जबलपुर न्यूज़ के लिए
नोटिफिकेशन ऑन करें  
Oneindia App Download

Jabalpur: कांग्रेस के नए मेयर और पार्टी के विधायकों में खटपट, भेदभाव के आरोप

Google Oneindia News

जबलपुर, 23 अगस्त: महापौर के चुनाव में कांग्रेस प्रत्याशी के जीत की खुशियां बांटे जाने का दौर जारी है। इसी बीच पार्टी के दो विधायकों ने महापौर जगत बहादुर सिंह अन्नू के प्रति नाराजगी जाहिर कर दी। इन विधायकों में मीडिया को दिए बयान में महापौर पर भेदभाव करने के आरोप लगा दिए। दूसरी तरफ महापौर का कहना है कि मैंने संतुलन बनाने का पूरा प्रयास किया। अगर किसी को नाराजगी है तो उसे पार्टी प्लेटफार्म पर अपनी बात रखना चाहिए।

क्या संजय को मनाने तैयार नहीं कांग्रेस?

क्या संजय को मनाने तैयार नहीं कांग्रेस?

कांग्रेस विधायक संजय यादव महापौर जगत बहादुर सिंह अन्नू से नगरीय चुनाव के पहले से ही नाराज रहे हैं। गाहे-ब-गाहे उनके बयान भी आते रहे। लेकिन इसे कांग्रेस-परिवार के भीतर का मामला मानते हुए इस मामले को बहुत तवज्जो नहीं दी गई। पिछले दिनों एमएलए संजय यादव ने मेयर के फैसलों के खिलाफ हमला बोला था। पार्टी फोरम में बात न सुने जाने पर वह संकेत दे चुके है कि वह स्वतंत्र कोई बड़ा निर्णय लेंगे।

अब MLA विनय सक्सेना ने खोला मोर्चा

अब MLA विनय सक्सेना ने खोला मोर्चा

अब उत्तर-मध्य क्षेत्र के विधायक विनय सक्सेना ने भी महापौर पर जुबानी हमला बोल दिया है। उन्होंने मीडिया को दिए बयान में कहा कि एमआईसी गठन के मामले में महापौर ने संतुलन का ख्याल नहीं रखा। उन्होंने संजय यादव का समर्थन करते हुए कहा कि वो 10 सदस्यों वाली एमआईसी में केवल एक सदस्य मांग रहे थे। इसी तरह से शेष तीन क्षेत्रों के कांग्रेसी विधायकों के बीच भी उन्हें संतुलन बनाना था। जिसका उन्होंने ख्याल नहीं रखा।

संजय यादव की लगातार हो रही उपेक्षा

संजय यादव की लगातार हो रही उपेक्षा

विनय ने यह भी कहा कि महापौर, विधायक संजय यादव की लगातार उपेक्षा कर रहे हैं, एक विधायक अगर दुखी है तो उनको उससे बात करना चाहिए। महापौर की जीत में सभी विधायकों का योगदान रहा है। विनय ने यह भी कहा है कि इस मामले को 25 अगस्त को होने वाली पीसीसी की बैठक में भी रखा जाएगा।

विधायकों ने ही भेजे PCC को नाम

विधायकों ने ही भेजे PCC को नाम

इस मामले में जब महापौर जगत बहादुर सिंह अन्नू से बात की गई तो उनका कहना रहा कि उन्होंने पूरी तरह से संतुलन बनाने का प्रयास किया। उनकी ओर से तीनों विधायकों के विधानसभा क्षेत्रों से तीन-तीन नाम पीसीसी को भेजे गए थे। लेकिन वहां से एक क्षेत्र का एक नाम कट गया और दूसरे क्षेत्र से एक नाम बढ़ा दिया गया। इसमें मेरा कोई दोष नहीं है। संजय यादव से मेरी बात हो चुकी है। इसके अलावा जिस किसी को भी अपनी बात रखनी है तो उसे पार्टी के प्लेटफार्म पर रखना चाहिए न कि सार्वजनिक रूप से। अन्नू ने यह भी कहा कि पार्टी को भविष्य में विधानसभा चुनाव लड़ना है और हमारे नेता एमआईसी के लिए लड़ रहे हैं।

ये भी पढ़े-Jabalpur: इस शो रूम के चोरों को पकड़वाया, तो आपको मिलेंगे लाखों रुपए..

Comments
English summary
jabalpur new mayor of Congress and the party's MLAs clashed, allegations of discrimination
देश-दुनिया की ताज़ा ख़बरों से अपडेट रहने के लिए Oneindia Hindi के फेसबुक पेज को लाइक करें
For Daily Alerts
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X