी घायलों को ट्रैक्टर ट्रॉली में बैठाकर बनेठा पीएचसी में लाया गया।

 ये घायल टोंक रैफर

ये घायल टोंक रैफर

पीएचसी प्रभारी डा प्रलयकंर नारायण अग्रवाल ने बताया कि गंभीर रूप से घायल विनोद कुमार (18), फूल सिंह (51), बुद्धि प्रकाश (20) निवासी कीरो की झौपडिया व मौसमी (25) निवासी सुरेली, रामनिवास (50) पुत्र बंशी लाल प्रजापत निवासी सुरेली, सुमन (13) पुत्री जगदीश भील निवासी चूरिया, श्याम सुंदर पुत्र मेघराज प्रजापत निवासी सुरेली बसंती (40) निवासी सुरेली को प्राथमिक उपचार के पश्चात टोंक जिला अस्पताल के लिए रैफर कर दिया गया।

 टोंक में तूफान में घायल लोग

टोंक में तूफान में घायल लोग

टोंक में आए तूफान में भजन लाल (39) पुत्र मोहनलाल वर्मा निवासी यूपी हाल निवासी ईसरदा डेम, हरिराम (21) पुत्र लादू लाल माली निवासी मालियो की झौपडिया, लौंटता (25) पुत्री मीठा लाल, बहादुर सिंह (23) पुत्र मीठा लाल प्रजापत, परसादी (35), कमलेश (37) पुत्र बाबूलाल निवासी सुरेली, माना (28) पत्नि कजोड़ भील निवासी चूरिया, रामबाई भील (35), कांशीराम प्रजापत (24) निवासी चूरिया, रामदेव (28) पुत्र गंगाधर नायक निवासी बनेठा भी घायल हुए हैं।

Comments
English summary
Cyclone storm in Rajasthan, Four Died in Tonk many persons injured
देश-दुनिया की ताज़ा ख़बरों से अपडेट रहने के लिए Oneindia Hindi के फेसबुक पेज को लाइक करें
For Daily Alerts
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X