कांग्रेस ने ED को बनाया,BJP कर रही है दुरुपयोग,छत्तीसगढ़ में बोलीं सांसद रंजीत रंजन
छत्तीसगढ़ राज्यसभा सांसद और कांग्रेस नेत्री रंजीत रंजन छत्तीसगढ़ प्रवास पर हैं। उन्होंने शनिवार को जगदलपुर में झीरमघाटी समेत कई अन्य मुद्दों के हवाले केंद्र सरकार पर जमकर हमला बोला।
Ranjeet Ranjan on ED छत्तीसगढ़ राज्यसभा सांसद और कांग्रेस नेत्री रंजीत रंजन छत्तीसगढ़ प्रवास पर हैं। उन्होंने शनिवार को जगदलपुर में झीरमघाटी समेत कई अन्य मुद्दों के हवाले केंद्र सरकार पर जमकर हमला बोला। रंजीत रंजन ने कहा कि केंद्र सरकार 2013 में घटी झीरम घटना की जांच आज तक पूरी नही करा सकी है। 2022 चल रहा है,लेकिन इस घटना की सच्चाई सामने नही आई है। कांग्रेस सांसद ने कहा कि केंद्र सरकार जान बूझकर झीरम घाटी की सच्चाई सामने लाना नहीं चाहती है।

यह भी पढ़ें छत्तीसगढ़ में SC,ST और पिछड़ा वर्ग आरक्षण समाप्त, सरकार ने बताई मजबूरी
Comments
English summary
Congress created ED, BJP is misusing it, MP Ranjit Ranjan said in Chhattisgarh
देश-दुनिया की ताज़ा ख़बरों से अपडेट रहने के लिए Oneindia Hindi के फेसबुक पेज को लाइक करें