जबलपुर न्यूज़ के लिए
नोटिफिकेशन ऑन करें  
Oneindia App Download

Jabalpur News : फ्लाईओवर में 25 करोड़ के नॉइज़ बैरियर लगेंगे, तब चैन की नींद सो पाएगी जबलपुर की पब्लिक

Google Oneindia News

मप्र के सबसे लंबा फ्लाईओवर जबलपुर में बन रहा है। लगभग 65 फीसदी कार्य पूरा भी होने को है। लेकिन काम पूरा होने और इस इस पर फर्राटे भरती गाड़ियों की धमा-धम आवाज आसपास रहने वालो को खलल डालेगी। इससे निपटने के लिए नॉइज़ बैरियर लगाने की डिमांड की गई थी। जिसे केन्द्रीय भू-तल परिवहन मंत्री नितिन गडकरी ने मंजूरी दे दी है। हाईबीम लाइट के इफेक्ट से बचने क्रैश बैरियर भी लगेंगे।

jabalpur

संस्कारधानी जबलपुर का पहला और मप्र का सबसे लंबा फ्लाईओवर निर्माणाधीन है। कोरोनाकाल फिर कई फ्लाईओवर मार्ग में कई जगहों पर जमीन अधिग्रहण का पेंच फंसने से इसका काम अभी तक पूरा नहीं हुआ है। अभी भी लगभग 35 फीसदी कार्य होना बाकी है। इसी बीच देर से ही सही पर निर्माण कार्य के बीच कई तकनीकी पहुलुओं का ख्याल आया है। खासकर फ्लाईओवर शुरू होने के बाद उस पर गुजरने वाले वाहनों से शोर-शराबा होगा। साथ ही उस लगने वाली हाईबीम लाइट का असर आस-पास रहने वाले लोगों पर रात के वक्त पड़ेगा। इसके अभी से निदान के लिए सांसद राकेश सिंह से रहवासियों ने मुलाकात की। फ्लाईओवर से होने वाले नॉइज़ की कई तकनीकी वजह भी बताई गई।

Bhopal News: भोपाल के प्रभात चौराहे पर बनेगा फ्लाईओवर, लाखों लोगों को ट्रेफिक से मिलेगी निजातBhopal News: भोपाल के प्रभात चौराहे पर बनेगा फ्लाईओवर, लाखों लोगों को ट्रेफिक से मिलेगी निजात

स्मार्ट सिटी के रूप में विकसित हो रहे इस शहर में रहवासियों की परेशानियों का ख्याल रखते हुए लोगों इस डिमांड को केन्द्रीय मंत्री नितिन गडकरी के समक्ष रखा गया था। फ्लाईओवर से होने वाले नॉइज़ को कंट्रोल करने नॉइज़ बैरियर लगाने की डिमांड रखी गई थी। जिसमें लगभग 25 करोड़ रुपए का अतिरिक्त खर्च आएगा। इसके लिए गडकरी ने मंजूरी दे दी है। PWD का कहना है कि इसके लिए पहले सर्वे किया जाएगा कि फ्लाईओवर में कहां-कहाँ हाईराइज बिल्डिंग है। साथ ही इसके नजदीक वाले घर किन जगहों पर है। उस हिसाब से बैरियर लगाए जाएगे। सुरक्षा मापदंडों का ख्याल रखने का प्रयास भी किए जाएगा।

Comments
English summary
Jabalpur's new flyover Noise barrier set up approved Union Minister Nitin Gadkari
देश-दुनिया की ताज़ा ख़बरों से अपडेट रहने के लिए Oneindia Hindi के फेसबुक पेज को लाइक करें
For Daily Alerts
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X